Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मणिपुर में एन बीरेन सिंह को दोबारा चुना गया BJP विधायक दल का नेता, उत्तराखंड और गोवा में सीएम पर सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली. उत्तराखंड में जहां 70 में से 47 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया और प्रचंड बहुमत हासिल किया, वहीं कांग्रेस पार्टी के खाते में 19 जबकि 2 सीटें बहुजन समाज पार्टी और इतनी ही सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। इस तरह भाजपा को यहां अपना सीएम बनाना है लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उत्तराखंड के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी फिर से मुख्यमंत्री बना सकती है या नहीं। धामी को सीएम बनाने से पहले बीजेपी को ये भी सोचना होगा कि वे विधानसभा चुनाव हार गए है ऐसे में उनको उपचुनाव जीतना होगा। इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को अचानक दिल्ली बुलाया गया है। अब अटकलें ये लगाई जा रही है कि इन दोनों में से किसी एक का नाम आज फाइनल किया जा सकता है जिसकी घोषणा आज विधायक दल की बैठक में की जाएगी।

गोवा: इस राज्य की बात करें तो यहाँ प्रमोद सावंत का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। दरअसल, प्रमोद सावंत के नेतृत्व में बीजेपी ने गोवा में बड़ी जीत दर्ज की है। इसके अलावा प्रमोद सावंत को जीते हुए 20 में से 17 विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। उनके नाम पर मुहर लग गई है केवल आज औपचारिक घोषणा होनी है।

 मणिपुर: मणिपुर की तो यहाँ सबसे अधिक सस्पेंस बना हुआ है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। यहाँ फाइनल निर्णय केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और और किरेन रिजिजू करेंगे। आज वो इसके लिए इम्फाल गए हैं। यहाँ एन बीरेन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक टी. बिस्वजीत सिंह दो बड़े दावेदार हैं जिनमें से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में इनके नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है।
इन अटकलों के बीच आज मणिपुर और गोवा के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है। गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसको लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात भी की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *