Uncategorized

रशियन गर्ल लेकर जा रहे होटल मालिक का बदमाशों ने किया पीछा और लहराई पिस्टल

ग्वालियर. हाइप होटल एण्ड रेस्टोरेंट के मालिक का कार से बदमाश ने पीछा किया और काफी देर त कवह उनकी कार का फॉलो करता रहा। गोविंदपुरी सिल्वर स्टेट से आगे निकलने पर बदमाश की कार के पास आ गया। गाली-गलौज कर कार रोकने के लिये कहा है। होटल मालिक ने कार रोकी तो बदमाश ने हवा में पिस्टलज लहरा दी। इस पर होटल मालिक ने अपनी कार तेजी से आगे बढ़ाई और सीधा होटल पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2 बजे की है। आपको बता दें कि हाइप होटल कुछ दिन पहले एक रशियन गर्ल की वजह से चर्चा में आया था। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
उसकी हरकत समझते ही पहले कार्तिक ने कार की रफ्तार बढ़ाई तो पीछा कर रही कार के चालक ने अपनी कार की रफ्तार भी बढ़ा दी है। जब होटल मालिक ने अपनी कार की रफ्तार कम की तो पीछा करने वाला आया और गाड़ी रोकने के लिये बोला, जब कार्तिक ने कार नहीं रोकी तो वह गालियां देने लगा। होटल मालिक ने अपनी कार को आगे बढ़ाया तो बदमाश ने पिस्ट निकाल ली। शहर के ठाठीपुर मयूरनगर निवासी कार्तिक शर्मा का पटेलनगर स्थित हाइप रेस्टॉरेंट नाम से होटल है। शनिवार की रात वह रेस्टॉरेंट से घर के लिये निकले। कुछ दूर पहुंचे ही तथी कार से एक बदमाश उनकी कार को फॉलो कर रहा था।

रशियन गर्ल को लेकर  होटल सुर्खियों में आया था

कुछ दिन पहले होटल हाइप एक रशियन गर्ल को डांसर बनाने के विवाद से सुर्खियो में आया था। दिल्ली का एक एजेंट रशियन गर्ल को होटल हाइप में रिसेप्शन पर काम करने की कहकर लेकर आया था। ग्वालियर आकर रशियन गर्ल को एजेंट ने होटल के रेस्टोरेंट में डांस करने का काम करने के लिए कहा, लेकिन इसका रशियन गर्ल ने विरोध किया था। इस पर एजेंट ने उसका पासपोर्ट छुड़ा लिया था। रशियन गर्ल पुलिस के पास पहुंची थी। इस मामले में होटल मालिक से भी पूछताछ की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *