LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हॉस्टल से गिरा MBBS छात्र, इंटरनल ब्लीडिंग व ऑर्गन डैमेज से मौत

ग्वालियर. शहर में संदिग्ध हालात में हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरकर मेडिकल स्टूडेंट की मौत के मामले में पुलिस को शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। एमबीबीएस स्टूडेंट की कोहनी में चोट है। पीठ के बल गिरने से पेट में गंभीर चोट लगी जिससे लिवर सहित मल्टी ऑर्गन डैमेज हुआ और इंटरनल ब्लीडिंग उसकी मौत की वजह बनी। जहां से वह गिरा वहीं उसका मोबाइल रखा मिला, जिससे यह माना जा रहा है कि वह हादसे का शिकार हुआ है।
घटना से पांच मिनट पहले वह रूम पार्टनर प्रवीण सहरिया से मिलकर गया था और बोला था कि अभी आता हूं मैं। यह भी पता लगा है कि मृतक को अभी कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह अघोषित रूप से रह रहा था। यदि वह कूदता तो उसका मोबाइल उसके साथ होता। अब मृतक का मोबाइल पुलिस के पास है जिसे अनलॉक कर पुलिस किसी गर्लफ्रेंड की आशंका को दूर करने की कोशिश कर रही है।


रूम पार्टनर ने पुलिस को सुनाई यह कहानी
मृतक मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके (21) निवासी रानीपुरा, बैतूल का पिछले महीने ही ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ था। दीपावली पर वह अपने घर पूजन के लिए चला गया था। 27 अक्टूबर को वह वापस ग्वालियर लौटा था। अभी तक उसे रविशंकर हॉस्टल में कोई रूम अलॉट नहीं हुआ था। वह मेडिकल स्टूडेंट प्रवीण सहरिया के रूम में अघोषित रूप से रह रहा था। एक-दो बार गार्ड्स ने उसे टोका भी था, लेकिन उसने दोस्त से मिलने की बात कहकर अंदर आ गया था।
मृतक के रूम पार्टनर प्रवीण ने पुलिस को बताया कि घटना से पांच मिनट पहले यशराज उससे मिलकर गया था। वह कह रहा था अभी आ रहा हूं। इसके बाद किसी के नीचे गिरने की आवाज आई। हॉस्टल में सभी इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ छात्र छत की ओर दौड़े तो यशराज का मोबाइल मिला, जिसे उन्होंने उसके रूम पार्टनर को दिया। बाद में मोबाइल पुलिस के कब्जे में आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *