अंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

हमास ने घुटनों के बल बैठा कर सिर में मार गोलियां, गाजा में सिहरा देने वाला है हमास का यह कांड

नई दिल्ली. हमास ने एक बेहद अप्रत्याशित घटनाक्रम में 8 गाजावासियों को मौत के हवाले कर दिया है। हमास ने इस नरसंहार को तब अंजाम दिया है। जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस आतंकी समूह हथियारविहीन करने का वादा किया है। लेकिन मध्ययुगीन बर्बरता के इस हैरान करने देने वाले उदाहरण के बाद हमास ने फिलीस्तीन में एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया है।
इसे फिलीस्तीनी इलाके पर हमास की नियंत्रण बनाये रखने की पुरजोर प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। हमास के बर्बर प्रतिशोध के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये है। अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल के साथ हुए युद्धविराम समझौते के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये हमास दूसरे फिलीस्तीनी कबीलों से भिड़ गये थे। यह वीडियो कई घंटों से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। इस में 8 लोगों को सड़क पर मौत के घाट उतारते हुए दिखाया गया है। हमास ने इन्हें सहयोगी और अपराधी करार दिया है। इस वीडियो में बुरी रतह से पीटे गये 8 लोगों की आंखों पर पट्टी बांधी और वह सड़क पर घुटनों के बल बैठे है फिर हमास से जुड़े हरे रंग के हेडबैंड पहने आतंकी बंदूकधारी पीछे से उन पर गोलियां की बौछार कर देते हैं। घटनास्थल पर ही इन आठों की मौत हो गयी।
इस बीच भीड़ को अल्लाहू-अक्कबर का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। हमास ने बिना कोई सबूत दिये हुए कहा है कि जिन लोगों की उसने हत्या की है। वसह अपराधी और इजरायल के सहयोगी थे। गाजा से इजरायली डिफेंस फोर्स की वापिसी के बाद हमास ने इस इलाके के ऊपर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का प्रयास किया है। कई इलाकों को अपने कंट्रोल में ले लिया है। इस बीच हमास कई सशस्त्र सतहों से टक्कर ले रहा है। यह वॅसे समूह हैं। जिन्होंने जंग के दौरान हमास के कमजोर पड़ने पर कई इलाकों पर कंट्रोल स्थापित कर लिया था।
गाजा पर कब्जे का प्रयास
गाजा में युद्ध विराम लागू होने के साथ हमास के सुरक्षा बल सड़कों पर लौट आये है। वह अन्य सशस्त्र समूहों के साथ झड़पें कर रहे हैं। उन लोगों को मार रहे हैं। जिन्हें उन्होंने गैंगस्टर करार दिया था। गाजा इलाके के उत्तरी भाग में हमास सरकार की काले नकाबपोश सशस्त्र पुलिस ने गाजा शहरों से इजरायली सेना के हटने के बाद सड़कों पर गश्त फिर से शुरू कर दी है।
ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने हमास की हिंसा पर संतुलित प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि हमास ने “कुछ बहुत ही खतरनाक गिरोहों” का सफाया कर दिया है और उनके कई सदस्यों को मार गिराया है लेकिन “सच कहूं तो इससे मुझे ज़्यादा परेशानी नहीं हुई.”लेकिन ट्रंप ने हमास से हथियार डालने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा, “वे हथियार डाल दें, और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें हथियार डाल देंगे और यह जल्दी और शायद हिंसक तरीके से होगा.”हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विशेष जानकारी देने से इनकार कर दिया कि वाशिंगटन ऐसा कैसे करेगा और जब उनसे समय सीमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह ‘एक उचित टाइमलाइन’ में किया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *