शादी के नाम का झांसा देकर 1500 युवकों से डेढ़ करोड रूपये ठगे, पुलिस ने किया 2 कॉल सेंटर का खुलासा, मॉडलिंग फोटो दिखाकर क्यूआर कोड़ से पैसे मांगाती थी

ग्वालियर. शादी कराने के नाम ठगी करने वाले 2 फर्जी कॉल सेंटरों का मंगलवार की दोपहर एसएसपी धर्मवीर सिंह से पत्रकारों से चर्चा करते हुए खुलसा किया है। यह कॉल सेंटर मैट्रिमोनियल बेवसाइट के रूप में संचालित किये जा रहे है। जहां कुंवारे युवकों को मॉडलिंग करने वाली युवतियों की फर्जी फोटो दिखाकर शादी का झांसा दिया जाता था। इसके बाद कॉल सेंटर में काम करने वाली युवतियां स्वयं को उनकी होने वाली जीवन साथी बताकर बातचीत शुरू करती थी। विश्वास जीतने के के बाद वह युवकों को क्यूआर कोड भेजकर अलग-अलग बहानों से रूपये ट्रांसफर करा लेती थी।

क्राइम ब्रांच की प्रभारी एएसपी सुमन गुर्जर अपनी टीम के साथ पिछले 15 दिनों से होम वर्क कर रही थी। इसके बाद उन्हें पता चला कि थाटीपुर इलाके के मयूरनगर और ज्योतिनगर में कार्यवाही करते हुए कुल 19 युवतियों को पकड़ा है। इनमें से 2 युवतियां कॉल सेंटर का संचालन कर रही थी। जबकि इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस को यह भी पता लगाने में जुटी है कि कॉल सेंटर किस नाम से फर्जी तौर पर संचालित किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार दोनों कॉल सेंटर से अभी तक लगभग 1500 लोगों शादी कराने के नाम पर डेढ़ करोड़ रूपये की ठगी की जा चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क और फरार मास्टर माइंड की तलाश जुटी है।
कैसे अंजाम देते थे ठगी को
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराते थे। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग गल्स के फोटो भेजकर परफेक्ट मैच का भरोसा दिलाया जाता था। युवक के झांसे में आते ही कॉल सेंटर की युवतियों उन्हीं फोटो वाली लड़कियों के नाम से कॉल करती थी। भावनात्मक बातचीत कर क्यूआर कोउ़ भेजकर रूपये ट्रांसफर करवा लेती थी। मोटी रकम मिलने के बाद मोबाइल बन्द कर संपर्क तोड़ दिया जाता था।
मयूर नगर, ज्योतिनगर से दूसरा कॉल सेंटर के फर्जी मैट्रिमोनियल सेंटर से 20 युवतियां हिरासत में
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का खुलासा किया है। एसएसपी धर्मवीर सिंह को सूचना मिली थी कि मयूर नगर और ज्योतिनगर में शादी के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर संचालित हो रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और थाटीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस को जानकारी मिली कि मयूर नगर में मयूर प्लाजा के पीछे स्थित तिलेश्वर उर्फ दिनेश पटेल पुत्र पुनाऊराम पटेल के मकान की पहली मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। टीम ने दबिश दी तो वहां लैपटॉप, कंप्यूटर और रजिस्टर के साथ मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर संचालित मिला। मौके पर 20 से 25 वर्ष उम्र की 12 युवतियां मौजूद थीं, जो शादी का झांसा देकर युवाओं से ठगी कर रही थीं।
पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर का संचालन तिलेश्वर पटेल के कहने पर 24 वर्षीय राखी गौड़ पत्नी गजेंद्र गौड़ कर रही थी। पुलिस ने संचालक सहित 12 युवतियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पहले कॉल सेंटर के खुलासे के बाद पुलिस को पता चला कि तिलेश्वर पटेल का दूसरा फर्जी कॉल सेंटर भी संचालित हो रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने थाटीपुर क्षेत्र के ज्योतिनगर में द्वारिकाधीश मंदिर के सामने एक फ्लैट की दूसरी मंजिल पर दबिश दी। यहां एक कमरे में 7 युवतियां शादी के नाम पर लोगों से ठगी करती मिलीं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इस कॉल सेंटर का संचालन 26 वर्षीय सीता उर्फ शीतल चौहान पत्नी आकाश चौहान, निवासी दर्पण कॉलोनी, कर रही थी। पुलिस के अनुसार, दोनों कॉल सेंटर का मास्टर माइंड तिलेश्वर पटेल है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं और यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

