Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कोकरनाग में सेना की लड़ाई में निर्णायक मोड पर, बिल में छिपे आतंकियों के अंत का समय आया

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों में एनकाउंटर जारी है। सेना ने बारामूला में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया तो वहीं अनंतनाग में भी लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग की पहाडि़यों पर छिपे आतंकियों पर सेना ने निर्णायक प्रहार किया है। जंगलों और पत्थरों को ढाल बनाकर जो आतंकी छिपे है। उन पर ड्रोन और रॉकेट लान्चर से बम बरसाये गये हैं। इसका एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आतंकियों के ठिकाने पर गोलीबारी होती दिखाई दे रहा है। अब किसी भी समय सेना ऊपरी पहाडि़यों पर जाकर यहां छिपे दहशतगर्दो का खात्मा कर सकती है।
दरअसल, अनंतनाग में पीर पंजाल के जंगलों में चल रही मुठभेड अब निर्णायक मोड़ पर है। पहाड़ी की तलहटी से जवान लगातार ऊपर दुर्गम पहाडि़यों पर मोर्टार दाग रहे हैं। एक आतंकी भी ड्रोन तस्वीरों में भागते समय कैद हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि गडोले के इस जंगल में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। सेना के 10 स्पेशलाइज्ड दस्ते लगातार कार्यवाही में जुटे हुए हैं। मौके पर भारी तादाद में सेना के जवान दिखाई दे रहे हैं। शनिवार की सुबह से फिर कार्यवाही शुरू हो गया है। सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *