ग्वालियर में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद, सोशल मीडिया पर भी निगरानी
ग्वालियर. ग्वालियर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच शहर में अलर्ट है, लेकिन फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है। लोग अपनी दुकानें खोल चुके हैं। रोजमर्रा की गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर आज सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं। शहर में चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो अलग-अलग इलाकों में निगरानी रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी और क्राइम ब्रांच की टीमें भी एक्टिव हैं। इसके अलावा, शिवपुरी में भी अलग-अलग इलाकों में पुलिस तैनात है। मंगलवार देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों पर एक-एक एफआईआर दर्ज की है, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि नाम किन-किन के हैं। हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट वायरल जरूर हुई हैं, लेकिन माहौल बिगड़ने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

55 यूजर्स को नोटिस
ग्वालियर में लगाई गई धारा 163 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ाई करना शुरू कर दिया है और ऐसे आधा सैकड़ा यूजर्स को नोटिस जारी कर दिए है। वहीं 500 से ज्यादा पोस्ट हटवाई गईं हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दो वर्गों के बीच चल रहे विवाद के बाद जिले में धारा 163 लगाई गई है। शांति भंग करने, समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले अकाउंट की साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।
भड़काऊ पोस्ट हटवाई गई
जांच के बाद पुलिस की साइबर सेल ने 55 सोशल मीडिया अकाउंट चिंहित कर उन्हें नोटिस जारी किए हैं। इन अकाउंट होल्डर ने वैमनस्यता फैलाने वाली पोस्ट शेयर की थी। साथ ही 500 से अधिक भड़काऊ पोस्ट हटवाई गई हैं। कुछ यूजर्स के अकाउंट्स को डी-एक्टिवेट कराने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

