महेन्द्र साहू ग्रेटर ग्वालियर साहू समिति के अध्यक्ष बने
ग्वालियर. अभी हाल ही ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति के अध्यक्ष पद पर महेन्द्र साहू निर्विरोध निर्वाचित होने पर समाज के लोगों ने बधाई दी है। आपको याद दिला दें महेन्द्र साहू पहले दालबाजार समिति के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं।