लश्कर-ए-तैयबा के कमाण्डर उजैर खान को मार गिराया, तलाशी ऑपरेशन शुरू
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गयी ।सुरक्षाबलों ने 3 अधिकारियों की शहादत का बदला ले लिया है। कोकरनाग के पीर पंजाल की पहाडि़यों पर छिपे लश्कर-ए-तैयबा के कमाण्डर उजैर खान को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने उजैर खान के साथ एक आतंकी का शव बरामद कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी पुलिस विजय कुमार ने बताया है कि लश्कर कमाण्डर उजैर खान को मार गिराया है। उसके हथियार भी बरामद कर लिये गये है। उजैर के साथ एक आतंकवादी का शव भी बरामद हुआ है। अनंतनाग के कोकरनाग में चल एनकाउंटर समाप्त हो गया है। लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
ऑपरेशन 12 सितम्बर को सेना ने शुरू किया था
सुरक्षा बलों ने कोकरनाग में आतंकियों के विरोध में यह ऑपरेशन 12 सितम्बर को शुरू किया था। जिसके अगले दिन एनकाउंटर में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायु भट शहीद हो गये और इसके बाद आतंकी वहां से भाग गये थे। इन्ही आतंकियों की ताश के लियेू यह ऑपरेशन चलाया गया था। इन आतंकियों लश्कर-ए-तैयबा का कमांण्डर उजैर खान भी शामिल था। इस एनकाउंटर में उजैर की लाश भी बरामद की गयी है। जिस इलाके में छिपे हुए थे। वह कोकरनाथ का गैरोल गांव है। इसी कारण सेना ने इसका नाम ‘ऑपरेशन गैरोल’ दिया था।