MP में नए डीजीपी के लिए यूपीएससी को इसी माह भेजा जाएगा प्रस्ताव
भोपाल. मध्य प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया के साथ ही पुलिस के नए मुखिया पुलिस महानिदेशक डीजीपी की दौड शुरू हो गई है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर में रिटायर होने वाले है। अभी उनका तीन महीने का कार्यकाल बाकी है। चर्चा चल रही है कि प्रदेश के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजीपी बनना चाह रहे है। इसमें कैलाश मकवाना का नाम रेस में सबसे आगे है जबकि अजय शर्मा और सुधीर कुमार शाही की भी दावेदारी बनी हुई है।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम मोहन यादव कई बार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके है, तभी से नए डीजीपी को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें कि नए डीजीपी के लिए फिलहाल आधा दर्जन नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें स्पेशल डीजी, पुलिस रिफॉर्म पीएचक्यू शैलेष सिंह 1987 बैच, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना 1988 बैच, महानिदेशक, होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार 1988 बैच, स्पेशल डीजी, जीआरपी सुधीर कुमार शाही 1988 बैच, अजय कुमार शर्मा 1989 बैच और महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेकाएं गोविंद प्रताप सिंह 1989 बैच का नाम शामिल है।
वरिष्ठता क्रम की बात करें तो डीजीपी सुधीर सक्सेना के बाद सबसे ऊपर स्पेशल डीजी शैलेश सिंह हैं। वह भी डीजीपी सुधीर सक्सेना के बैच (वर्ष 1987) के ही अधिकारी हैं। वह फरवरी में 2025 में रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद नंबर डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार (1988 बैच) हैं। वह मई 2025 में रिटायर हो जाएंगे। इसी बैच के सुधीर कुमार शाही जनवरी 2025 में ही रिटायर हो रहे हैं। इस तरह कैलाश मकवाना के पहले तीनों वरिष्ठों का कार्यकाल एक वर्ष भी नहीं बचा है। वहीं इसके बाद आईपीएस अफसर अजय कुमार शर्मा का नाम नए डीजीपी के लिए सामने आया है, शर्मा 1989 बैच के मप्र कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में महानिदेशक (आर्थिक अपराध ब्यूरो) के पद पर कार्यरत हैं।