84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप-लखनऊ की टीम क्वाटर फाइनल में, आरसीएफ. कपूरथला अगले दौर में
ग्वालियर — 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सांई लखनऊ ने आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली को हराकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बनाया एवं आर.सी.एफ. कपूरथला ने सांई मणिपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के चैथे दिन का पहला मैच सांई लखनऊ एवं आर्मी इलेवन न्यू दिल्ली के बीच हुआ। रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने एक के बाद एक चार गोल ठोक कर 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से दीपक ने दो गोल एवं सेफ और उत्तम ने एक-एक गोल किया।आर्मी इलेवन की ओर से प्रताप और आर्यन ने एक-एक गोल दागा। लखनऊ की ओर से उत्तम कुमार को मेन आॅफ द मैच दिया गया।
सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि दूसरा मैच आर.सी.एफ. कपूरथला और सांई मणिपुर के बीच खेला गया रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबलें में दोनो टीमे लगातार एक दूसरे पर गोल मारने के लिये मैदान में दौडती रही। कपूरथला की टीम ने तीन गोल मारकर 3-2 से मुकाबला अपने नाम किया। कपूरथला की ओर से उज्जवल सिहं ने दो एवं सुरेन्दर ने एक गोल किया। वहीं मणिपुर की टीम से सचिन और दीपक ने एक-एक गोल किया। इस मैच में कपूरथला टीम के उज्जवल सिंह मेन आॅफ द मैच रहे।
आज के मैच
अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता के 5वे दिवस 6 दिसंबर को पहला मैच 12.00 बजे सेन्ट्रल रेलवे एवं महाराष्ट्र इलेवन के बीच खेला जायेगा। वहीं दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से ए.एस.सी.बी. जालंधर एवं इंडियन नेवी के बीच खेला जायेगा।

