अध्यक्ष और महापौर के आरक्षण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को होगी संपन्न
भोपाल. मप्र के नगरनिगमों के महापौर और नगरपालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष पद के रिजर्वेशन की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को भोपाल में संपन्न होगी। इससे पूर्व 95 प्रतिशत वार्डो का रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मप्र सरकार यह साफ कर चुकी है कि नगरीय निकायो के चुनाव 1 जनवरी 2020 की स्थिति मेंबनी मतदाता सूची के आधार पर होंगे। ऐसे में संभावना है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की अधिसूचना 15 दिसम्बर तक जारी कर दी जायेगी।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 9 दिसम्बर की सुबह 11 बजे रवीन्द्र भवन में महापौर और अध्यक्ष पद का आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। मप्र के 407 निकायों के लिये चक्रानुसार के आधार पर इसकी प्रक्रिया की जायेगी। मप्र में 16 नगरनिगम, 99 नगर पालिकाये एव 292 नगर परिषद है। मप्र के पुरान 378 निकायों में से 315 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा।