Newsमप्र छत्तीसगढ़

TMC से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर समर्थक सहित सिर पर लेकर निकले ईंट, 3 हजार से अधिक सुरक्षाबल तैनात

मस्जिद निर्माण के लिए मुर्शिदाबाद के अलग-अलग इलाकों से लोग अपने सिर पर ईंटें ढोकर पहुंचे हैं। - Dainik Bhaskar

मुर्शिदाबाद (कोलकाता) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बेलडांगा में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर शनिवार की सुबह बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी कर रहे हैं। उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर बाबरी मस्ज्दि निर्माणस्थल की ओर निकलने लगे हैं। बेलडांगा सहित आसपास के इलाके में आज हाईअलर्ट पर रखा गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और आसपास सेंट्रल आर्म्सफोर्स की 19 टीमें, रेपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों सहित 3 हजार से अधिक फोर्स के जवान तैनात किये गये है। हुमांयू कबीर ने 25 नवम्बर को कहा था िक वह 6 दिसम्बर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 वर्ष पूर्ण होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। टीएमसी ने 4 दिसम्बर को हुमांयू को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
3 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने विधायक हुमायूं कबीर की टीम के साथ बैठक की थी। कबीर ने कहा कि वे शनिवार को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक गाइडलाइनों के मुताबिक ही किया जाएगा। हुमायूं ने बताया कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता आ रहे हैं। 25 बीघा में कार्यक्रम होना है। 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है। 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 3 लाख से ज्यादा लोग इसमें जुटेंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 60 हजार से ज्यादा बिरयानी पैकेट तैयार कराए गए हैं। 3 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स व्यवस्था को संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल NH-12 के करीब है। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *