Uncategorized

एलीवेटेड रोड मार्ग के अतिक्रमण हटवाएँ, एएसआई की अनुमति जल्द प्राप्त करें -कलेक्टर 

ग्वालियर – एलीवेटेड रोड का काम तेजी से चल सके, इसके लिये सभी बाधायें तत्परता से दूर कराएँ। एलीवेटेड रोड निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटवाएं। साथ ही निर्माण के लिये एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की अनुमति भी जल्द से जल्द प्राप्त की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसडीएम लश्कर व सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री को दिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न परियोजनाओं एवं शासकीय प्रयोजनों के लिये चिन्हित जमीन की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही राज्य शासन के निर्देशों के तहत शासकीय परियोजनाओं के लिये शीघ्रता से जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने भू-अर्जन संबंधी कार्रवाई दो माह में पूर्ण करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
एलीवेटेड रोड के अंतर्गत हजीरा के समीप एक्स्ट्रा लेग निर्माण के लिये तानसेन मकबरा के समीप व फूलबाग लूप के निर्माण के लिये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से जल्द से जल्द अनुमति प्राप्त करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री सेतु निगम को दिए। उन्होंने भू-अर्जन की समीक्षा के दौरान जोर देकर कहा कि भू-अर्जन के सभी प्रस्ताव आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएं, जिससे भू-अर्जन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण की जा सके।
बैठक में कार्यपालन यंत्री सेतु निगम जोगिंदर सिंह यादव, एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव, एसडीएम झाँसी रोड विनोद सिंह व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी एवं एसडीओ सेतु निगम प्रबल सिसौदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *