सट्टा किंग मोनू गुप्ता को पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार नहीं कर रही
ग्वालियर. 70 करोड़ रुपए के फर्जी हुंडी कांड में सट्टा किंग मोनू गुप्ता का नाम आ चुका है लेकिन व्यापारी पुलिस से निराश है क्योंकि 2 दिन पहले सट्टा किंग डबरा में एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ था इसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। व्यापारी अब इस पूरे मामले को सीएम शिवराज सिंह और केंन्द्रीय मंत्री सिंधिया के सामने रखेंग साथ ही पुलिस की अभी की कार्यप्रणाली को भरी बताएंगे। 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को एक महीना हो गया है लेकिन पुलिस अभी तक सिर्फ 2 लाख रुपए ही बरामद कर पाई हैं।

राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही
मोनू गुप्ता एमसीएक्स और क्रिकेट के सट्टे का बड़ा खिलाड़ी है, जो विदेश की क्रिकेट टीमें तक खरीद चुका है। यही सबसे बड़ी कड़ी हुंडी कांड की है लेकिन पुलिस इसी पर हाथ डालने से पीछे हट रही है। पुलिस के अनुसार मोनू की लोकेशन तक नहीं मिल रही है जबकि यह संभव नहीं है कि व्यापारियों को उसके रोज डबरा में देखे जाने और शादियों में शामिल होने की तक की खबरें मिल रही हैं। मोनू पर कुछ राजनेताओं का सरंक्षण बताया जाता है, इसलिए व्यापारी अब पुलिस से निराश होकर सीएम शिवराज सिंह और केंन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात करने की बात कर रहे हैं।
पुलिस से लेकर सीएम तक बात करेंगे- प्रवीण अग्रवाल
हुंडी के नाम पर ठगी करने वाले आशीष गुप्ता के मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पीडि़त व्यापारियों ने चेंबर के माध्यम से भी बात की है। पुलिस अधीक्षक व सीएम शिवराज सिंह से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे।

