व्यापार

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

अवैध उत्खनन को लेकर मप्र की गरमाई राजनीति

ग्वालियर. अवैध उत्खनन के मामले पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गयी है। दरअसल शिवराज सरकार के मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन करीब पूरी तरह बन्द हो गया है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने तंज कसा और पूछा है कि मंत्री कौन से नम्बर का चश्मा पहनते हैं।

क्या है मामला
ग्वालियर चंबल का इलाका अवैध उत्खनन के लिए बदनाम हैं।  अब भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि अब ग्वालियर चंबल संभाग में अवैध उत्खनन लगभग पूरी तरीके से बंद हो गया हैं। मंत्री ने कहा कि एक दो इलाके हैं जहां अवैध उत्खनन होता भी होगा तो वहां भी विधिवत टेंडर की प्रक्रिया चल रही हैं।  दूसरे टेंडर होने के बाद वह भी पूरी तरीके से बंद हो जाएगा ।
तंज कसा नेता प्रतिपक्ष ने
ग्वालियर-चम्बल का इलाका अवैध उत्खनन के लिये बदनाम है। अब भिण्ड के प्रभारी मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि अब ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन लगभग पूरी तरीके से बंद हो गया है। मंत्री ने कहा है कि एक दो इलाके हैं जहां अवैध उत्खनन होता भी होगा तो वहां भी विधिवत टेण्डर की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे टेण्डर होने के बाद वह भी पूरी तरीके से बंद हो जायेगा। गोविंदसिंह राजपूत के दावेप र नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह ने तंज कसा है और कहा है कि गोविंद सिंह राजपूत कौन से नम्बर का चश्मा पहनते हैं जो उन्हें अवैध उत्खनन नजर नहीं आता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मैं उन्हें चश्मा भी दूंगा और अपने साथ लेकर भी जाऊंगा और उनको दिखाऊंगा कि किस तरीके से ग्वालियर चम्बल संभाग में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी है।
आपको बता दें कि ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन रोकने के लिये प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हाल ही में ग्वालियर रेंज आईजी, चम्बल रेंज के प्रभारी आईजी, सहित दोनों संभागों के कलेक्टर, एसपी, वन और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई है। प्रशासन सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

भारत में 5जी का परीक्षण कामयाब रहा, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया पहला 5जी कॉल

नई दिल्ली. भारत में 5जी कॉल का परीक्षण कामयाब हुआ। इसकी टेस्टिंग केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईआईटी मद्रास में वीडियो कॉल मिलाकर की। अश्विनी वैष्णव ने कू एप पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का कामयाब तरीके से परीक्षण किया गया है। पूरा एंड टू एंड नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।
5जी का स्ट्रक्चर भारत में विकसित
आपको बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा भी था कि इस साल सितम्बर -अक्टूबरि तक भारत का स्वयं का 5जी स्ट्रक्चर तैयार हो जायेगा। ऐसे में आज इसका कामयाब परीक्षण होना भारत के लिये गर्व का विषय है।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

सत्यप्रकाश शर्मा आरोपी नामजद, ड्रायवर गिरफ्तार, मामला- परिवहन मंत्री एवं आयुक्त के खिलाफ शिकायत का मामला

ग्वालियर. मप्र के परिवहन मंत्री एवं आयुक्त की शिकायतें मुख्यमंत्री और सीबीआई तक आयुक्त के पीए के द्वारा ही कराई गयी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 12 अप्रैल को एक पत्रकार की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सभी 9 शिकायतें पत्रकार के नाम से भेजी गयी थी। पुलिस ने जब डाक विभाग से सीसीटीवी फुटेज निकाले तब उसमें आयुक्त के पीए के एक पर्सनल ड्रायवर के फुटेज मिले।
पुलिस ने जब ड्रायवर अजय सालुंके को हिरासत में लेकर पूछताछ की तभी उसने बताया शिकायत भेजने में पीए सत्यप्रकाश शर्मा का नाम बताया। इस पर पुलिस ने मामले में सत्यप्रकाश को नामजद कर लिया है। क्राइम ब्रांच थाने पत्रकार धर्मवीर कुशवाह निवासी सिंधियानगर ने 12 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। कि उसके नाम सेे कोई शिकायतें कर रहा है। शिकायतें परिवहन आयुक्त एवं परिवहन मंत्री और परिवहन चेक पोस्ट पर की जाने वाली अवैध वसूली के संबंध में थी।
पुलिस ने बताया विगत दिवस ड्रायवर को विमानतल से वापिस आते समय हिरासत में लिया था। ऐसा बताया गया है कि ड्रायवर विमानतल से पीए सत्यप्रकाश को छोड़कर वापिस आते समय हिरासत में लिया था। सत्यप्रकाश अभी पुलिस नहीं मिला है। पुलिस अभी सत्यप्रकाश को तलाश रही है।
सत्यप्रकाश की तलाश जारी है
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया है कि ड्रायवर अजय सांलुके बयान एवं तकनीकी एविडेंस के आधार पर इस माले में पीए को आरोपी बनाया गया है। अभी विवेचना जारी है इस मामले को एक-दो लोगों को और भी आरोपी बनाया जा सकता है।
राजेश दंडोतिया, एएसपी, क्राइम ब्रांच, ग्वालियर

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

जौरासी हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड के पश्चात ऊर्जा मंत्री ने शुरू की दूसरे दिन की पदयात्रा

ग्वालियर प्रदेश की खुशहाली एवं आमजनों की समस्याओं के समाधान के पुनीत उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 4 दिवसीय पदयात्रा पर हैं। पदयात्रा के दूसरे दिन प्रात: जौरासी हनुमान मंदिर पर पूर्जा-अर्चना की। इस मौके पर मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मोहन सिंह राठौर,  सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल सहयोगी उपस्थित थे।जौरासी हनुमान मंदिर पर अपने साथियों के साथ सुंदरकाण्ड का पाठ किया। इसके साथ ही सभी की खुशहाली के लिये कामना भी की। उन्होंने जौरासी मंदिर परिसर में स्वयं स्वच्छता का कार्य कर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे स्वयं भी स्वच्छता रखें और लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित करें।

मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी ने जौरासी मंदिर के समीप आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा आम जनों की समस्याओं के निराकरण और प्रदेश की खुशहाली के लिये जो पदयात्रा की जा रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आम जनों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधियों का भी कर्तव्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर दिलवाएँ। इसी पुनीत उद्देश्य से चार दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा से आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जमीन पर बैठकर सुनी आम जनों की समस्या

  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर पदयात्रा के दोरान जौरासी गाँव पहुँचे और लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये उनके साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्यायें सुनीं। ग्रामीणों द्वारा विद्युत से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये उन्होंने विद्युत‍ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्युत से संबंधित जो भी समस्यायें मिली हैं उनका निराकरण अधिकतम पाँच दिन में किया जाए। समस्याओं के निराकरण की जानकारी संबंधित व्यक्ति को भी दी जाए।ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी निर्देशित किया है कि गर्मी के मौसम में लोगों को विद्युत की आपूर्ति में परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही किसी भी कारण से अगर विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध होती है तो उसे शीघ्र ठीक करने का कार्य भी विद्युत विभाग का अमला करे।

अंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

आगरा -दिल्ली हाइवे पर ट्रक में लगी आग, ड्रायवर और क्लीनर से कूंद कर बचाई जान

आगरा. वाटर वर्क्स के पास हाईवे पर कूड़ा ले जाने वाले नगरनिगम का ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में अचानक आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरा मच गयी। ड्रावयर और निगम कर्मी ने ट्रक को बीच सड़क पर रोककर अपनी जान बचाई। फायरबिग्रेड ने आग बुझायी। इस दौरान यातायात को रोक दिया गया।

क्या है पूरा मामला

ट्रक से कूदकर बचाई जान

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स के पास बुधवार सुबह करीब पौने 11 बजे नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कूडे़ के ढेर से धुआं उठ रहा था। देखते ही देखते धुएं ने आग का रूप ले लिया। ट्रक के केबिन में बैठे निगम कर्मी और चालक को आग लगने की जानकारी नहीं थी। लोगों ने उन्हें ट्रक में आग लगने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने बीच सड़क में ट्रक रोका औैर उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण यातायात रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां आ गईं। जब तक ट्रक में लगा आग बुझाई जाती, तब तक ट्रक पूरी तरह जल उठा था। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात रूका रहा।

ट्रक कुबेरपुर जा रहा था
क्ुबेरपुर में नगरनिगम की लैंडफिल साइट है। यहां पर पूरे /शहर का कूड़ा का डाला जाता है। यह ट्रक भी वहीं जा रहा था, तभी इसमें आग लग गयी। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि कूड़े में पहले से आग लगी होने के कारण से ही हादसा हुआ हो।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

5 सटोरियों 5 लाख 60 हजार रूपये सहित किया गिरफ्तार

दो आरोपियों के पास से पिस्टल व कट्टा सहित 2 जिंदा राउण्ड किये जप्त।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 2 महिला सटोरिया भी शामिल।
दबिष के दौरान पुलिस को लाखों रूपये की सट्टा पर्ची भी मिली।
ग्वालियर। कम्पू थाना क्षेत्र में बडे़ स्तर पर सट्टा खिलाने का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर से एसएसपी द्वारा एएसपी (पष्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर को खबर मिली, खबर को कंफर्म करने के बाद त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया ने कम्पू टीआई रामनरेष यादव द्वारा मय थाना व पुलिस लाईन ग्वालियर से बुलाये गये पुलिस बल बताये स्थान पर दविष देकर सट्टे की पर्ची लिखते हुए 2 महिलाओं व 3 पुरूषों सहित 5 लोगों को मौके से पकड़ा गया। मौके पर तलाषी लेने पर उनके पास से लाखों रूपये की सट्टा पर्ची व 5 लाख 60 हजार 430 रूपये नगद मिले साथ ही एक सटोरिया के पास से एक 32 बोर पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड तथा एक अन्य सटोरिया से एक 315 बोर कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि सट्टे की पर्चियों के साथ पकड़ी गई महिला पूर्व से ही सट्टे के कारोबार में संलिप्त है
सट्टोरियो से बरामद सामान
5 लाख 60 हजार 430 रूपये नगद, एक 32 बोर पिस्टल, एक 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड तथा लाखों की सट्टा पर्ची।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

पुलिस ने 3 चोरों को घटना में उपयोग कार सहित गिरफ्तार

ओएलएक्स से खरीदी गई थी घटना में प्रयुक्त कार

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के निर्देष पर ग्वालियर जिले में चोरों, लुटेरों, नकबजनों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना हजीरा क्षेत्र के सुभाष नगर में 9 फरवरी की दरमियानी रात हुई लाखों के जेवरात की चोरी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीमों को चारों को गिरफ्तार करने के लिये कहा।
क्या है पूरा मामला
पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे देखे गये जिसमें एक संदिग्ध आई-20 सफेद रंग की कार को घटनास्थल के आसपास देखा गया। इसके उपरान्त उक्त कार का शहर के सभी टोल नाकों के सीसीटीव्ही कैमरा से मिलाना किया गया तो उक्त कार दिल्ली की तरफ जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व कार की लोकेषन के आधार पर पाया कि उक्त नकबजनी की घटना के आरोपी घटना उपरान्त दिल्ली भाग गये हैं। पुलिस टीम द्वारा कार के नम्बर की जांच करने पर पाया कि उक्त कार को ओएलएक्स से संदिग्ध आरोपी को बैचा गया था। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के संदिग्ध आरोपी संगम विहार, जहांगीरपुरी (दिल्ली) में देखे गये हैं। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान से नकबजनी की घटना में संलिप्त 3 शातिर नकबजनों को धरदबोचा। पकड़े गये नकबजनों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा थाना हजीरा क्षेत्र के सुभाषनगर में अपने 4 साथियों के साथ आई-20 कार से ग्वालियर आकर 2 घरों में नकबजनी करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से एक कार आइर्-20 सफेद रंग की तथा 32 हजार नगद रूपये तथा चोरी गये पैसों से खरीदी एक घड़ी जप्त की गई है। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल हमारा जो साथी हमें ग्वालियर लेकर आया था उसकी के पास है। घटना के संबंध में सारी जानकारी भी उसी को थी, चोरी में मिले माल में से अभी तक सिर्फ नगदी का हिस्सा हुआ है, चोरी में मिले सारे जेवरात हमारे साथी के पास हैं। जिसका बटवारा उसके द्वारा बाद में करने के लिये कहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त जानकारी पर से मास्टर माइंड के घर वुराड़ी दिल्ली में दविष दी गई तो वह घर से फरार मिला। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाष की जा रही है। इन लोगों के द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को ओएलएक्स से खरीदा गया था। पकड़े गये आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड होना पता चला है।
बरामद समान
एक कार आई-20 सफेद रंग की कीमती 2 लाख 50 हजार रूपये तथा 32 हजार रूपये नगद एवं चोरी गये पैसों से खरीदी एक घड़ी।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

अरूणाचल से गायब युवक चीन की सीमा में मिला, PLA ने भारतीय सेना को दी जानकारी

नई दिल्ली. अरूणाचल प्रदेश से लापता हुए भारतीय युवक चीन की सीमा के भीतर मिला है। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को इस बात की जानकारी दी है। इस युवक को भारत वापिस सौंपने के लिये औपचारिक प्रक्रियायें पूरी की जा रही है। आपको बता दें कि अरूणाचल प्रदेश के सियुंगला के लुंगटा जोर इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मिराम तारन मंगलवार 18 जनवरी को कथित तौर पर लापता हो गया था। इस युवक की गुमशुदगी की खबर को अरूणाचल पूर्व से सांसद तापिर गाओ ने उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि चीनी सैनिक (PLA)  इस युवक को बन्दी बनाकर ले गये थे।
इसके बाद भारतीय सेना (indian army ) ने इस युवक की तलाश शुरू की थी और चीनी सैनिकों से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। पहले चीनी सैनिकों ने कहा है कि उन्हें इस युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आज चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना (indian army )  को कहा हैकि उनके क्षेत्र में एक युवक मिला है। असम के तेजपुर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्द्धन पांडे ने कहा हैकि चीनी सेना ने हमें सूचित किया है कि उन्हें अरूणाचल प्रदेश का एक लापता लड़का मिला है। इस युवक को भारत को सौंपने के लिये उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

 

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

सीएम चन्नी करीबी सहित 20 ठिकानों पर ईडी के छापे, रेत उत्खनन का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)

अमृतसर और मोहाली. ED Raid in Punjab – ईडी ने मोहाली की होमलैण्ड सोसायटी पर भी छापा मारा है। जहां मुख्यमंत्री चन्नी (Charanjit Singh Channi) के साले का मकान है। आरोप है कि भूपिन्दर ने रेत खनन के ठेके हासिली करने के लिये कथित तौर पर पंजाब  (Punjab) रियल्टर्स नाम की एक फर्म बनायी थी। ED को शक है कि रेत उत्खनन के ठेके लेने में काले धन का उपयोग किया गया है। पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 10 ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अवैध सैंड मायनिंग (Illegal Sand Mining)  और पैसों के अवैध लेन-देन के मामले में की गयी है। ईडी ने जिन ठिकानों पर छापे मारे है। उनमें पंजाब के सीएम चरणजीतसिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)  के रिश्तेदार भूपिन्दर सिंह हनी का मोहाली में स्थित आवास भी शामिल है।
इसके पहले विपक्ष भी सीएम चन्नी के नजदीकी लोगों पर रेत उत्खनन के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि गैरकानूनी रेत उत्खनन को लेकर पंजाब में मोहाली सहित कुल 10-12 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी। ऐसा बताया गया है कि ईडी रेड में सीआरपीएफ की एक महिला टुकड़ी सहित 8 टीमें शामिल है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

ज्वार और बाजारा खरीदी में प्रशासन अंडगेंबाजी कर रहा – अखिलेश यादव

ग्वालियर/ किसानों की ज्वार और बाजारा खरीदी में प्रशासन तमाम तरह की अंडगेंबाजी कर रहा है। सहकारी सोसायटीयों पर दो दो महिने से किसान की ज्वार और बाजारा की तुलाई कर ली गई है। अब प्रशासन द्वारा इसे अमानक बताकर वापिस ले जाने के लिए किसानों पर दबाब बनाया जा रहा है।
हालत यह बन गई है कि अब बाजार में व्यापारियों को यह पता चल जाने के बाद से बाजार में बाजरे की किमत एक हजार से बारह सौ रूपये ही रह गई है। जबकि बाजरे की सरकारी खरीदी रेट 2250 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित है। इस प्रकार किसानों को बेहद नुकसान होने की आंशका हो गई है। अभी हाल में ही हुई ओला वष्टि से किसान की खडी फसलों को काफी नुकसान पहुचां है। अब बाजरे में प्रशासन उन्हे नुकसान पहुचां रहा है।
आज 15 जनवरी को मध्यप्रदेश किसान सभा के कार्यालय में किसानों की बैठक हुई जिसमें यह प्रशासन के इस निर्णय को तुगलकी फरमान घोषित करते हुए इसके खिलाफ आन्दोलन की घोषणा की गई है। किसानों ने सर्वसम्मति ये यह घोषणा की है कि अगर एक सप्ताह में किसानों सभी किसानों के बाजरे की तुलाई कर उनका भुगतान सुनिश्चित नही किया गया तो आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद बोस की जंयती से किसान कलेक्ट्रट पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन शुरू करेगें।
बैठक में अखिलेश यादव, पीपी शर्मा, रामबाबू जाटव, तलविंदर सिंह, पुरूशोत्तम शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, चन्द्रभान सिंह गुर्जर, गोपाल सिंह गुर्जर, सीपी शर्मा, कोमल सिह, लाखन सिंह रावत, राकेश शर्मा, सहित सैकडों की संख्या में किसान नेता एवं किसान उपस्थित थे।