मप्र छत्तीसगढ़

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे चीते

ग्वालियर. कूनो नेशनल पार्क के चीतों को अब ग्वालियर के जंगल पसंद आ रहे हैं। चीतों को दूसरी पीढ़ी यानी तीन भारतीय चीते ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में 15 दिन से डटे हुए हैं। सिमरिया टांका निवासी पदम सिंह चौहान ने बताया शुक्रवार को गांव में तालाब के पास सुबह 7 बजे दो चीतों ने एक गाय के बछड़े का शिकार किया। फिर दिनभर वहीं आराम करते रहे। पांच दिन से इसी क्षेत्र में चीते घूम रहे हैं। इससे ग्रामीण डर हुए हैं। एसडीओ वनमंडल मनोज जाटव का कहना है कूनो की एक्सपर्ट टीम और स्थानीय वन टीम लगातार चीतों की लोकेशन ट्रैक कर रहा है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि चीता केजीपी 3 और केजी 4 (चीता गामिनी और पवन के शावक) कूनो से निकलकर पहले जौरा फिर मुरैना पहुंचे। यहां के जंगलों से होते हुए ग्वालियर के सोनचिरैया अभयारण्य में दाखिल हुए। यहां बरई, पनिहार, आरोन और करई होते हुए सिमरिया पहुंचे।
दोनों शावक जंगलों में मौजूद हैं। ये साथ शिकार करते हैं। वहीं तीसरा चीता (चीता आशा-पावक का शावक) शिवपुरी के जंगलों में घूमते हुए ग्वालियर वनमंडल क्षेत्र में पहुंचाया है। ये तीनों चीता शावक लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

इंडिगो की शनिवार को 400 फ्लाइट्स रद्द, सरकार ने कल से नियमों में दी छूट

DGCA के मुताबिक अकेले नवंबर में इंडिगो की कुल 1232 उड़ानें कैंसिल की गई थीं, जिनमें FDTL नियमों के कारण कैंसिल हुई 755 उड़ानें शामिल हैं।​​​​​​ - Dainik Bhaskar
नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कम्पनी इंडिगो के ऑपरेशन में लगातार 5वें दिन शनिवार को सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। पीटीआई के अनुसार इंडिगो ने देश के 4 बड़े एयरपोर्ट सहित कई शहरों से आज भी 400 से अधिक फ्लाइट निरस्त कर दी गयी है। इसके पहले दिल्ली, बेंगलुरू, चेंन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रात भर परेशान दिखाई दिये। पिछले 4 दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से अधिक हो गयी है। वहीं, प्रतिदिन एवरेज 500 से अधिक फ्लाइट लेट हो रही है।
इंडिगो के अनुसार फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल होने में 15 दिसम्बर तक का समय लगेगा। हालांकि सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि नये एफडीटीएल नॉर्म्स 1 नवम्बर से लागू हैं। लेकिन किसी अन्य एयरलाइन को परेशानी नहीं आयी है। जिससे साफ है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होने के बाद कार्यवाही तय है।
DGCA के वे नए नियम,स्टाफ की कमी हुई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयलाइंस, खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया। DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और बाकी क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे। इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है। इन्हें दो चरणों में लागू किया गया। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ। वहीं, 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ। नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है। इस कारण इंडिगो के पास पायलट-क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

TMC से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर समर्थक सहित सिर पर लेकर निकले ईंट, 3 हजार से अधिक सुरक्षाबल तैनात

मस्जिद निर्माण के लिए मुर्शिदाबाद के अलग-अलग इलाकों से लोग अपने सिर पर ईंटें ढोकर पहुंचे हैं। - Dainik Bhaskar

मुर्शिदाबाद (कोलकाता) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर शनिवार की सुबह बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर बाबरी मस्ज्दि निर्माणस्थल की ओर निकलने लगे हैं। बेलडांगा सहित आसपास के इलाके में आज हाईअलर्ट पर रखा गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और आसपास सेंट्रल आर्म्सफोर्स की 19 टीमें, रेपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों सहित 3 हजार से अधिक फोर्स के जवान तैनात किये गये है। हुमांयू कबीर ने 25 नवम्बर को कहा था िक वह 6 दिसम्बर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 वर्ष पूर्ण होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। टीएमसी ने 4 दिसम्बर को हुमांयू को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
3 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने विधायक हुमायूं कबीर की टीम के साथ बैठक की थी। कबीर ने कहा कि वे शनिवार को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक गाइडलाइनों के मुताबिक ही किया जाएगा। हुमायूं ने बताया कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता आ रहे हैं। 25 बीघा में कार्यक्रम होना है। 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है। 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 3 लाख से ज्यादा लोग इसमें जुटेंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट तैयार कराए गए हैं। 3 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स व्यवस्था को संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल NH-12 के करीब है। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस चौकी नशे से धुत बदमाश ने की तोड़फोड, सीसीटीवी से पकड़ा आरोपी, एफआईआर दर्ज

ग्वालियर. बदमाशों के हौंसले कितने बुलन्द है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अब पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गोला का मंदिर स्थित यातायात पुलिस चौकी में एक बदमाश ने डंडे से तोड़फोड कर उत्पात मचाया। उसने चौकी में रखे सभी उपकरण बुरी तरह से तोड़ दिये।
आपको बता दें कि गोला का मंदिर चौराहो पर अस्थाई यातायात पुलिस चौकी यातायात को नियंत्रण के लिये बनाई गयी थी। चौकी में यातायात पुलिस के उपकरण रखे जाते हैं। शुक्रवार की सुबह जब चौकी प्रभारी एएसआई विलियम तिर्की ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चौकी का पूरा सामान बुरी तरह से टूट चुका था। चौकी में कांच बिखरा था और 10 कुर्सियां, 2 टेबिल, 20 बेटन लाइट, एक पंखा और 4 ट्यूब लाइट्स सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त थे। चौकी रातभर खाली थी क्योंकि ऊर्जामंत्री के भतीजे की शादी के चलते लगातार वीआईपी ड्यूटी चल रही थी।
सीसीटीवी से पकड़ाया बदमाश
पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के आधार पर आरोपी की पहचान की। यह चंदनपुरा निवासी मोनू खटीक था। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर हवालात भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घटना के समय नशे में था। नशे की हालत में उसने अपना गुस्सा चौकी पर निकाल दिया और यह तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी में हुए नुकसान का ब्योरा तैयार किया जा रहा है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

भारत और रूस के बीच समझौता में कच्चे तेल की सप्लाई और न्यूक्लियर रिएक्टर्स की डील में भारत को क्या हासिल होगा

नयी दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की 2 दिवसीय यात्रा पूरी करके मॉस्को के लिये लौट गये। पुतिन का यह भारत दौरा काफी अहम रहा है। इस बीच दोनों देशों के बीच कुल 19 समझौते हुए। लेकिन सवाल यह है कि इन समझौतों से दोनों को हासिल क्या होगा। रूस ने ऐलान किया है कि वह भारत को कच्चा तेल, नैचुरल गैस, न्यूक्लीयर क्षेत्र और रिफाइनिंग पेट्रोकेमीकल के इलाके में सप्लाई जारी रखेगा। इसका मतलब यह हुआ है कि पश्चिमी देशों के तमाम दबाव के बावजूद एनर्जी सेक्टर में भारत और रूस के बीच पहले से भी अधिक सहयोग दिखाई दिखा सकता है। भारत और रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रख सकते हैं।
छोनों देशों के बीच दूसरा बड़ा ऐलान सिविल न्यूक्लियर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हुआ है। भारत में अभी अधिकतर जगहों पर कोयले से बिजली बनाई जाती है। लेकिन अब हम छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर प्लांट्स भी लगाना चाहते हैं। इसमें रूस हमारी सहायता करने वाला है। कोई मामूली डील नहीं है। इस तकनीक में पूरी दुनिया में रूस को सबसे आगे माना जाता है। अब जब रूस हमें इस क्षेत्र में और सहयोग देगा तो भारत का वह भी लक्ष्य पूरा हो सकता है। जिसके तहत हम वर्ष 2047 तक छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर्स से 100 गीगावाट बिजली बनाना चाहते हैं। जबकि अभी हम इससे 8 गीगावाट बिजली ही बना पा रहे है।
भारत और रूस के बीच स्पेस सेक्टर को लेकर भी समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने के मिशन पर साथ काम करेंगे और नेविगेशन, डीप स्पेस और रॉकेट इंजन के विकास में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा. राष्ट्रपति पुतिन ने ये भी वादा किया है कि वो संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सीट देने का समर्थन करते हैं और रूस साल 2026 में भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता देने का भी समर्थन कर रहा है।
आतंकवाद के खिलाफ भी दोनों देशों के बीच सहमति बनी है और राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वो आतंकी फंडिंग को रोकने और उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत के साथ मिल कर काम करेंगे. इसी मुलाकात में ये भी ऐलान हुआ है कि भारत और रूस के बीच अधिक से अधिक व्यापार भारत की करेंसी रुपये और रूस की करेंसी रूबल में होगा. अभी दोेनों देशों के बीच 96 फीसदी व्यापार रुपये-रूबल में हो रहा है। लेकिन डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म पर दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं हुई है।  आखिरी फैसला ये हुआ है कि भारत और रूस के बीच इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा और ये वो रास्ता होगा, जहां से दोनों देश समय और पैसे की बचत करके एक दूसरे के साथ व्यापार कर सकेंगे. ये कॉरिडोर मुम्बई को ईरान के चाबहार पोर्ट से जोड़ेगा । इसके बाद चाबहार पोर्ट से सड़क के रास्ते ये ईरान के उत्तरी छोर पर पहुंचेगा और वहां से समुद्र के रास्ते ये रूस को इस कॉरिडोर से जोड़ेगा । अगर ये कॉरिडोर बन गया तो भारत से रूस सामान पहुंचाने में जो 30 से 35 दिन लगते हैं, उसमें 20 से 25 दिन ही लगेंगे ।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़

ट्रक और कार के बीच हुई भिंड़त में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत 2 घायल, कार के गेट तोड़कर निकाले शव

छतरपुर. तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने से भिंडत हो गयी। दुर्घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी और चौपरिया सरकार गांव के बीच सागर-कानपुर हाइवे नम्बर 34 पर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे हुआ है। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के 7 सदस्य सवार थे। जो शाहगढ़ जा रहे थे। घटना की खबर मिलते ही बिना देर किये ही सागर आईजी हिमानी खन्ना समेत गुलगज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार के गेटों को तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा सका।
सड़क दुर्घटना में इनकी हुई मौत
सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सदस्यों महेन्द्र प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, दीपक प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति और लालू प्रजापति की सड़क दुघर्टना में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इन शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के भिजवा दिया है। घायल भूपेन्द्र और जितेन्द्र प्रजापति का नाजुक बनी थी इन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

गोदामों के बेहतर संचालन के लिये खाद्य मंत्री ने 3 एप किए लाँच

रियल टाइम निरीक्षण, खाद्यान्न की नमी जानने एवं दवाओं के छिड़काव में करेंगे मदद

ग्वालियर – गोदामों के रियल टाइम निरीक्षण, गोदामों में भण्डारित खाद्यान्न की नमी का पता लगाने एवं दवाओं के छिड़काव के लिये सरकार ने तीन अलग-अलग एप तैयार कराए हैं। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को ग्वालियर में एक स्थानीय होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में लेपटॉप पर क्लिक कर इन एप का शुभारंभ (लाँच) किया वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर मनीष वर्मा व जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया हित खाद्य विभाग व वेयर हाउस के अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण ऐप
गोदामों का हो सकेगा रियल टाइम निरीक्षण ।
किस ब्रांच का निरीक्षण किस अधिकारी द्वारा होगा इसका रोस्टर भोपाल मुख्यालय से बनेगा ।
इस मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से ब्रांचों के गोदामों का क्रॉस निरीक्षण होगा ।
एक ब्रांच के गोदामों का निरीक्षण अन्य ब्रांच के ब्रांच मैनेजर द्वारा किया जायेगा ।
गोदामों पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचने के बाद ही मोबाइल ऐपलिकेशन के माध्यम से निरीक्षण की जानकारी, फोटो आदि अपलोड करने होंगे।
यदि कोई निरीक्षण कर्ता गोदाम से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर है तो मोबाइल ऐप से निरीक्षण नहीं हो सकेगा।
निरीक्षण की सभी जानकारी रियल टाइम में अपलोड होगी।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप-लखनऊ की टीम क्वाटर फाइनल में, आरसीएफ. कपूरथला अगले दौर में

ग्वालियर — 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सांई लखनऊ ने आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बनाया एवं आर.सी.एफ. कपूरथला ने सांई मणिपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चैथे दिन का पहला मैच सांई लखनऊ एवं आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली के बीच हुआ। रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने एक के बाद एक चार गोल ठोक कर 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से दीपक ने दो गोल एवं सेफ और उत्तम ने एक-एक गोल किया।आर्मी इलेवन की ओर से प्रताप और आर्यन ने एक-एक गोल दागा। लखनऊ की ओर से उत्तम कुमार को मेन आॅफ द मैच दिया गया।
सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि दूसरा मैच आर.सी.एफ. कपूरथला और सांई मणिपुर के बीच खेला गया रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबलें में दोनो टीमे लगातार एक दूसरे पर गोल मारने के लिये मैदान में दौडती रही। कपूरथला की टीम ने तीन गोल मारकर 3-2 से मुकाबला अपने नाम किया। कपूरथला की ओर से उज्जवल सिहं ने दो एवं सुरेन्दर ने एक गोल किया। वहीं मणिपुर की टीम से सचिन और दीपक ने एक-एक गोल किया। इस मैच में कपूरथला टीम के उज्जवल सिंह मेन आॅफ द मैच रहे।
आज के मैच
अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिवस 6 दिसंबर को पहला मैच 12.00 बजे सेन्ट्रल रेलवे एवं महाराष्ट्र इलेवन के बीच खेला जायेगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से ए.एस.सी.बी. जालंधर एवं इंडियन नेवी के बीच खेला जायेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

यादें-वाह ताज…पुतिन का पहला दौरा भारत, उस समय ताजमहल में बिताये थे 50 मिनट, पोखरण पर दिया था भारत का साथ

नई दिल्ली. जैसे ही गुरूवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली उतरे, मन अपने आप 25 वर्ष पीछे चला गया। वर्ष था 2000, एक 47 वर्षीय नया नवेला राष्ट्रपति पहली बार भारत आया था। उस समय न उसकी शादी टूटी थी, नहीं रूस इतना ताकतवर था और न ही भारत-पश्चिम के रिश्ते इतने गहरे थे। लेकिन उस 3 दिन की यात्रा ने सब बदल दिया है। मौका था 2000 दिसम्बर का, बिल क्लिंटन की यात्रा के 6 माह बाद ही पुतिन दिल्ली पहुंचे। संसद में नमस्ते किया। आगरा में पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखा और मुंबई में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) जाकर दुनिया को साफ-साफ संदेश दे दिया कि पोखरण-2 के बाद भारत अकेला नहीं है।
दिल्ली में पूरा राजकीय स्वागत हुआ। पुतिन -ल्यूडमिला राजघाट गये। गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। फिर तत्कालीन पीएम अटलबिहारी बाजपेई से लम्बी बातचीत, संसद के सेंट्रल हॉल में भाषण। वहां उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और कहा कि भारत का जादू बेमिसाल है। उन्होंने कश्मीर पर भी सही बातकहीं सब तालियां बजाते रह गये।
राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायण ने कहा कि रूस हमारे लिये जरूरत में साथ देने वाला दोस्त रहा है। आप भारत के सबसे बड़े दोस्त है। लेकिन मीडिया का असली विस्फोट हुआ जब पुतिन दम्पति आगरा पहुंचे। ताज देखकर पुतिन बोले बहुत खूबसूरत है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह ताजमहल में 50 मिनट रहे और फोटो खिंचवाई औ वापिस लौट गये।
वह बड़े सौदे भी गये
यह यात्रा सिर्फ दिखावा नहीं थी। कई बड़े फैसले हुए। इनमें 310 टी-90 टैंक का सौदा, एसयू-30 लड़ाकू विमान बनाने की लायसेंस डील और रूसी नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर एडमिरल गोर्शकोव (बाद में विक्रांत बना) देने का वादा भी शामिल था। दोनों देशों ने औपचारिक रूप से रणनीतिक साझेदारी घोषित कर दी।
25 साल बाद भी वहीं दोस्ती
आज जब पुतिन 2025 में भारत आये हैं (शायद 10वीं यात्रा) तो 2000 की वह पहली यात्रा और अहम लगती है। उस समय रूस टूटा-फूटा था। भारत को दुनिया परमाणु की वजह से कोस रही थी। लेकिन पुतिन ने आकर साफ कह दिया। हम तुम्हारे साथ हैं। रूस आज भी वहीं पुराना, भरोसेमंदर दोस्त बना हुआ है। 2000 में पुतिन ने जो नींव डाली थी, वह आज भी मजबूत खड़ी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

पान मसाला-सिगरेट पर नया टैक्स लगेगा, इसका इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी में होगा

नई दिल्ली. सिगरेट-पान मसाला जैसे प्रोडक्ट पर सरकार अब एक्स्ट्रा टैक्स लगाएगी। एक्स्ट्रा टैक्स से आने वाले पैसे को नेशनल सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।


हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास
लोकसभा में शुक्रवार को हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद पान मसाला जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी। बिल पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सेस किसी भी आवश्यक वस्तु पर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारक वस्तुओं पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों पर बोझ डाले बिना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी चीजों के लिए फंड मिले।
पान मसाला इकाइयों पर उपकर भी लगाया जाएगा
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बिल से प्राप्त राजस्व को विशिष्ट स्वास्थ्य योजनाओं के लिए राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा पान मसाला इकाइयों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा कि मैं इसकी इम्पॉर्टेंस पर नहीं जाउंगी लेकिन देश की सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें रिसोर्सेस की जरूरत है। लाल किले से पीएम ने मिशन सुदर्शन चक्र की जानकारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के समय तीनों सेनाओं ने शानदार काम किया जिसमें टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत पड़ी। यही मॉडर्न वॉरफेयर है और इसी के लिए हमें सेस लगाने की जरूरत है। ये पूरा फंड देश के लोगों की सुरक्षा में ही खर्च होगा। हम ये सेस केवल डीमेरिट गुड्स पर ही लगा रहे हैं।