मोदी कैबिनेट ने केंद्र कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनधारियों को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे पहले राज्यसभा में लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकरी दी थी कि मार्च महीने की सैलरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।
इस फॉर्मूले से तय होगा डीए
सरकार ने 3 करोड़ इंडस्ट्रियल वर्करों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला बदल दिया है। अब इन वर्करों की सैलरी 6 महीने पर बढ़ा करेगी। इसके लिए हर 6 महीने पर (सीपीआई) का आंकड़ा लिया जाएगा। सरकार ने इसके साथ ही नया बसे ईयर लागू करने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी जीबिज के अनुसार यह फॉर्मूला केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन में लागू होगा। सरकारी कर्मचारियों के डीए एक्सपर्ट हरीशंकर तिवारी ने बताया कि बेस ईयर बदलने से डीए का कैलकुलेशन नए ढंग से होगा। पहले बेस ईयर 2001 था, अब इसे बढ़ाकर 2016 किए जाने का फैसला किया गया है।