IIM कलकत्ता में ‘लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर डॉक्टर्स’ में डॉ दीपाली माथुर DHO -1 ने भाग लिया

ग्वालियर— जन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं परिणामोन्मुख बनाने के उद्देश्य से डॉ. दीपाली माथुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी – 1ने हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता में आयोजित “लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम फॉर डॉक्टर्स” में सहभागिता की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों में प्रभावी नेतृत्व, टीम प्रबंधन, रणनीतिक निर्णय क्षमता एवं नवाचारपूर्ण कार्यशैली का विकास करना था।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. दीपाली माथुर DHO-1 ने विभिन्न सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेकर बेहतर नेतृत्व कौशल, नीति क्रियान्वयन की नवीन विधियाँ, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को अधिक दक्षता से संचालित करने के उपाय सीखे।डॉ. दीपाली माथुर DHO-1 का कहना है कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव उन्हें शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों को अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुख ढंग से लागू करने में सहायता करेगा। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. दीपाली माथुर की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों में और अधिक सुधार होगा।

