कट्टरपंथी नेता सैय्यद अलीशाह गिलानी के शव को पाकिस्तानी झण्डे में लपेटने के मामले में एफआईआर दर्ज
श्रीनगर. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अलीशाह गिलान की बुधवार की मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झण्डे में लपेटने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बड़गाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
अधिकारियों ने जानकारी दी बड़गाम पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका हे।
गौरतलब है कि अलगाववादी नेता की लंबी बीमारी के बाद बुधवार की रात उनके हैदरपोरा स्थित निवास पर मौत हो गई थीण् शव को नजदीकी मस्जिद के पास कब्रगाह में दफनाने से पहले राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे और पड़ोसी देश पाकिस्तान के झंडे में उनके शव को लपेटा गया थाण्
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को दिया अंजाम
गौरतलब है कि अलगाववादी नेता की लम्बी बीमारी के बाद बुधवार की रात उनके हैदरपोरा स्थित निवास पर मौत हो गयी थी। शव को नजदीकी मस्जिद के पास कब्रगाह में दफनाने से पहले राष्ट्रविरोधी नारे लगाये गये थे और पड़ोसी देश पाकिस्तान के झण्डे में उनके शव को लपेटा गया था।

