आनंद मिनी मार्ट के सूजी-मैदा के पैकेट में मिले कीड़े, कांग्रेस प्रवक्ता वीडियो साझा किया तो खाद्य विभाग ने मार्ट से लिये सैम्पल जांच के लिये भेजे
ग्वालियर. शहर के आनंद मिनी मार्ट से कांग्रेंस प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया द्वारा मैदा और सूजी के पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह घटना 7 दिसम्बर को खरीदे गये उत्पादो से संबंधित है।
अजीत भदौरिया के मुताबिक जब इन पैकेटों पर घर में उपयोग किया गया तो उनमें कीड़े रेंगते हुए पाये गये। उन्होंने इस मामले में मंगलवार को कलेक्टर रूचिका चौहान और खाद्य विभाग से लिखित शिकायत की है। लेकिन जैसे ही यह मामला कलेक्टर रूचिका चौहान की जानकारी में आया तो उन्होंने बिना देरी किये हुए खा़ सामग्री की जांच करने के लिये आनंद मिनी मार्ट के लिये खाद्य विभाग की टीम भेजी और इसका सेम्पल करवाया है।
बता दें कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर ने मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम को जांच के आदेश दिए। खाद्य विभाग की टीम ने आनंद मिनी मार्ट पहुंचकर सूजी और मैदे के पैकेटों के सैंपल लिए। इन सैंपलों को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने आरोप लगाया है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

