हिज्बुल्लाह के हथियार डिपो पर इजरायल सेना ने किया हमला
तेल अवीव. लेबनान में सीजफायर के बीच इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के रॉकेट लांचर को हवाई हमले में उड़ा दिया। बुधवार से हिज्बुल्लाह के साथ जारी युद्ध विराम के तीसरे दिन इजरायल ने यह हमला किया है। इसके संबंध में जानकारी देते हुए इजरायली सेना ने संघर्ष विराम समझौते के उल्लघंन पर कड़ी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है। लेबनान की सेना ने इजरायल पर कई बार समझौते तोड़ने का आरोप लगाया है। दक्षिणी लेबनान पर भी इजरायली हमले किये गये और हिजबुल्लाह के हथियार डिपों को गुरूवार को ड्रोन से निशाना बनाया गया। उधर, समझौते के तीसरे दिन हिजबुल्लाह प्रमुख नईम कासिम ने बयान जारी किया था। उन्होंने समझौता लागू करने का विश्वास दिया। उन्होंने कहा कि मैंने यह घोषणा करने का फैसला किया है कि एक आधिकारिक युद्ध में हम एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। जो वर्ष 2006 में मिली जीत से भी बड़ी है।
उधर, युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद दक्षिणी लेबनान में अपने घरों को लौटने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लेबनान में जहां स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है। वहीं सीमा पार इजरायल में अब भी लोग अपने घरों को लौटने के लिये तैयार नहीं है। लेबनान से सटे उत्तरी इजरायल में लोगों का हिज्बुल्लाह के वादे पर अब भी भरोसा नहीं हो पा रहा है। लोग इजरायली सरकार के फैसले से भी खुश नहीं है।