Author: Vishal Jha

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नगर निगम ग्वालियर देगा Tax-अधिभार में 100% तक छूट

ग्वालियर. नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर और जलकर से जुड़े लंबित प्रकरणों के समाधान के लिए 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर सहित नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक साथ आयोजित होगी।
संपत्तिकर से संबंधित बकाया मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में विशेष छूट दी जाएगी। जिन प्रकरणों में कर एवं अधिभार की बकाया राशि 50 हजार रुपये तक है, उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं 50 हजार से एक लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले मामलों में अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। एक लाख रुपये से अधिक बकाया वाले प्रकरणों पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
जलकर के मामलों में भी इसी तरह राहत दी गई है। जलकर एवं अधिभार की बकाया राशि 10 हजार रुपये तक होने पर अधिभार पूरी तरह माफ किया जाएगा। 10 हजार से 50 हजार रुपये तक के बकाया मामलों में 75 प्रतिशत छूट और 50 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर 50 प्रतिशत की छूट लागू होगी। यह छूट केवल एकमुश्त भुगतान करने पर ही मान्य होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिगबॉस -19 फिनाले की फाइनलिस्ट में, तान्या बोली थी हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्रायवर और 150 बॉडीगॉर्ड्स

ग्वालियर. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रविवार की रात 9 बजे से है। यह फिनाले मुंबई के गौरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित किया गया है। इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल रही है। अपने घर में उन्होंने दावा किया था िकवह अपने साथ 150 बॉडीगॉर्ड्स लेकर चलती है। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे भी फीका है। यहीं नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर है।

ग्वालियर की तान्या मित्तल बिग बॉस फिनाले से बाहर हो गईं। - Dainik Bhaskar
तान्या मित्तल टॉप फाइव फाइनलिस्ट सूची में शुमार है। ग्वालियर के सिटीसेंटर साइड नम्बर 1 में निवास करती है। तान्या 12वीं पास है और स्वयं को बड़ा उद्यमी बताती है। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी है। ग्वालियर में उनके भाई अमृतेश लगातार उनके लिये प्रचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि घर में 18 कंटेस्टेंट आये थे। अभी 5 सदस्य गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वॉ सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू किया गया था। पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।
सुर्खियों में रहीं चंबल की तान्या मित्तल
ग्वालियर-चंबल अंचल के शहर की रहने वालीं तान्या अपनी बेबाक बातों और लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में दावा किया कि उनके 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके आगे फीके हैं। इस सीजन में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह तान्या मित्तल हैं। ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कोल्ड कॉफी पीना उनका शौक है। इतना ही नहीं जब उनको वकलावा खाने की इच्छा होती हैं तो वह सीधे दिल्ली पहुंचकर दुबई की फ्लाइट लेती हैं और वकलावा खाकर अगले दिन वापस ग्वालियर आ जाती हैं।
तान्या ने कहा कि उनके घर का वॉर्डरोब 2,500 वर्ग फीट का है, हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके किचन में ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट लगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वो कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं और

Newsमप्र छत्तीसगढ़

शांति और विकास की राह पर लौटे नक्सली, 10 हार्डकोर नक्सलियों का हथियारों सहित आत्मसमर्पण

नक्सलियों पर विभिन्न राज्यों में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था

भोपाल, -नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पण और पुनर्वास की नीति पर अमल के उत्साहजनक परिणाम लगातार सामने आने लगे हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने या कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी जा रही थी। इसी के परिणामस्वरूप 10 हार्डकोर, सशस्त्र और वर्दीधारी नक्सलियों ने भारत के संविधान पर विश्वास जताते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के समक्ष आधुनिक हथियारों जैसे AK- 47, इंसास राइफल, SLR, वाकी टॉकी सेट आदि सहित आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों पर विभिन्न राज्यों में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
शासन स्तर से निरंतर प्राप्त त्वरित सहयोग, सटीक इंटेलिजेंस, रणनीतिक सर्चिंग एवं लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियानों और स्थानीय समुदाय के बढ़ते विश्वास के परिणामस्वरूप नक्सली गतिविधियाँ लगातार सिमट रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रदेश को नक्सलवाद-मुक्त बनाने का लक्ष्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने इस उपलब्धि को हॉक फोर्स, जिला पुलिस, CRPF, कोबरा और स्थानीय प्रशासन के सुव्यवस्थित संयुक्त अभियानों का परिणाम बताया, जिसने मंडला–बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के इलाकों को लगभग सशस्त्र नक्सली गतिविधियों से मुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2025 को भी महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एम.एम.सी.) जोन की एक हार्डकोर सशस्त्र महिला नक्सली सुनीता पिता बिसरू ओयाम, निवासी गोमवेटा (छत्तीसगढ़) ने शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति पर विश्वास जताते हुए बालाघाट जिले में इंसास राइफल तथा हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था। वह मलाजखंड दर्रेकसा दलम में एसीएम थी और मध्यप्रदेश, गोंदिया एवं राजनांदगांव डिविजन में सक्रिय थी। सुनीता पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मध्यप्रदेश आत्मसमर्पण, पुनर्वास सह राहत नीति-2023 के अंतर्गत पहला ऐसा आत्मसमर्पण था। इस प्रकरण ने प्रदेश में नक्सली ढांचे के कमजोर होने के संकेत पहले ही स्पष्ट कर दिए थे। महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के प्रवक्ता अनंत उर्फ विकास नगपुरे पहले ही अपने दस सशस्त्र साथियों के साथ समर्पण कर चुके हैं, जिससे इस क्षेत्र में नक्सलियों का आधार और भी कमजोर हुआ है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

साइबर सेल ने 1 करोड़ 82 लाख रूपये के 736 मोबाइल ढूंढकर फरियादियों को वापिस लौटाये मोबाइल

ग्वालियर- पुलिस को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। थाना क्षेत्रों में गुम मोबाइलों को ट्रेस कराने हेतु निर्देशित किया गया। गुम मोबाइलों को साइबर सेल की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु लगाया गया।साइबर सेल की टीम को लगाया गया। साइबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए माह जुलाई-दिसम्बर 2025 की अवधि मे ब्म्प्त् च्व्त्ज्।स् के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 736 मोबाइलों एवं टेबलेट को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से बरामद किया गया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रूपये है।
इन आवेदकों को मिले गुम मोबाइल
1. लता कुशवाह-
जो एक गृहणी हैं व इनके पति प्लम्बर हैं मेहनत मजदूरी कर मोबाइल 2 माह पहले ही किस्तों पर उठाया था जो किराना की दुकान पर सामान खरीदते समय मोबाइल गुम हो गया था।
2. विनोद सिकरवार-
जो विकलांग हैं और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर मोबाइल लिया था, हजीरा पर दूध लेने गये थे उसी दौरान इनका मोबाइल गिर गया था।
3. नवीन माँझी-
जो निर्धन परिवार से आते हैं और टमटम चलाकर अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं। टमटम चलाते समय इनका मोबाइल ग्वालियर में कहीं गिर गया था।
4. किशन लाल-
जिनकी अभी-अभी आर्मी में नौकरी लगी थी, और अचलेश्वर मंदिर पर दर्शन करते समय इनका मोबाइल गिर गया था।
5. पायल सोलंकी-
जो जीआरएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और इंदौर से ग्वालियर बस से ग्वालियर आ रहीं थी जब मोबाइल देखा तो मोबाइल नही मिला, उनका मोबाइल गुम हो गया था। इसी प्रकार अन्य आवेदकगणों के मोबाइल भी गुम हुये थे जिस कारण सभी बहुत परेशान थे।
अपना मोबाइल एसएसपी से प्राप्त कर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा उन नागरिकों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रषस्ति पत्र प्रदाय किये गये हैं जिनमें 01. किरन केन पत्नि विकास गुप्ता, 02. होतम सिंह कदम, 03. विजय सिंह तोमर, 04. अरुण राजावत शामिल हैं, जिन्होने जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य निर्वहन करते हुये लावारिस मिले मोबाइलों को साइबर सेल मे आकर स्वयं जमा करा कर सराहनीय कार्य किया।
पुलिस की टीम ने ढूंढे मोबाइल
उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी साइबर सेल एसआई रजनी सिंह रघुवंशी, विश्वीर सिंह जाट, रुबी भार्गव, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव, आशीष शर्मा, विपिन सिकरवार, देवेश शर्मा की भूमिका रही।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर और शिवपुरी जिले में ये सात फ्लाईओवर बनाए जा रहे

ग्वालियर. नेशनल हाइवे पर मौजूद 7 जानलेवा ब्लैक स्पॉट अब जल्द ही खत्म हो जाएंगे। इन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को समाप्त करने के लिए 235 करोड़ रुपए की लागत से सात फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। ग्वालियर और शिवपुरी जिले में ये सात फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं जिनमें से दो का निर्माण कार्य वर्तमान में तेजी से जारी है, जबकि बाकी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है या प्रगति पर है।
फ्लाईओवर बनने के बाद आसान और सुरक्षित होगा सफर
इन 7 फ्लाईओवर के निर्माण के बाद ग्वालियर और शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क पर मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट समाप्त हो जाएंगे। इससे न केवल यातायात सुरक्षा के स्तर में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह परियोजनाएं न केवल यातायात को सुगम बनाएंगी, बल्कि माल व यात्रियों के परिवहन की गति बढ़ाने और पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी। इन सात फ्लाईओवर में से चार ग्वालियर जिले में हैं, जबकि तीन शिवपुरी के करैरा विधानसभा में मंजूर हुए हैं।
सभी 7 फ्लाईओवर का विस्तृत विवरण
सिकरोड़ा तिराहा (ग्वालियर बाईपास): एनएच-44 पर 1873 मीटर लंबाई वाले इस सेक्शन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इसकी कुल लागत 32.98 करोड़ रुपये है।
तीला रोड कॉलेज तिराहा (करैरा, शिवपुरी-झांसी सेक्शन): एनएच-27 पर 3085 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत 29.88 करोड़ रुपए है।
बिलाऔ तिराहा (ग्वालियर-झांसी सेक्शन): 900 मीटर लंबाई के निर्माण कार्य के लिए 33.54 करोड़ प्रस्तावित हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
कल्याणी चौराहा: यहां 940 मीटर लंबाई की सर्विस रोड 33.76 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
अर्रू तिराहा: 940 मीटर लंबाई के निर्माण कार्य के लिए 39.28 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही काम शुरू होगा।
सिलरपुर तिराहा (एनएच-27): 1600 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण कार्य 40.03 करोड़ रुपए में किया जाना है, जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
मुंगवाली तिराहा (करैरा, एनएच-27): 760 मीटर लंबे सेक्शन का निर्माण कार्य 25.5 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर 8 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

नहर में जा गिरा दवाईयों से भरा ट्रक, चालक और क्लीनर दोनों घायल, गाजियाबाद से कोच्चि जा रहा ट्रक मुरैना में पलटा

दवाइयों से भरा ट्रक पलटा - Dainik Bhaskar

मुरैना. देवगढ़ थाना इलाके के शाला गांव के पास रविवार को एक दवाईयों से भरा ट्रक बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। दुर्घटना में ड्रायवर और क्लीनर जख्मी हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक गाजियाबाद से दवाईयों की खेप लेकर कोच्चि जा रहा था तभी रास्ते में शाला गांव के पास अचानक ड्रायवर का कंट्रोल ट्रक से हट गया और ट्रक सीधे नहर में जा गिरा। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को बाहर निकाला। एक्सीडेंट की खबर जिला स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गयी है। विभाग की टीम दवाईयों की स्थिति और खेप से संबंधित जानकारी जुटायेगी तथा आगे की कार्यवाही करेगी।
शाला गांव के पास हुआ हादसा
गाजियाबाद से दवाइयों से भरा ट्रक (RJ 11 GD 1603) कोच्चि जा रहा था। रास्ते में मुरैना जिले के शाला गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर कैनाल नहर में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक देवपुरी उर्फ बंटी और क्लीनर रणवीर धाकड़ घायल हो गए। देवगढ़ पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।चालक देवपुरी उर्फ बंटी कैलारस के बीरमपुरा का रहने वाला है। इसलिए वह ट्रक को कैलारस से शिवपुरी होते हुए आगे ले जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को नहर से निकालकर पुलिस को सूचना दी। देवगढ़ थाना प्रभारी एसआई जयपाल गुर्जर ने बताया कि ट्रक में दवाइयों की खेप लदी हुई थी। घायल स्टाफ को अस्पताल पहुंचाया गया है तथा दवाइयों से संबंधित जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में इंडिगो की उड़ानें तीसरे दिन भी रद्द, 7 दिसंबर को मुंबई का टिकट 70 हजार के पार

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार तीसरे दिन भी रद्द होने से यात्री परेशान हैं। फ्लाइट्स रद्द होने का सबसे बड़ा असर किराए पर पड़ा है, जो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को दिल्ली-ग्वालियर और मुंबई-ग्वालियर की हवाई सेवा रद्द रही, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह हो गया है कि 7 दिसंबर को ग्वालियर से मुंबई का एक तरफा किराया 70,217 रुपए के लगभग पहुंच गया है। आमतौर पर इन शहरों के बीच का टिकट 6 से 7 हजार रुपए में बुक हो जाता था, यानी किराए में 10 गुना से अधिक का उछाल आया है। वहीं, ग्वालियर से बेंगलुरु की फ्लाइट शुक्रवार को आई, लेकिन 7 दिसंबर को बेंगलुरु का किराया भी 19,966 रुपए पहुंच गया है। एक साथ इतना किराया बढ़ते ही अब आम यात्री फ्लाइट से जाने के बारे में सोचने से भी कतराने लगे हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि रविवार को दिल्ली की कोई भी फ्लाइट अभी तक दिखाई नहीं दे रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
दिल्ली-मुंबई के लिए ट्रेनों में तत्काल की दौड़
इंडिगो की उड़ानों के लगातार रद्द होने और देरी से चलने के कारण यात्रियों ने तेजी से रेलवे का रुख किया है। ग्वालियर से मुंबई व दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मांग अचानक आसमान छू गई है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। रात को दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में तत्काल में भी जगह नहीं मिल रही है। यहीं हाल मुंबई जाने वाली ट्रेनों का भी है। इसके बावजूद भी यात्री किसी भी तरह अपना टिकट बुक कराने के लिए दौड़ लगाने में लगे हुए हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में बनेगी 332 किमी की लंबी चौथी रेल लाइन, किसानों से ली जाएगी जमीन

ग्वालियर. मध्य भारत में रेल यातायात को और अधिक सुगम और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे ने बीना से धौलपुर तक 332 किलोमीटर लंबी चौथी रेलवे लाइन के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दी है।
7339 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर दिया
यह प्रस्तावित लाइन बढ़ते रेल ट्रैफिक और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे रूट पर ट्रेन संचालन को सुगम और तीव्र बनाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 7339 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर दिया गया है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही इस लाइन का काम शुरू होगा, जिसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
चौथी लाइन से बढ़ेगी सुविधा
हाल ही में तीसरी रेल लाइन बनकर तैयार हुई है, और इसके बनने से ट्रेन संचालन में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। अब ट्रेनों को आउटर पर बेवजह नहीं रोका जा रहा है, जिससे ट्रेनें समय पर पहुंचने लगी हैं। इस तीसरी लाइन से सबसे ज्यादा फायदा मालगाडिय़ों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी हुआ है। मालगाडिय़ों को सीधे निकालने से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टेशन तक आने में अब कोई परेशानी नहीं आ रही है। चौथी लाइन के बनने से यह सुविधा और बढ़ जाएगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

सरकार की इंडिगो पर सख्ती, संसदीय समिति तलब करेगी रिपोर्ट, शुरू हो गयी हाईलेवल लांच

May be an image of suitcase

नई दिल्ली. इंडिगो की तरफ से बड़े स्तर पर उड़ानों को रद्द किये जाने और लगातार ऑपरेषन फेल्योर के बाद अब मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गंभीर होता जा रहा हैै परिवहन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति ने इंडिगो अन्य सभी एयरलाइंस, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के अधिकारियों को तलब करने का फैसला किया है। वहीं आज भी इंडिगो की रिकॉर्ड स्तर पर फ्लाइट रद्द हो रही है।
दरअसल, इंडिगो की उड़ानों को रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर परिवहन, पर्यटन और नागरिक उड्डयन पर बनी संसदीय समिति ने सख्त रूख अपनाया है। समिति जल्द ही इंडिगो के अधिकारियों, एयरलाइंस, डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब करेगी।समिति के अध्यक्ष और जेडीयू सांसद संजयकुमार झा की अध्यक्षता में इस पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा होगी। सभी पक्षों से जवाब मांगें जायेंगे। समिति इस बात की भी जांच करेगी कि भविष्य में इस तरह की स्थिति पुनः न हो। इसके लिये कौन से ठोस कदम उठाये जा सकते है।
पी चिदंबरम का सरकार और DGCA पर हमला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इकॉनमी क्लास के किराए को कैप करना सही कदम है। उन्होंने कहा कि जब तक एयरलाइन सेक्टर में ‘डुओपॉली’ बनी रहेगी, तब तक किराए पर नियंत्रण जरूरी है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंडिगो संकट एयरलाइन मैनेजमेंट, DGCA और केंद्र सरकार की सामूहिक विफलता को दर्शाता है।  उनके मुताबिक, जनवरी 2024 में FDTL नियम लागू हुए, लेकिन 23 महीने तक सरकार एयरलाइन को सही तरीके से गाइड नहीं कर पाई।
कई एयरपोर्ट्स पर बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल
7 दिसंबर को चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 फ्लाइट्स रद्द की गईं।  दिल्ली एयरपोर्ट पर 86 इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जिसमें 37 डिपार्चर और 49 अराइवल शामिल हैं। v कोलकाता एयरपोर्ट पर 21 अराइवल और 20 डिपार्चर फ्लाइट्स को रद्द किया गया। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 7 दिसंबर को इंडिगो की 76 अराइवल (आगमन) और 74 डिपार्चर (प्रस्थान) फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं। बेंगलुरु और चेन्नई में कल की तुलना में आज ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिलेशन हुए हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की आज 54 अराइवल और 61 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। आज की कैंसिलेशन संख्या कल की तुलना में ज्यादा रही है.अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टर्मिनल के अंदर भीड़भाड़ की स्थिति नहीं पाई गई, लेकिन बाहर अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था की गई ताकि यात्रियों को बैठने में परेशानी न हो।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर चीते को कुचला हुई मौत, दूसरे चीते की तलाश जारी

हाईवे पर चीता की मौत के बाद वन विभाग ने पुलिस को 300 मीटर दूर ही रोक दिया है। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे-44 (शिवपुरी लिंक रोड) पर घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर कूनो से भागे 2 चीतों में ऐ चीता की मौत हो गयी है। जंगल से निकलकर जब सड़क पर चीता आया तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया है तो दूसरे चीते की तलाश की जा रही है। घटना रविवार की सुबह 5-6 बजे के बीच की है। घटना की खबर मिलते ही घांटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल को निगरानी में ले लिया है। कूनों के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये है। चीते के शव को कूनों पहुंचाया जा रहा है। जहां पर एक्सपटर््स का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।सैटेलाइट कॉलर आईडी से लगातार चीतों पर नजर रखी जा रही थी। जैसे ही सड़क पर चीते को कुचला अधिकारियों को खबर मिल गयी घटनास्थल पर काफी भीड़ थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस तक को पास नहीं दिया। पूरी कार्यवाही वन विभाग के अधिकारी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक मृत चीते का नाम केजी-3 मादा है। इसका जन्म कूनो नेशनल पार्क में ही हुआ था। यह गामिनी का शावक बताया जा रहा है।
चीता हाईवे किनारे गिरा, मौके पर दम तोड़ा
बता दें कि कूनो के जंगल से निकलकर दो चीता घाटीगांव के जंगल में पहुंच गए थे। यहां रविवार तड़के 5 बजे के लगभग वह घाटीगांव के जंगल से निकलकर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चीता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चीता हाईवे किनारे गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद जब चीता पड़ा लोगों ने देखा तो पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। आपको बता दें कि कूनो से दो युवा चीते भागे थे। दोनों की लोकेशन घाटीगांव के सिमरिया मोड के आसपास आ रही थी। कूनो से वन विभाग की टीम लगातार उनका पीछा कर रही थी। शनिवार शाम को सिमरिया इलाके में एक गाय पर दोनों चीतों ने हमला किया था। जिसमें गाय की मौत हो गई थी। तभी से वन विभाग के अफसरों ने यहां अपना डेरा जमा लिया था।