Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हिट एंड रन से बाइक सवार की मौत, पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरे

ग्वालियर. ग्वालियर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक राधेश्याम यादव की मौत हो गई। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 4:15 बजे हुई। मृतक युवक राधेश्याम यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार
मृतक राधेश्याम यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र स्थित खिरिया गांव का रहने वाला था। वही टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश के लिए घटनास्थल और रोड पर स्थित होटल,ढाबे और पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे अज्ञात वाहन की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

फूड प्वॉइजनिंग से बीमार मरीजों से प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य की जानकारी ली

ग्वालियर. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 2 दिवसीय दौरे पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचते ही वह सबसे पहले जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचे। जहां खजुराहों के गौतम रिसॉर्ट में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए मरीजों का उपचार चल रहा है। तुलसी सिलावट ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली।इस मौके पर भाजपा नेता आशीष राठौड़ भी साथ थे। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।
इसके प्रभारी मंत्री ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक चलने ग्वालियर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों से चर्चा कर उन्होंने उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट के फैसले से एडहॉक सेवा भी होगी पेंशन के दायरे में, एमपी के एक से अधिक कर्मचारियों को मिली राहत

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा निर्णय सुनाते हुए कहा है कि एडहॉक (तदर्थ) अवधि में की गयी सेवा भी पेंशन और रिटायरमेंट लाभों के लिये मान्य होंगी।
न्यायमूर्ति दीपक खोत की बेंच ने प्रो. अरूण प्रकाश बुखारिया की याचिका स्वीकार करते हुए एडहॉक सेवा में दिखाये गये 2-3 दिन के कृत्रिम ब्रेक (ऐसा समय जिसमें कर्मचारी लगातार काम पर नहीं था) को सेवा में व्यवधान मानने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि 1977 से लेकर 2009 तक उनकी पूरी सेवा अवधि को लगातार मानकर पेंशन दी जाये और फैसले से प्रदेश से एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलने का अनुमान है।
तदर्थ यानी कि एडहॉक सेवा
अस्थाई नियुक्ति है। किसी पद को तत्काल भरने के लिये है जब तक नियमित नियुक्ति न हो।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पूर्व कांग्रेस विधायक की फैक्ट्रियों पर आयकर छापा, 30 गाड़ियों में पहुंचे इंदौर-ग्वालियर से अफसर

छतरपुर. पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया की दो फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड स्थित गिट्‌टी फैक्ट्री पर अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी पूर्व में दर्ज अवैध उत्खनन और इससे जुड़े जुर्माना मामलों की जांच के तहत की गई है।

आयकर विभाग की टीम शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों तक पहुंची। - Dainik Bhaskar
30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं
बुधवार सुबह इंदौर और ग्वालियर से आयकर विभाग की टीमें करीब 30 इनोवा गाड़ियों के काफिले के साथ इन फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। अंदर घुसते ही दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान न तो किसी बाहरी आदमी को प्रवेश दिया गया, न ही किसी कर्मचारी को बाहर जाने की परमिशन मिली। बता दें कि तीन दिन पहले ही चतुर्वेदी की बेटी की शादी कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे सचिन के साथ हुई थी। ऋषिकेश में हुई इस शादी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास समेत कई राजनेता और अफसर भी शामिल हुए थे।

आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से पहुंचीं टीम
आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शादी के स्टिकर लगी गाड़ियों से फैक्ट्रियों पर पहुंचीं। स्टिकर पर अंकित संग स्वामी लिखा था। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह उर्फ राव साहब से लंबी पूछताछ की। स्टाफ के कई सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय लेन-देन और उत्पादन से जुड़े सवाल-जवाब किए।

LatestNews

ग्वालियर शहर के विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये ग्रोथ चार्ट बनाएँ

ग्वालियर – शहर के सुनियोजित विकास के लिये मंजूर हुए सभी बड़े-बड़े विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये कार्यवार ग्रोथ चार्ट तैयार करें। ग्वालियर में वर्तमान में लगभग 10 – 12 हजार करोड़ रुपए लागत की बड़ी-बड़ी विकास परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। इनके पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी। बैठक में एलीवेटेड रोड के दोनों चरण, चंबल परियोजना सहित शहर के अन्य पेयजल प्रोजेक्ट, आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बायपास, अम्बेडकर धाम, मल्टीलेवल पार्किंग महाराज बाड़ा, हजार बिस्तर अस्पताल अंडरपास एवं सीवरेज प्रोजेक्ट सहित शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
खास बातें एवं निर्देश
एलीवेटेड रोड के दोनों चरण में भू-अर्जन की कार्रवाई अंतिम चरण में । पहले चरण का काम नवम्बर 2026 तक व दूसरे चरण का काम नवम्बर 2027 तक होगा पूर्ण ।
वेस्टर्न बायपास का काम शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जनवरी माह में शुरू हो जायेगा काम ।
जौरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम का काम तेजी से जारी । काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश । दोनों चरण के काम जून 2027 तक होंगे पूरे।
आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर से आगरा की 35 किलोमीटर दूरी कम होगी। भू-अर्जन के 238 करोड़ में से 117 करोड़ रुपए वितरित ।
महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के निचले तल में जल भराव की समस्या के निदान के लिये तकनीकी विशेषज्ञों की राय लेने के निर्देश ।
चंबल प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने पर जोर ।
शहर के 61 से 66 वार्ड की 950 करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट व वार्ड-1 से 60 के लिये एक हजार करोड़ के पेयजल योजना की डीपीआर अगले शुक्रवार तक भोपाल भेजने के निर्देश।
महाराज बाड़ा पर शासकीय मुद्रणालय में औद्योगिक संग्रहालय का काम मौजूदा माह में होगा पूर्ण।
शहर की ड्रेनेज व सीवेज समस्या से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिये कार्यवार लाल-पीले-हरे चार्ट तैयार करें।
भिण्ड रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार मौजूदा माह में पूर्ण कराया जाए।
अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्लानिंग करें।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

न्यायालय के निर्देश पर हटाया अतिक्रमण

ग्वालियर – नगर निगम की भवन शाखा द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में वार्ड 45 स्थित दाल बाजार क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
भवन अधिकारी ग्वालियर पूर्व विधानसभा ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा वार्ड 45 दाल बाजार स्थित प्यारे लाल का बाडा क्षेत्र में स्नेहलता अग्रवाल पत्नी रमेश चन्द्र अग्रवाल, गिर्राज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कविता गर्ग द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे।
बुधवार को मदाखलत अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सिटी प्लानर महेन्द्र अग्रवाल, मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया, भवन निरीक्षक कृतिका विश्वकर्मा एवं मदाखलत अमला उपस्थित रहा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे,राजमार्गों का घनत्व बढ़ाने के निर्देश

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए, ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
सीएम ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले, इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहा, ताकि ऊर्जा, बिजली और पानी की बचत हो सके।
स्थानीय सुझावों को शामिल करें
मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर राजमार्ग घनत्व बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और स्थानीय सुझावों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सतत संधारण, ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी मार्कर्स मानक अनुसार किए जाएं। साथ ही भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप- एससीआर सिकंदराबाद का सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी पर कब्जा

हॉकी प्रतियोगिता का समापन
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब एससीआर सिकंदराबाद की टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर डॉ शोभा सिकरवार एवं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम एससीआर सिकंदराबाद को 5 लाख की राशि व ट्रॉफी एवं उपविजेता एनसीआर प्रयागराज का 3 लाख राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए।
रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की गई 09 दिवसीय 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में नेताप्रतिपक्ष हरिपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, लेखा समिति अध्यक्ष अनिल सांखला, एमआईसी सदस्य गायत्री मंडेलिया, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय उपस्थित रहे।
महापौर ने आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी तथा कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न खेलों में ग्वालियर के प्रतिभाभान खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं, यह हमसभी के लिए गौरव की बात है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर हमेशा खेलों को बढावा देता है और निरंतर हम अच्छे आयोजन कराने के लिए तत्पर रहते हैं। सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता एक अच्छा टूर्नामेंट है और हम इसे बेहतर तरीके से आयोजित कर सके इसके लिए हम सभी के आभारी हैं।
संघर्षपूर्ण मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद ने मारी बाजी
नगर निगम द्वारा आयोजित 84वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का फायनल मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद नें एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता पर कब्जा किया। फायनल मुकाबला एससीआर सिकंदराबाद एवं एनसीआर प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एससीआर सिकंदराबाद की तरफ से प्रताप ने दो और मनीष ने एक गोल किया तथा एनसीआर की तरफ से परमवीर ने एकमात्र गोल किया। एससीआर की तरफ से प्रताप को मैन ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मकान मालिकों से 15 दिन में मांगी किरायेदारों की जानकारी, अवैध बांग्लादेशरी और रोहिग्याओं को लेकर सख्त है प्रशासन

ग्वालियर. अवैध रूप से ग्वालियर में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को आशंका के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। इन आदेशों के मुताबिक सभी मकान मालिकों और विभिन्न सस्थानों को अपने किरायेदारों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने में 15 दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ जमा करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर पर उनके खिलाफ क़ी कार्यवाही की जायेगी।
छरअसल, एसएसपी ने अपने प्रतिवेदन में गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के निवास संबंधी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था। जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिक पाये जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गये हैं।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि कई संदिग्ध व्यक्तियों ने अपनी पहचान बदल ली है और वे किराए के मकानों में या विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं। इन व्यक्तियों की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता से आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी खतरे के मद्देनजर, सभी मकान मालिकों को अपने किराएदारों की पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरी जानकारी थाने में देनी अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश इसकी जारी होने की तिथि से दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। यह पहल ग्वालियर में बाहरी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखने तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर हंगामा, कांग्रेस बोली-प्रशासन अडाणी के पक्ष में

सिंगरौली. सिंगरौली जिले के बासी बेरदहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही कथित पेड़ कटाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध बुधवार को देखने को मिला। घिरौली गांव के पास दो घंटे तक सड़क पर चले धरने के बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन ने जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार से मौके पर जंगल की ओर भेजा। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस के वाहन चल रहे हैं और पूरी आवाजाही पुलिस निगरानी में हो रही है।


जांच टीम को पहले रोका गया, सड़क पर बैठा विपक्ष
कांग्रेस की 12 सदस्यीय जांच टीम सुबह सिंगरौली पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने टीम को बासी बेरदहा जाने से पहले ही घिरौली गांव के पास रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर करीब 200 से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

कांग्रेस की टीम आदिवासी परिवारों से मिलने और जंगल की स्थिति देखने की मांग कर रही थी।
उमंग सिंघार और विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल पहुंचे
पुलिस की रोक के बावजूद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सांसद विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल की ओर निकल गए और कटाई स्थल तक पहुंचने में सफल रहे। वहीं सड़क पर रुके नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
पटवारी का आरोप- प्रशासन अडाणी के पक्ष में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सब कुछ नियमों के तहत हो रहा है तो जांच टीम को जंगल देखने और आदिवासी परिवारों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।