Health

HealthLatestमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Indian Railways -अब तुरंत मिलेगा टिकट कैंसिल करने का रिफंड, IRCTC की नयी सर्विस

नई दिल्ली. ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिये अच्छी खबर है। अभी तक ट्रेन का टिकट कैंसिल हो जाये या किसी कारणवश कैंसिल करना पड़े तो रिफंड (IRCTC iPay Refund) के लिये लम्बा इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब रेलवे झटपट रिटर्न के लिये नयी सर्विस दे रहा है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपना स्वयं का पेमेंट गेटवे के नाम से लांच किया था।
यह सर्विस पहले (IRCTC iPay App)  से ही चालू है। इसके तहत टिकट बुकिंग के लिये किसी बैंक के पेमेंट गेटवे  (Payment Gateway)  पर भुगतान में किया जाता है। जिससे समय की बचत होती है और साथ ही टिकट कैंसल कराते ही उसका रिफंड तुरंत (IRCTC iPay Refund Status)  आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है। जानिये से ट्रेन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया

IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया
1. iPay से बुकिंग के लिए सबसे पहले www.irctc.co.in पर लॉगिन करें.
2. अब यात्रा से जुड़ी डीटेल जैसे जगह और डेट भरें.
3. इसके बाद, अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करें.
4. टिकट बुक करते समय पेमेंट मेथर्ड में आपको पहला ऑप्शन ‘IRCTC iPay’ का मिलेगा.
5. इस ऑप्शन को चुन कर ‘पे ऐंड बुक’ पर क्लिक करें.
6. अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI डीटेल भरें.
7. इसके बाद आपका टिकट तुरंत बुक हो जाएगा जिसका कन्फर्मेशन आपको SMS और ईमेल से मिल जाएगा.
8. और सबसे खास बात कि भविष्य में दोबारा टिकट बुक करने पर आपको पेमेंट डीटेल फिर से नहीं भरनी होगी, आप तुरंत पे करके टिकट बुक कर सकेंगे.

HealthLatestNewsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आशीष मिश्रा को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

लखीमपुर. खीरी हिंसा केस में आरोपी और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंच गये। पुलिस ने पूछताछ के लिये आशीष मिश्रा को सुबह 11 बजे बुलाया था। शुक्रवार को नोटिस के बावजूद आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।
लखीमपुर खीरी हिंसा पर उत्तरप्रदेश सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि हत्या के केस में पुलिस आरोपी से अलग व्यवहार क्यों रहीं है। सुप्रीम कोर्ट में केस की अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी। करीब 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद आरोपी आशीष मिश्रा को SIT ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।  पुलिस आशीष मिश्रा को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने जांच में पुलिस का सहयोग नहीं किया।

HealthLatestमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भोपाल के कोलार-कलियासोत बांध पूरे नहीं भरे, सालभर तक प्यास बुझा सकेंगे और सिंचाई भी लिये पर्याप्त पानी

भोपाल. महानगर के प्रमुख 4 जलस्त्रोत में से अभी तक सिर्फ बड़ा तालाब और कैरवा डेम में ही पानी छलका है। कोलार और कलियासोत डैम अभी भी 9 से 10 फीट खाली है। हालांकि, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि डेमोें में इतना पानी भरा हुआ है कि वर्षभर तक लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी। वहीं, सिंचाई के लिये भी भरपूर पानी मिलेगा। शहर के लगभग 50 प्रतिशत हिस्से में कोलार डैम से पानी की सप्लाई होती है। वहीं भोपाल-सीहोर के सैकड़ों गांवों में सिचाई भी की जाती है। कलियासोत डैम सिंचाई का प्रमुख साधन है।
फुल टैंक लेवल तक आने में कोलार डेम को लगभग 10 फीट पानी की और आवश्यकता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1516 फीट है औरे इसमें अभी तक 1505.97 फीट पानी जमा हो चुका है। कई किलोमीटर तक कैचमेंट एरिया है। पिछले वर्ष डेम सितम्बर में ही फुल हो चुका था और गेट भी खोल दिये गये थे। लेकिन अबकी बार कैचमेंट एरिया में अच्छी वर्षा नहीं होने की वजह लेवल फुल टैंक तक नहीं आ सका है। कोलार डेम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि डैम का कैचमेंट एरिया काफी फैला है। यहां कम वर्षा होने से डैम कुछ फीट खाली है। लेकिन यह वर्षभर की आपूर्ति के लिये काफी है। किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी।

बड़ा तालाब छलका, पर भदभदा डैम के गेट नहीं खुले

बड़ा तालाब 1 अक्टूबर को फुल हो चुका है। इसमें 1666.80 फीट पानी जमा हो चुका है। दरअसल, बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल पर आता है तो भदभदा डैम के गेट खुलते हैं। वर्तमान में गेट से पानी रिस रहा है। यदि बारिश होती है तो गेट खुल सकते हैं। हालांकि, अफसर मौसम के मिजाज को देखते हुए गेट खुलने की बात से इनकार कर रहे हैं। भदभदा डैम प्रभारी एमएल पंवार ने बताया कि गेट खुलने की उम्मीद नहीं है। फिर भी अलर्ट है। यदि पानी और बढ़ता है तो गेट खोल दिए जाएंगे।

बता दें कि बड़ा तालाब से शहर के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में अबकी बार भी वाटर सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ महीने बाद तालाब लबालब हो पाया है। पिछले साल 22 जुलाई को ही डैम का लेवल फुल टैंक हो चुका था।

HealthLatestअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और क्षत्रिय समाज आमने-सामने, गुर्जर समुदाय ने मूर्ति लगाकर अपने समाज का होने दावा, क्षत्रिय महासभा बोली-यह ऐतिहासिक चोरी, सम्राट प्रतिहार वंश के है क्षत्रिय

ग्वालियर. सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति स्थापना होने के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सम्राट मिहिर को अपने अपने वंश और जाति का बताने के लिये 2 समुदाय आमने-सामने आकर खड़े हो गये हैं। गुर्जर समुदाय का दावा है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर जाति के थे। इसलिये उनके द्वारा स्थापित राजवंश को गुर्जर-प्रतिहार वंश कहा जाता है। इस पर क्षत्रिय महासभा का दावा है कि एक समुदाय सम्राट पर जबरन कब्जा करना चाहता है। यह ऐतिहासिक चोरी है। इतिहास के साथ खिलवाड़ हैं। क्षत्रिय महासभा ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी कलेक्टर ग्वालियर को सौंपा है। इसमें सभी साक्ष्य प्रस्तुत कियेगये हैं। जिसमें सम्राट मिहिर भोज को प्रतिहार (परिहार) वंश का बताया गया है। इसके जवाब में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने भी बुधवार को एक पत्रकारवार्ता कर इतिहास आचार्य वीरेन्द्रेविक्रम के माध्यम से सम्राट को गुर्जर बताया है। फिलहाल तो यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा हैं।

क्या है असली विवाद
पिछले सप्ताह नगर निगम ग्वालियर ने शीतला माता मंदिर रोड चिरवाई नाका पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया था। अपने अनावरण के साथ ही सम्राट मिहिर भोज पर विवाद शुरू हो गया है। नगर निगम ने प्रतिमा स्थापना के ठहराव प्रस्ताव लाते समय साफ उल्लेख किया था कि सम्राट मिहिर भोज महान नाम से प्रतिमा लगाई जाएगी, लेकिन जब प्रतिमा का अनावरण किया गया तो सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान लिखा गया था। उनको गुर्जर सम्राट लिखने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। क्षत्रिय महासभा का तर्क है कि सम्राट मिहिर भोज राजपूत क्षत्रिय हैं। इसके संबंध में उन्होंने इतिहास कारों के लेख, शिलालेख और परिहार वंश के सबूत भी भी रखे हैं तो इसके जवाब में अखिर भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने भी तर्क रखा है। उन्होंने भी सबूत रखे हैं।
गुर्जरों का दावा है कि…
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की तरफ से पूर्व पार्षद अलबेल सिंह घुरैया ने इतिहासकार व आचार्य वीरेन्द्रे विक्रम के माध्यम से दावा किया है कि सम्राट मिहिर भोज महान ने 53 वर्ष अखण्ड भारत पर शासन किया। वह गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी शासक थे। उनको समकालीन शासक गुर्जर सम्राट नाम से ही जानते थे और उनके समकालीन शासकों को राष्ट्रकूट और पालो ने अपने अभिलेखों में उनको गुज्र कहकर ही संबोधित किया है। 851 ईसवीं में भारत भ्रमण पर आये अरब यात्री सुलेमान ने उनको गुर्जर राजा और उनके देश को गुर्जर देश कहा है। सम्राट मिहिर भोज के पौत्र सम्राट महिपाल को कन्नड़ रवि पंप ने गुर्जर राजा लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रतिहारों को कदवाहा, राजोर, देवली, राधनपुर, करहाड़, सज्जन, नीलगंड, बडौदा के शिलालेखें में, परमारों को घागसा के शिलालेख, लिक मंजरी, सरस्वती कंठाभरण में, चालुक्यों को कीर्ति कौमुदी और पृथ्वीराज विजय में चौहानों को पृथ्वीराज विजय और यादवों के शिलालेखों में गुर्जर जाति का लिखा हुआ है। भारत के इतिहास में 1300 ईसवीं से पहले राजपूत नाम की किसी भी जाति का कोई उल्लेख नहीं है। क्षत्रिय कोई जाति नहीं है। क्षत्रिय एक वर्ण है जिसमें जाट, गुर्जर, राजपूत अहीर (यादव), मराठा आदि सभी जातियां आती हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे सारे प्रमाण मूल लेखों, समकालीन साहित्य और शिलालेखों पर आधारित है। राजपूत समाज के इतिहासकार जब चाहे किसी भी टीवी चैनल पर डिबेट कर सकते हैं।


क्षत्रिय समाज का दावा है कि…
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दावा किया है कि चिरवाई नाका पर सम्राट मिहिर भोज महान की प्रतिमा स्थापित करने के अध्यक्ष नगरनिगम ग्वालियर में पारित ठहराव में कहीं भी गुर्जर शब्द का उल्लेख नहीं हैं, जबकि गुपचुप तरीके से 8 सितम्बर 2021 वर्चुअल उद्घाटन कर गुर्जर शब्द प्रतिमा पर अंकित कर दिया गया हैं। इस गुर्जर शब्द का शिलालेख में उल्लेख कर राजपूत क्षत्रिय प्रतिहार वंश के महाराज को एक समुदाय विशेष ने ऐतिहासिक चोरी करने व तथ्यों को छिपाकर सामाजिक विद्वेष फैलाने का कार्य किया है। क्षत्रिय महासभा ने कलेक्टर को दिये ज्ञापन में कहा है कि राजपूत युग (शासनकाल) भारतवर्ष के समस्त दस्तावेजों में ईसवीं से 1200 ईसवीं तक रहा है। इसी बीच सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजवंश का शासनकाल 836 से 885 ईसवीं तक रहा है। उस वक्त राजस्थान या राजपूताना नाम का कोई राजनैतिक इकाई विद्यमान नहीं थी। संपूर्ण प्रदेश को गुर्जरजा ‘‘गुर्जर प्रदेश’’ नाम से जाना जाता था। इस क्षेत्र का स्वामी होने पर वह कालांतर में गुर्जर-प्रतिहार (गुर्जराधिपति) कहलाये। इसके संबंध में उन्होंने भारतवर्ष में आये विदेशी नागरिक इतिहास के पन्नों को रखा है। जिसमें गुर्जर प्रतिहार वंश में गुर्जर का मतलब स्थान है न कि जाति से।

HealthLatestमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

कट्टरपंथी नेता सैय्यद अलीशाह गिलानी के शव को पाकिस्तानी झण्डे में लपेटने के मामले में एफआईआर दर्ज

श्रीनगर. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अलीशाह गिलान की बुधवार की मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झण्डे में लपेटने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बड़गाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
अधिकारियों ने जानकारी दी बड़गाम पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका हे।
गौरतलब है कि अलगाववादी नेता की लंबी बीमारी के बाद बुधवार की रात उनके हैदरपोरा स्थित निवास पर मौत हो गई थीण् शव को नजदीकी मस्जिद के पास कब्रगाह में दफनाने से पहले राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे और पड़ोसी देश पाकिस्तान के झंडे में उनके शव को लपेटा गया थाण्
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को दिया अंजाम
गौरतलब है कि अलगाववादी नेता की लम्बी बीमारी के बाद बुधवार की रात उनके हैदरपोरा स्थित निवास पर मौत हो गयी थी। शव को नजदीकी मस्जिद के पास कब्रगाह में दफनाने से पहले राष्ट्रविरोधी नारे लगाये गये थे और पड़ोसी देश पाकिस्तान के झण्डे में उनके शव को लपेटा गया था।

Healthमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में एक ही दिन में 5 बलात्कार

ग्वालियर.  पिछले 24 घंटे में ग्वालियर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच बलात्कार के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं जिनमें तीन महिलाएं और दो युवतियों  के साथ रेप के मामले सामने आए हैं, इनमें से किसी के पिता ने तो किसी के पति ने ही ही इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पांचों की मामलों को संज्ञान में लेकर गिरफ्तारी और जांच शुरू कर दी है।

केस-1
पहला केस महाराजपुरा में 14 वर्षीय नाबालिग से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। यहां नाबालिग बेटी का पिता और दादा ही लगातार कई दिनों से दुष्कर्म कर रहे थे इससे तंग आकर बच्ची ने डायल 100 को फोन कर शिकायत की जिसके बाद बच्ची की शिकायत पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

केस-2
दूसरा केस भी रिश्तों के शर्मसार कर देने वाला है, यहां ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से महिला को ब्लैकमेल कर पहले दुष्कर्म कराया। आरोपी जीजा रायपुर में पूर्व मंत्री का पीएसओ है, जहां उसने खुदको गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा से दुष्कर्म कराने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

केस– 3
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला को अकेला पाकर मकान मालिक के साले ने ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। दरअसल महिला उस मकान में अकेली ही रहती थी तब मकान मालिक के साले ने कमरे में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

केस-4
ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म की घटना के बाद आरोप फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आरोपी मौके से फरार है।

केस– 5
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक युवती का शोषण किया। उसे शादी के नाम कई बार दुष्कर्म भी किया. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी इससे मुकर गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाटीपुर पुलिस से की है जिसकी जांच की जा रही है.

HealthLatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

आईएमए के चुनाव में 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे, सचिव, कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव और सीजीपी निर्विरोध निर्वाचित

ग्वालियर. इंडियन मेडीकल एसोसियेशन के दो पदों पर जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर 20 अगस्त की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जायेगा उसके बाद मतगणना प्रारंभ होगी। यह मतदान जयारोग्य चिकित्सालय के धोबीघाट स्थित सभागार में संपन्न होगा। आपको बता दें कि आईएमए के 11 सदस्य हैं। इसमें 48 लोगोें ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 4 लोगों ने अपना नाम वापिस ले लिया हैं। अब चुनाव मैदान में 44 प्रत्याशी है। जिसमें सचिव पद पर डॉ. प्रशांत लहारिया, कोषाध्यक्ष पर डॉ. ज्योति उपाध्याय, संयुक्त सचिव डॉ. राहुल अग्रवाल और डॉ. रविन्द्र बंसल, सीजीपी डॉ. वीरा लोहिया निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं। यह जानकारी आईएमए की चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. आरकेएस धाकड, चुनाव अधिकारी डॉ. अजय उपाध्याय और डॉ. सुनील शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। कार्यकारिणी के 12 सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
अभी चुनाव मैदान में उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सुष्मिता मुंगी, डॉ. अनुपम ठाकुर और डॉ. नितिन जैन के बीच संघर्ष रहेगा। चुनाव प्रचार केवल फोन टू-फोन रहेगा। प्रत्याशी एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। आईएमए के उपाध्यक्ष पर तीन प्रत्याशियों को चुना जायेगा। वर्ष 2021-22 के लिये लिये अध्यक्ष पद पर डॉ. राहुल सप्रा रहेंगे।

HealthLatestमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

सिम्स में ऑर्गन दान करने वाले को किया गया सम्मानित

ग्वालियर. सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑर्गन डोनेशन एवं ऑर्गन प्राप्त कर स्वस्थ्य हो रहे मरीजों का सम्मान किया गया है। अंगदान करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। सिम्स के डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है कि साइंस खासकर मेडीकल के क्षेत्र में बहुत विकास किया है।
सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अंगदान करने वाले परिजनों मरीजों को सम्मानित किया। दरअसल, सिम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर-चम्बल संभाग में किड़नी ट्रांसप्लांट करने वाला एकलौता अस्पताल है। डॉ. नीरज ने बताया हमारे पास ट्रांसप्लांट करने का लायसेंस है। आगे हम ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिये समाज में जागरूकता लाने चाहते हैं।
ब्रेन डैड होने की स्थिति में किड़नी, लीवर, फेफड़े, हार्ट, कोर्निया, स्किन, वॉन (हड्डी) आदि ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। बॉडी से ऑर्गन निकालने से पहले बॉडी को परफ्यूज किया जाता है।

HealthLatestमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

यूपी में पीएम 27 हजार दिव्यांगों को बांटेंगे उपकरण, 6 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

प्रयागराज/चित्रकूट. पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को यूपी के 2 जिलों के दौरे पर हैं। प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुम्भ में पीएम एक साथ 26.791 दिव्यांगों और बुजुर्गो को उपकरण सौपेंगें। सरकार का दावा है उपकरण वितरण के दौरान 6 विश्व रिकॉर्ड भी बनेंगे। इसके बाद पीएम चित्रकूट जायेंगे। जहां 297 किमी लम्बे बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जिलों में मोदी का यह पहला दौरा हैं।
यह 6 रिकॉर्ड बनेंगे
360 से ज्यादा लाभार्थी एक साथ व्हीलचेयर चलाएंगे। सरकार का दावा है. अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा।
विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकिल की परेड होगीए जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हैं। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।
वॉकर्स की सबसे लंबी परेड होगी। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।
8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीन फिट करने का रिकॉर्ड। ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड।
12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बनेगा।
पॉलिथीन मुक्त रहेगा समारोह
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 6 आईपीएस अधिकारी, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, 100 इंस्पेक्टर और 200 से अधिक एसआई, ढाई हजार सिपाहियों के अलावा दो बम डिस्पोजल स्क्वॉड और 6 एंटी सबोटाज चैक टीम तैनात होगी। 10 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल को पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र बनाया गया हैं।

DrinksFoodHealth

Coffee is health food: Myth or fact?

Vivamus vestibulum ut magna vitae facilisis. Maecenas laoreet lobortis tristique. Aenean accumsan malesuada convallis. Suspendisse egestas luctus nisl, sit amet suscipit sapien pretium sed. Nam porta magna id lacinia efficitur. Cum sociis natoque penatibus et magnis dis parturient montes, nascetur ridiculus mus. Pellentesque molestie nulla ut tortor hendrerit ultricies sed quis ipsum. Proin in leo nec diam fringilla viverra malesuada sed turpis. Curabitur quis est nisl.