LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

क्वारंटाइन हेतु 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित

ग्वालियर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिलों में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान ऐसे व्यक्ति जो जिले के बाहर से जिले में प्रवेश कर रहे हैं। उनका मेडीकल परीक्षण उपरांत उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा होटल एवं रिसोर्ट में रूकने के आग्रह पर 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित किए गए हैं।
कलेक्टर ने इस संबंध में जिला ग्वालियर अंतर्गत बाहरी सीमा में 6 होटल एवं रिसोर्ट चिन्हित किए गए हैं। होटल एवं रिसोर्ट में रहने वाले व्यक्तियों को होटल में क्वारंटाइल अवधि व्यतीत करना आवश्यक होगा तथा होटल का निर्धारित किराया एवं खान.पान आदि का व्यय वहन करना होगा।
चिन्हित किए गए होटल एवं रिसोर्ट में मालनपुर क्षेत्र मनहार रीजेंसी रिसोर्ट, जिसके संचालक गंगासिंह चौहान का मोबा 9827362627ए 9009662627 है। डीडीनगर में होटल आदित्याज के संचालक डॉ जितेन्द्र टमोटिया का मोबा 9329716372 है। इनके लिये इंसीडेंट कमाण्डर नायब तहसीलदार महेश कुशवाह मोबा 9425777731 रहेंगे। मुरैना बायपास चौराहा एबी रोड़ पर राजमोहन पैलेस के संचालक मोहन गोयल मोबा 9425112548 है। जिसके इंसीडेंट कमांडर के रूप में नायब तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता मोबा  8839446200 रहेंगे। टेकनपुर चौराहा पर शीला रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है। इसके संचालक विक्की जाट हैं। इनका मोबाइल नम्बर 8817096667 है। इस क्षेत्र के इंसीडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9766514430 है। मोहना में निर्मल रिसोर्ट को चिन्हित किया गया है। जिसके संचालक सुरेन्द्रसिंह तोमर हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9425112572 है। जबकि इसके इंसीडेंट कमाण्डर नायब तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल हैं। इनका मोबाइल नम्बर 8109449098 है। जबकि मालवा कॉलेज के पीछे देवालय को चिन्हित किया गया है। जिसके संचालक अतुल पाठक हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9425110231 है। जबकि इंसीडेंट कमांडर तहसीलदार अनिल राघव हैं। इनका मोबाइल नम्बर 9754517106 है।
इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है ‍िक संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर होटल-रिसोर्ट संचालक से संपर्क कर उपरोक्त होटलों-रिसोर्टों में रूकने हेत रूम का किराया निर्धारण करवायें। रूम का किराया 2 हजार रूपए से अधिक नहीं होगा। संबंधित इंसीडेंट कमाण्डर होटल-रिसोर्ट में खाने.पीने की व्यवस्था साफ.सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु न्यूनतम होटल कर्मचारियों को होटल में आने हेतु अनुमति प्रदान करेगी उक्त अवधि में उनके होटल एवं रिसोर्ट में रूकने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित इंसीडेंट कमांडर को देंगे तथा इंसीडेंट कमांडर की सक्षम अनुमति के उपरांत ही आगुंतकों को प्रस्थान करने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477