Newsमप्र छत्तीसगढ़

राहुल गांधी का सादगी भरा स्नेह और अपनापन कार्यकर्ताओं के लिए नई प्रेरणा: कांग्रेस

ग्वालियर 9 नवंबर। पचमढ़ी में चल रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान जननायक एवं न्याय योद्धा राहुल गांधी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव को अपने परिवार सहित व्यक्तिगत भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मुलाकात किसी औपचारिक आयोजन की बजाय, पूर्णतः आत्मीय और पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुई। इसमें न कोई प्रोटोकॉल था, न दूरी दृ केवल स्नेह, अपनापन और वह गहरा भावनात्मक जुड़ाव जो कांग्रेस की मूल संस्कृति का प्रतीक है। राहुल गांधी की सरलता, संवेदनशीलता और कार्यकर्ता-परिवार के प्रति उनका गहरा लगाव हर उपस्थित व्यक्ति के मन में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार कर गया। यह क्षण न केवल एक स्मृति बनकर रह गया, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक जीवंत प्रेरणा का स्रोत बन गया।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी से परिवार सहित भेंट का यह अवसर हमारे लिए जीवन का अविस्मरणीय पल है। उनकी सादगी और हर कार्यकर्ता को अपना समझने की भावना हमें न केवल प्रेरित करती है, बल्कि कांग्रेस के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प भी मजबूत करती है। यह मुलाकात हमें याद दिलाती है कि कांग्रेस एक परिवार है, जहाँ हर सदस्य का सम्मान और उसकी आवाज़ मायने रखती है। यह मुलाकात मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को और अधिक प्रेरणादायी बना गई है तथा संगठन के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *