पाकिस्तान इलाको में गिरे गिराये जा रहे गोले, अफगानी लड़कों पर पाक की बमबारी
नई दिल्ली. पिछले हफ्ते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के बाद अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के करीब एक सदस्य और दर्जनों नागरिक मारे गये है। सीमा पार लड़ाई का यह ताजा दौर पाकिस्तान के इस दावे के बाद शुरू हुआ है कि यह सशस्त्र समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा हमलों के जवाब में हुआ है। जिसके बारे में इस्लामाबाद ने कहा है कि उसे अफगानिस्तान में सीमा पर पनाह मिली हुई है। 21 दिसम्बर को टीटीपी के सबसे हालिया हमले में लगभग 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये है।
अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों ने पुष्टि की है। मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान ने पक्तियां प्रांत में हवाई हमले किये जो पाकिस्तान के आदिवासी जिले दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा पर है। पाकिस्तानी जेट विमानों ने कथित तैार पर उन ठिकानों को निशाना बनाया है। जहां टीटीपी लड़ाके शरण लिये हुए थे। हालांकि अगस्त 2021 में सत्ता पर काबिज अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हवाई हमलेों में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 46 नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है।