लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से अजय बंसल सम्मानित, इंडियन कांक्रीट इंस्टिट्यूट और अल्ट्राटेक कंक्रीट डे अवार्ड्स 2024- 25
ग्वालियर, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने आईसीआई और अल्ट्राटेक कंक्रीट डे अवार्ड्स 2024-25 का आयोजन किया, जिसका आयोजन इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) द्वारा किया गया, इस आयोजन में क्षेत्र के प्रतिभाशाली इंजीनियर एवं आर्किटैक्ट को कंक्रीट प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें शहर के जाने – माने आर्किटैक्ट अजय बंसल को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही आउटस्टैंडिंग कंक्रीट स्ट्रक्चर अवार्ड आर. निकुंज बंसल को दिया गया, इनके साथ कंक्रीट स्ट्रक्चर में अन्य श्रेणी में कीर्ति सेनगर, गौरव सेनगर, प्रिया सेनगर, दीप कुशवाह (गुना), अंशुल सोनी (गुना), को भी सम्मानित किया गया | इसके अलावा, 19 इंजिनीयरो को ड्रीम होम अवार्ड दो लोगो को आर्किटैक्ट ऑफ द ईयर और एक को इंजीनियर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में विपिन पांडे, एरिया हेड मार्केटिंग, एमपी-2, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, एर. कैलाश मेघवाल, रीजनल हेड-टीसीएस, एमपी-2, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, प्रो. एके सक्सेना, चेयरमैन, आईसीआई; मोहम्मद अबू आसिफ, पीपीपी प्रोक्योरमेंट प्रोफेशनल, वर्ल्ड बैंक और एआईएमए सर्टिफाइड, प्रखर चतुर्वेदी, टेरिटरी सेल्स हेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, और एर. चेतन सोनी, टेरिटरी मैनेजर-टीसीएस, ग्वालियर, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने शिरकत की।

