1 दिसंबर से महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान
नई दिल्ली. 1 दिसंबर 2025 से देश की बडी टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के दाम बढाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कीमतों में 10 से 12 प्रतिशत तक की बढोतरी हो सकती है जिसके बाद रिचार्ज प्लांस महंगे होने वाले है।
199 वाला प्लान हो सकता है 299 रुपये का
दिसंबर से रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बदल सकती है। जानकारी के अनुसार 199 रुपये वाले बेसिक प्लान की कीमत लगभग 219 या 299 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं 899 रुपये वाला प्लान बढकर लगभग 999 रुपये का हो सकता है। हालांकि अभी तक इन कंपनियों ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन अगर रिपोर्ट्स सही निकलती है तो यह बढोतरी यूजर्स की जेब पर जरूर असर डाल सकती है।
2जीबी डेली डेटा प्लान भी महंगा होगा
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार 84 दिनों की वैलिडिटी वाले 2जीबी डेटा प्लान्स की कीमत भी बढ सकती है। अभी जो प्लान 949 रुपये में मिलता है वो 999 रुपये या उससे ज्यादा का हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां अपने डेटा पैक्स पर 10 प्रतिशत तक की दर बढाने का मन बना रही है।
अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
फिलहाल यह जानकारी टिप्स्टर्स और लीक रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है। न तो जियो और ना ही एयरटेल या वोडाफोन ने इस विषय पर कोई बयान दिया है। फिर भी यह खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और कई यूजर्स पहले से ही आने वाले बदलावों के लिए तैयार हो रहे है।

