1 जून से चलेंगी नॉन-एसी ट्रेनें, आईआरसीटीसी पर होगी टिकटों की बुकिंग
नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच रेलवे ने आज महत्वपूर्ण ऐलान किया है रेलवे ने अब नॉन-एसी ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। 1 जनू से देश में रोजाना नॉन-एसी टाइम टेबल वाली ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी और कहा कि इन ट्रेनें की संख्या 200 होगी।
भारतीय रेल प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा
1 जनू से चलने वाली इन नॉन-एसी द्वितीय श्रेणी कर ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध होगी और हर कोई नागरिक अब इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। वर्तमान में रेलवे द्वारा देशभर में कई राज्यों में फंसे श्रमिकों को उनके गृहक्षेत्र में पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी व इन ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी पर ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी दी कि अगले 2 दिनों में भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या प्रतिदिन 400 कर देगा और सभी प्रवासियों से अनुरोध है कि वे जहां रहें, भारतीय रेलवे अगले कुछ दिनों में उन्हें घर वापस ले आएगी। गोयल ने आगे कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे और उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।