परिषद की बजट संशोधन बैठक में लिए निर्णय, 25 मार्च दोपहर 12 बजे तक स्थगित
ग्वालियर – नगर निगम परिषद में बजट संशोधन पर चर्चा बैठक का आयोजन सभापति मनोज तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में बजट संशोधन पर चर्चा उपरांत अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में चर्चा जारी रहते बैठक दिनांक 25 मार्च दोपहर 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निगम परिषद में आयोजित बजट संशोधन बैठक में 4 संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। जिसमें महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद की मौलिक निधि को लेकर चर्चा की गई तथा चर्चा उपरांत बहुमत के आधार पर सभापति ने प्रस्ताव को स्वीकृत किया। स्वीकृति उपरांत महापौर एवं अध्यक्ष की निधि पूर्व के वर्षों की भांति यथावत रखने एवं पार्षद निधि 1 करोड 15 लाख रूपये करने तथा स्वेच्छानुदान निधि को समाप्त करने का निर्णय वोटिंग कराकर लिया गया। जिसमें संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में 38 वोट हाथ खडे करके डाले गए।

