देशभर के लोगों की पेट्रोल गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है- इंडियन आयल कारपोरेशन
ग्वालियर। इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) के मध्यप्रदेश के कार्यकारी निदेशक दीपक वासु ने कहा है कि IOC ही एक ऐसी कंपनी है जो देश भर में प्रतिदिन लोगों की पेट्रोल गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि इसी के साथ लगभग तीस वर्ष पूरे करने वाला ग्वालियर का डिपो भी प्रदेश में बेहतर कार्य करने के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है।
ग्वालियर डिपो के 30 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रथम लाने में जहां डिपो के अधिकारी कर्मचारियों का बेहतर सहयोग रहा है वहीं पेट्रोल डीलरों, ट्रक आपरेटरों , टेंकर चालकों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कार्य करने वालों का भी सहयोग है जिसकी बदौलत ग्वालियर का इंडियन आयल का डिपो प्रथम स्थान और बेस्ट डिपो का अवार्ड प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि IOC देश भर में लगभग 192 हजार लीटर प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की सप्लाई कर रहा है वहीं इसके लिए उससे जुडे 40 हजार ट्रक आपरेटर जो प्रतिदिन चार लाख किलोमीटर चलकर सुरक्षित संवेदन शील ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डीजल केरोसिन गैस सिलेंडर की सप्लाई को निश्चित कर रहा है। इसी के साथ हवाई जहाज चाहे वह घरेलू उडान के हों या लडाकू हों 2300 विमानों को भी ईंधन सप्लाई कर रहा है। इसी के साथ सडक बनाने में उपयोग में आने वाले विटुमिन की भी नियमित सप्लाई IOC कर रहा है। जहां श्योपुर के कूनो पालपुर में चीतों के संरक्षण के लिए IOC ने सहयोग दिया है वहीं ग्वालियर में एक गोबर गैस का बडा प्लांट भी जल्द ही लगाने जा रहा है।
भारत का तेल का बाजार चायना के बाद दूसरे नंबर पर और विश्व में चौथे नंबर पर है। अब देश में रिफायनरी की संख्या भी बढ रही है वहीं क्रूड आयल को साफ करने के भी कारखाने स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने टेंकर चालकों के बारे में कहा कि उनका भी बडा योगदान ज्वलनशील पदार्थ को गंतव्य तक पहुंचाने में है।
इस अवसर पर ASP ऋषिकेश मीणा ने कहा कि यहां के टेंकर चालक यातायात की परीक्षा में पास हो चुके हैं। आईओसीएल परिवार को 30 वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि चालक हमेशा दुर्घटना से देर भली वाले स्लोगन को ध्यान में रखें भले ही कोई पंप मालिक इसके लिए उनपर नाराज हो। उन्होंने कहा कि चालक सेफटी और सुरक्षा से समझौता नहीं करें। उन्होंने कहा कि इसकी दुर्घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। और कई जिंदगियों के साथ भी खिलवाड हो सकता है। उन्होंने टेंकर चालकों से कहा कि उन्हें सडकों पर जो भी कमी दिखाई दे उस बात का सुझाव वह दें जिसे समय पर पूरा कर समस्या का निदान किया जा सके।
इस अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग पेट्रोलियम ट्रांसपोर्टर-टेंकर यूनियन के संभागीय अध्यक्ष पूरन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी टेंकर चालक सुरक्षा के सभी मानकों को मानें । उन्होंने कहा कि इस डिपो से कई लोगों की 30 सालों की यादें जुडी है। लगभग 15 सालों से रजिस्टर्ड यूनियन बनाकर वह काम देख रहे हैं। वहीं वह किसी भी समस्या होने पर उसका निदान मिल बैठकर करते हैं। इसके लिए उन्हें आज तक कोई आंदोलन करने की जरूरत नहीं पडी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी एवं चालकों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंकित गौड ने किया। चालकों एवं कर्मचारियों लज्जा राम शर्मा, धीरज सिंह सुपरवाइजर आदि ने भी अपने अनुभव सुनाए। स्वागत डिपो के डीजीएम वैंकट सुब्रमण्यम ने दिया। डिपो मैनेजर केएस चौहान, सहायक डिपो मैनेजर अंकित गौड , प्रतीक गोहिल ,दीपक मीणा, केपी गोयल, शशि प्रकाश पवन यादव, मनोज यादव, ट्रांसपोर्टर राधेश्याम मिततल, विशाल गुप्ता, रवि सेंगर, प्रदीप जखोरिया, राहुल सिंह भदौरिया, हर्षद ठाकुर, बलेश सिसोदिया, अशोक जैन, आदि मौजूद रहे।