Politics

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राहुल गांधी का एडिट वीडियो किया शेयर, एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग

गुना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी भाषण को एडिट कर प्रसिारित करनेके मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने गुना एसपी को लिखित शिकायत सौंपी है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार लोकसभा चुनाव में भाजपा का जनाधार खिसक रहा है। इसलिये वह अपनी आईटी सेल के माध्यम से इस तरह के झूठे प्रपंच गढ़ रही है।
आपको बता दें कि 10 मई को यूपी के कानपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। जिसमें भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि इस भाषण के वीडियो को भाजपा की आईटी सेल ने एआई टूल की मदद से एडिट किया और जिसके बाद उनके शब्दों को बदलते हुए राहुल द्वारा 4 जून के बाद नरेंन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। यह दिखाया जा रहा है।
इस मामले में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के साथ कांग्रेस ने एडिट वीडियो के साथ चिंदम जगन मोहन व मंगेश पवार नामक व्यक्तियों के सोशल मीडिया एकाउंट की तस्वीरें भी सौंपी हैं। कांग्रेस का दावा है कि इसी एकाउंट से राहुल का एडिट वीडियो शेयर किया गया, जो बाद में वायरल हो गया। कांग्रेस ने गुना पुलिस ने इस मामले में मुकद्दमा दर्ज करने और वीडियो एडिट करने वा प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, जिला संगठन मंत्री विश्वनाथ तिवारी, वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण भार्गव, रजनीश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ, जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी, पंकज कनेरिया दीपेश पाटनी, शिवप्रताप बना, पर्वत सिंह राणा, रतिराम धाकड़, मनीष रजक, प्रशांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक गर्म 43.7 डिग्री तापमान ग्वालियर रहा

ग्वालियर. आपको बता दें कि इस हफ्ते में दूसरी बार ग्वालियर सबसे गर्म रहा। तापमान 49.7 डिग्री सेल्सियस रहा है। अभी यहां तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। छतरपुर जिले के नौगांव में 43 डिग्री रहा। इसी प्रकार रतलाम, सतना, सीधी, शिवपुरी, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ, खंडवा और गुना में भी पारा 42 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया है।
गुरूवार को कुछ जिलों में ही मौसम बदल रहा है। बाकी में तेजी गर्मी रही है। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर सबसे अधिक गर्म रहा है और यहां तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया है।
कहीं तेज गर्मी, कहीं बदला रहा मौसम
इससे पहले, गुरुवार को कहीं तेज गर्मी रही तो कहीं मौसम बदला रहा। बैतूल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, नरसिंहपुर, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में बादल रहे। कुछ जगहों पर बौछारें भी गिरीं।

बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे गर्म रहा। भोपाल में 40.7 डिग्री, इंदौर में 39.8 डिग्री, जबलपुर में 39.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 41.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
17 मई: रायसेन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में हल्की बारिश और आंधी का मौसम रहेगा।
18 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में हीट वेव चल सकती है।
19 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में हीट वेव चलने का अलर्ट है।
एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा
मौसम विभाग के अनुसार- आज यानी 17 मई को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 2-3 दिन बाद यानी, 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के गांव से निकला सिंधिया राजघराना, 80 एकड़ में फेला जयविलास पैलेस

ग्वालियर. महाराजा जनकोजीराव सिंधिया का 1843 में निधन हो गया था तब उनकी पत्नी ताराबाई की उम्र महज 14 वर्ष की थी। देश पर अंग्रेजों का राज था। ईस्ट इंडिया कंपनी का तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड एलिनवरो ऐसे ही किसी मौके की तलाश में था कि सिंधिया राजघराने का कोई वारिस न रहें, ताकि वह रियासत को हड़प लें। उसकी इस मंशा पर सिंधिया परिवार के वफादार सरदार संभाजी राव आंग्रे ने पानी फेर दिया। सरदार आंग्रे ने जनकोजी राव के निधन की खबर फैलने से पहले सरदार हनुमंत राव के 8 वर्षीय बेटे भागीराथ को गोद लिया और वारिस घोषित कर दिया। इस बच्चे का नया नाम रखा गया जयाजीराव सिंधिया, जिन्होंने बाद में ग्वालियर का जयविलास पैलेस बनवाया।
सिंधिया राजपरिवार से जुड़े ऐसे ही ऐतिहासिक और दिलचस्प किस्से हैं। महाराष्ट्र के सतारा जिले के गांव से निकला सिंधिया राजपरिवार आज देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखता है। इस परिवार के राजनीति में आने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। पंडित जवाहर लाल नेहरू के कहने पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राजनीति में कदम रखा था।परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का 15 मई को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन के बाद एक बार फिर सिंधिया राजघराने की चर्चा है। आखिर एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सिंधिया परिवार की सियासत में एंट्री कैसे हुई, 1874 में बना जय विलास पैलेस कैसे पिछले 5 दशकों से देश की राजनीति का केंद्र बना है,

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

EOW ने EE करैया पर दर्ज की FIR, वर्ष 2006 से 2011 के बीच हुआ था 90 लाख का घोटाला

ग्वालियर. पीएचई के 18 करोड़ रूपये के घोटाले में आरोपी बने पीएचई (नगरनिगम) के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री आरएन करैया का एक और घोटाला सामने आया है। करैना के कार्यकाल में शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के लिये निकाली गयी टेण्डर में हेराफेरी कर लगभग 90 लाख रूपये का घोटाला किया गया है। ईओडब्ल्यू ने आरएन करैया समेत अन्य ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें सेल्स टैक्स की चोरी भी पकड़ी गयी है। इसकी शिकायत अशोक पाल ने की थी।
ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर घनश्यात भदौरिया ने बताया है कि यह घोटाला 2006 से 2011 के बीच हुआ है। आरोपी आरएन करैया ने कार्यपालन यंत्री रहते हुए जलप्रदाय व्यवस्था के लिये अलग-अलग टेण्डर स्वीकृत कराये और मनमाने ढंग से अपने चहेतों को 90 लाख रूपये का भुगतान करा दिया और ईओडब्ल्यू के पास 2011 में इसकी शिकायत आई थी, सवा 12 साल चली जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने धारा 467, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
अभी जेल में है करैया, फिर होगी पूछताछ
पीएचई के 18 करोड़ के घोटाले के आरोप में आरएन करैया अभी जेल में है। अब ‌~90 लाख के घोटाले में ईओडब्लयू करैया से पूछताछ करेगी। यह भी पता लगाएगी कि ~90 लाख किन ठेकेदारों के खाते में डाले गए। इसमें कितने विभागीय लोग शामिल रहे। ईओडब्लयू ने पूरी जानकारी विभाग से मांग ली है।
चार क्षेत्र के लिए निकाली थीं निविदाएं
जांच में सामने आया कि आरएन करैया ने निगम क्षेत्र के लश्कर-पश्चिम के लिए 45 लाख रुपए, ग्वालियर पूर्व के लिए 18 लाख, मुरार के लिए 15 लाख और ग्वालियर के लिए 12 लाख रुपए की निविदा निकाली थीं। करैया ने निविदा की शर्तों में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कूटरचना की। फर्जी प्रकरण तैयार कराकर भुगतान किया। निगम क्षेत्र में आने वाले नलकूपों से जलप्रदाय के लिए मोटर पंप और स्टार्टर मरम्मत कार्य में सेल्स टैक्स की चोरी सही पाई गई।पीएचई के 18 करोड़ के घोटाले के आरोप में आरएन करैया अभी जेल में है। अब ‌~90 लाख के घोटाले में ईओडब्लयू करैया से पूछताछ करेगी। यह भी पता लगाएगी कि ~90 लाख किन ठेकेदारों के खाते में डाले गए। इसमें कितने विभागीय लोग शामिल रहे। ईओडब्लयू ने पूरी जानकारी विभाग से मांग ली है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

विभवकुमार ने मुझे थप्पड़, लात घूसें मारे-स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें स्वाति ने कहा है कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा, मेरे पेट में मारा और इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व पीएम विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना) 506 (आपराधिक धमकी) 50़9 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, इशारे या कार्य करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचना) के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं स्वाति मालीवाल मेडीकल के बाद एम्स से देरा रात लौट आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि स्वाति करीब 11 बजे एम्स पहुंची थी और सुबह लगभग 3.15 बजे वहां से लौटी है। इस बीच स्वाति के साथ डीसीडब्ल्यू की मेम्बर वंदना भी दिखाई दी। सूत्रों के अनुसार देर रात पुलिस विभव कुमार के घर पहुंची थी। वह घर पर मौजूद नहीं थे। वहां उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
स्वाति मालीवाल ने इपनी लिखित शिकायत में विभव कुमार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस के अनुसार स्वाति ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी बॉडी पर कई बार वारकिया गया। स्वाति ने अपनी शिकायत में दावा किया गया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तो विभव ने साथ दुर्व्यवहार किया । उन पर बिना किसी उकसावे के हमला किया गया है।
स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर रहा है कि मेरे साथ जो हुआ। वह बहुत बुरा था और मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिये बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की। उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने Character Assassination  करने की कोशिश की और यह बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है। भगवान उन्हें भी खुश रखें। उन्होंने कहा है कि देश में अहम चुनाव दल रहा है। स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है। देश के मुद्दे जरूरी है। भाजपा वालों से खास गुजारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मतगणना में सहयोग के लिये 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त 

ग्वालियर -मतगणना कार्य में सहयोग के लिये जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 3 – 3 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इस आशय का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 4 जून को होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार तानसेन दिव्य दर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार मुरार मस्तराम गुर्जर व नायब तहसीलदार हस्तिनापुर विजय कुमार शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिये तहसीलदार मुरार दीपेश धाकड़, नायब तहसीलदार पुरानी छावनी राघवेन्द्र कुशवाह व अपर तहसीलदार बहोड़ापुर सतेन्द्र सिंह तोमर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिये तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, नायब तहसीलदार मेहरा महेन्द्र यादव व नायब तहसीलदार उटीला शिरोमन सिंह कुशवाह को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिये नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-1 शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-2 रमाशंकर सिंह एवं अधीक्षक भू-अभिलेख रविनन्दन तिवारी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
विधानसभा क्षेत्र भितरवार के लिये तहसीलदार भितरवार धीरज सिंह परिहार, तहसीलदार घाटीगांव दिनेश चौरसिया व नायब तहसीलदार चीनौर रत्नेश शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के लिये तहसीलदार डबरा विनीत गोयल, नायब तहसीलदार डबरा-1 अनिल कुमार नरवरिया व नायब तहसीलदार डबरा-1 नवल किशोर जाटव को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

ज्योतिरादित्य ने दी मां माधवीराजे को मुखाग्नि, राजसी परंपरा से किया गया अंतिम संस्कार

ग्वालियर. गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और राजमाता माधवीराजे का सिंधिया राजसी परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवीराजे को मुखग्नि दी। इससे पहले मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराये गये। सिंधिया छत्री पर राजमाता माधवीराजे को अंतिम विदाई देने के लिये कई वीवीआईपी और आम लोग भी पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से राजमाता को अंतिम विदाई दी। इससे पहले रानीमहल से पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी। जिसमें कई वीवीआइ्रपी के साथ ही आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए है।
आपको बता दें कि गुरूवार की सुबह उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर लाई गयी। यहां रानीमहल में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

बुधवार को दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
माधवीराजे सिंधिया 76, का बुधवार की सुबह निधन हो गया था। वह लम्बे समय से बीमार थी और दिल्ली के एम्स में भर्ती थी।

NewsPoliticsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

माधवीराजे सिंधिया का 5 बजे होगा अंतिम संस्कार, 3 राज्यों के सीएम होगें शामिल

ग्वालियर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया का बुधवार की सुबह निधन हो गया था। वह 76 वर्ष की थी। उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाई गयी। यहां एम्बूलेंस से रानीमहल ले जाया गया। पार्थिव देह दोपहर 3 बजे रानीमहल में अंतिम दर्शन के लिये रखी जायेगी। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा।
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। देर रात तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहनयादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया था और साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।

ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों से पहुंचेंगे लोग

सिंधिया छत्री में बुधवार को चबूतरा बनाया गया। यहां राजमाता माधवी राजे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सिंधिया छत्री में बुधवार को चबूतरा बनाया गया। यहां राजमाता माधवी राजे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में ग्वालियर-चंबल अंचल के आठ जिलों ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अशोकनगर, गुना से हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। इनके लिए अलग-अलग पार्किंग व आने के रास्ते निर्धारित किए गए हैं। इसे ध्यान में रखकर पुलिस ने इंतजाम किए हैं।

छत्री में सभी के लिए अलग बैठने का इंतजाम

सिंधिया छत्री परिसर में हर वर्ग के खड़े होने और बैठने के लिए अलग व्यवस्था है। जहां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार होगा, वहां एक ओर आम लोगों के खड़े होने के लिए व्यवस्था रहेगी, जबकि दूसरी ओर VVIP और उसके पास में दायीं तरफ वीआईपी बैठेंगे। इनके आने के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। सामने की ओर शाही घरानों से आने वाले सदस्य रहेंगे।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

अचलेश्वर से मेडीकल चौराहा मार्ग रहेगा बंद, पूरे शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा, अंतिम दर्शन में आने वालों के लिये बनाई 18 पार्किंग

ग्वालियर. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है। अचलेश्वर चौराहा से मेडीकल चौराहा तक का मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। गुरूवार को शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
एसपी धर्मवीर सिंह व एएसपी यातायात शियाज केएम ने बताया कि डायवर्सन प्लान के अनुसार लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और साथ ही रानी महल के ललितपुर गेट से लेकर मेडीकल चौराहा तक वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 2 हजार जवान तैनात किये गये है।
शहर के यह रूट रहेंगे डायवर्ट
अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान भिंड एवं मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ से बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, आर्मी एरिया, 6 नंबर चौराहा होकर शहर आ सकेंगे।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से निकलने के बाद एयरपोर्ट तिराहा से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फूलबाग की ओर आने वाले सभी वाहन एयरपोर्ट तिराहा से रॉन्ग साइड होकर डीडी नगर गेट नं-2 से प्रवेश कर चावला मार्केट, कोठारी मार्केट, यादव धर्मकांटे से मल्लगढ़ा से चार शहर का नाका से आ सकेंगे।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान लश्कर क्षेत्र, फूलबाग, बस स्टैंड की ओर से गोले का मंदिर, डीडी नगर से भिंड जाने वाले वाहन महाराजा गेट, सूर्यनमस्कार तिराहा, इंद्रमणि नगर, 7 नंबर चौराहा, 6 नंबर चौराहे से बड़ागांव पुल, लक्ष्मणगढ़ से जा सकेंगे।
मुरैना की ओर से आने वाले वाहन जो गोले का मंदिर, रेलवे स्टेशन, महाराज बाड़ा जाना चाहते हैं, वो अटल द्वार, जलालपुर चौराहा, मल्लगढ़ा चौराहा, हजीरा होकर आ सकेंगे।
पड़ाव, फूलबाग से गोले का मंदिर होकर मुरैना जाने वाले वाहन एलएनआईपीई के सामने तानसेन आरओबी से हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा होकर जा सकेंगे।
मुरार की ओर से भिंड, मुरैना व मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन 6 नंबर चौराहा से आर्मी एरिया, बड़ागांव हाइवे होकर जा सकेंगे।
यहां बनाईं पार्किंग
ग्वालियर शहर-देहात से आने वाले वाहन भगवत सहाय सभागार, जीवायएमसी, उत्सव वाटिका, परिणय वाटिका, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जीवाजी क्लब गेट नंबर-2 और एसएएफ ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे।
झांसी, दतिया एवं डबरा से आने वाले वाहन जीवाजी क्लब गेट नंबर-3, बंधन वाटिका चेतकपुरी व तोरण वाटिका में पार्क हो सकेंगे।
गुना, शिवपुरी से आने वाले वाहन ओफो की बगिया, मराठा बोर्डिंग, राजपूत बोर्डिंग, गिर्राज मंदिर मल्टीलेवल पार्किंग, राजीव प्लाजा पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
भिंड, मुरैना से आने वाले वाहन फूलबाग मैदान में पार्क हो सकेंगे।
चबूतरा तैयार, आज होगा अंतिम संस्कार
पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया का अंतिम संस्कार राजसी परंपरा के अनुसार कटोरा ताल के सामने स्थित सिंधिया घराने की छतरी में 16 मई गुरुवार को किया जाएगा। अस्थि संचय की क्रिया 17 मई शुक्रवार को की जाएगी। गुरुवार को दिल्ली से माधवीराजे सिंधिया का शव ग्वालियर लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा जाएगा। उनके अंतिम संस्कार के लिए 2 क्विंटल चंदन व 2 क्विंटल आम की लकड़ी मंगाई गई है। वहीं माधवीराजे के निधन पर गुरुवार को जीवाजी क्लब व MITS बंद रहेगा। जबकि जयविलास म्यूजियम 15 से 18 मई तक बंद रहेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

चौकीदार ने बैंक में 40 लाख रूपये की लूट करवाई

दमोह. एक चौकीदार ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर बैंक में 40 लाख की लूट करवाई है। पुलिस ने महज 7 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया और इसके बाद पूरे स्टाफ को हिरासत में ले लिया। मामला जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की माध्यांचल ग्रामीण बैंक का है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 8 बजे बैंक के चौकीदार रोहित विश्वकर्मा ने सूचना दी कि बैंक में 5 नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया है। बदमाश उसे घायल कर बैंक के रूपये लूट कर ले गये हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों के हाथ से 100 के नोटों की 2 गड्डियां बैंक के बाहर नाली में भी गिर गयी। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया । भागते वक्त आरोपी बैंक के सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी साथ में ले गये। इसलिये कोई फुटेज पुलिस के पास नहीं थे। पुलिस को चौकीदार पर संदेह हुआ। जब राम में उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

चौकीदार ने शरीर पर बनाए घाव के निशान

प्लानिंग में शामिल चौकीदार ने खुद अपने शरीर पर कटर से घाव के निशान बनाए, ताकि पुलिस को उसे पर संदेह न हो। इसके अलावा उसने तीन की जगह पांच आरोपियों के घटना में शामिल होने की बात बताई, लेकिन पूछताछ में उसने इस षड्यंत्र को कबूल कर लिया। आरोपी चौकीदार ने पुलिस को यह भी बताया कि बैंक मैनेजर लॉकर की चाबी छोड़कर चले गए थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रात तक पुलिस को यह बताया जा रहा था कि 40 लाख रुपए की लूट हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों से 42 लाख रुपए रिकवर किए हैं। रात 8 बजे हुई इस घटना से जुड़े आरोपियों को पुलिस ने सुबह 3 बजे अपनी गिरफ्त में ले लिया।