बैठक में अनुपस्थित रहने पर 06 कर संग्रहकों को कारण बताओ
ग्वालियर दिनां-एक सप्ताह की अवधि में कोई ट्रेड लाइसेंस न बनाए जाने एवं रिन्यूअल न किए जाने पर 04 राजस्व कर संग्रहको एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर 03 राजस्व कर संग्रहको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
नगर निगम आयुक्त ने नोडल अधिकारी राजस्व द्वारा आदेशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्व विभाग के अंतर्गत ट्रेड लाइसेंस एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिसमें 01 से 7 जनवरी तक एक भी नवीन एवं रिन्यूअल ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाये जाने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 18 संजय रजक, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 14 कीरत सिंह गुर्जर, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 11 धर्मेन्द्र धाकड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
इसके साथ ही राजस्व विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थित रहने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 25 रवि चौरसिया, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 12 कपिल पांडेय, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 23 राकेश खरे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

