Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

3 से 5 दिन लक्ष्मीजी की प्रतिमा ग्वालियर पहुंचेगी, महंत अवधेशानंद जी महाराज को 4 मुर्हत भेजे

ग्वालियर. शहर से 18 किमी दूर ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जौरासी हनुमान मंदिर पर है। जौरासी हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चतुर्वेदी ने बताया कि हम प्राण प्रतिष्ठा के लिये प्रकाण्ड विद्वान महंत अवधेशा नंद जी के 4 शुभ मुर्हत निकलवाये है। महंत जी अपनी सुविधा से हमें समय देंगे उसी के अनुसार प्राण -प्रतिष्ठा की जायेगी। महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है इसका निर्माण 3 बीघा जमीन अष्ट लक्ष्मी का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। इसमें 8 फीट की लक्ष्मी जी मुख्य मूर्ति द्वार पर 3 फीट ऊंची गणेश जी और सरस्वती जी और 8 फीट के 2 हाथियों के अलावा 12 मूर्तियों की स्थापना लक्ष्य है। इसके लिये भारत भर के मूर्तिकारों से लक्ष्मी जी मूर्तियां बनवाई गयी है। ऐसा बताया गया कि 6 फीट ऊंची लक्ष्मी की मुख्य मूर्ति और 7 छोटी डेढ फीट ऊची मूर्ति स्थापित की जायेगी।
8 फीट और 2.5 टन वजन हैं
जौरासी हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चतुर्वेदी ने बताया प्रतिमा बन कर तैयार है जिसे खुले ट्रक में मुंह ढक कर शहर के बीच बीचों से लाया जायेगा। हमारे अनुमान के अनुसार लक्षमी जी की प्रतिमा 3 से 5 दिन के बीच आ जाना चाहिये। लक्ष्मी जी की प्रतिमा को किशनगढ़ लेकर आयेंगे।
4 शुभ मुर्हत इस तरह से हैं
18 जनवरी को श्री गणेश पूजनादि, 22 जनवरी प्राण -प्रतिष्ठा और 25 जनवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा।
26 जनवरी को श्री गणेश पूजनादि, 31 जनवरी प्राण -प्रतिष्ठा और 2 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा।
14 फरवरी को श्री गणेश पूजनादि, 18 फरवरी प्राण -प्रतिष्ठा और 29 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा।
28 मार्च को श्री गणेश पूजनादि, 3 मार्च प्राण -प्रतिष्ठा और 8 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *