सीएम तक शिकायत की अनदेखी, लापरवाही पर निगमायुक्त नाराज, 22 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
ग्वालियर. सीएम हेल्पलाइन पर जनता की ओर से की जाने वाली शिकायतों को लेकर लापरवाही बरते जाने पर नगर निगम आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई है। निगमायुक्त ने इसके लिए दोषी पाए गए 22 अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है साथ ही इन सभी को 100 रुपए प्रति शिकायत के मान से गरीबों के लिए संचालित दीनदयाल रसोई में जुर्माना जमा करने के भी निर्देश दिए है।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी दिखाइ। उन्होंने ऐसी शिकायतें जिन के संदर्भ में जबाव ही दर्ज नहीं किए गए है उनको लेकर 22 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ 100 रुपए प्रति शिकायत के मान से दीनदयाल रसोई में जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए साथ ही इसके लिए 24 घंटे की समयसीमा भी तय की गई है। बैठक में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव, संजय मेहता, अधीक्षण यंत्री जे एन पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
स्ट्रीट लाइटों के लिए विद्युत विभाग की खिंचाई
लगातार शिकायतों के चलते निगमायुक्त ने विद्युत विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि दीनदयाल रसोई एवं रैन बसेरों में पंखों आदि की व्यवस्था प्रोपर की जाए साथ ही रात के समय क्षेत्र में खुद घूूमते हुए देखें कि कहीं भी अंधेरा तो नहीं पसरा रहता। यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसे तत्काल बदला जाए लापरवाही नहीं चलेगी।