व्यापार

LatestNewsराजनीतिराष्ट्रीयव्यापार

भारत का तापस ने तुर्क्री की बोलती बंद, ड्रोन देने से किया था मना

नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस युद्ध में अपनी खासियतों से दुनिया को फैन बना लेने वाले बायराकतर टीबी2 ड्रोन का तुर्की ने भारत को बेचने से मना कर दिया है। तुर्की ने भारत के सामने पाकिस्तान को चुनते हुए ड्रोन डील कर ली है। हालांकि, भारत इस समय दूसरे देशों के ड्रोन नहीं बल्कि स्वदेशी ड्रोन की तैयारी में लगा हुआ है। दुनिया को 2 धड़े में बांट चुके रूस और यूक्रेन युद्ध में एक ऐसे खतरनाक ड्रोन का उपयोग किया गया। जिसकी खासियत ने कई देशों को अपनी खरीदार बना लिया। किलर ड्रोन कहे जाने वाले इस यूएवी मशीन को तुर्की की डिफेस कंपनी बायकर ने बनाया है। UAE  सहित कई देशों से ड्रोन बेचने को लेकर कंपनी की डील भी चल रही है।
खास बात है कि बायकर टीबी2 नाम का यह ड्रोन भारत को नहीं बेचा जायेगा। भारत के बदले तुर्की की कंपनी ने पाकिस्तान को यह ड्रोन देने के लिये चुना है। तुर्की का कहना है कि पाकिस्तान उसका मित्र देश हे। दरअसल, तुर्की सहित पूरा विश्व भारत और पाकिस्तान की लड़ाई को लेकर वाकिफ है। 4 बार दोनों देश एक दूसरे के साथ युद्ध कर चुके हैं। ऐसे में तुर्की का साउथ एशिया में यह ड्रोन महज पाकिस्तान को बेचना एक पक्ष की सोच को दर्शा रहा है।
जबकि वैश्विक स्तर पर तुर्की समय-समय पर भारत से संबंध मजबूत करने की बात कहता भी आया है और इसके बाद भी युद्ध की स्थिति से गुजर चुके 2 देशों में सिर्फ एक देश को एडवांस फीचरों से लैस सुरक्षा उपकरण बेच रहा है।
भारत बना रहा है ड्रोन
तुर्की ड्रोन बेचने के लिये हां करे या न करें, इससे भारत को खास फर्क नहीं पड़ता है। सुरक्षा उपकरणों में भारत पहले से मजबूत स्थिति में है और कई देशों के साथ मिलकर खुद को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है।
भारत स्वदेशी ड्रोन बना रहा है
तापस BH 201 (टेक्टीकल एयरबोर्न प्लेटफॉर्म -बीयोंड हॉरिजन-201) नाम दिया गया है। इस एडवांस तापस ड्रोन का
उपयोग सभी तरह के आर्म्ड मिशन और निगरानी के लिये किया जा सकेगा।
भारत में बनने ड्रोन और तुर्की के ड्रोन में फर्क क्या
भारतीय ड्रोन तापस-बीएच-201 तुर्की के टीबी2 ड्रोन से न सिर्फ लम्बाई में बड़ा है। बल्कि स्पीड में भी तेज है। इसके साथ ही भारत का तापस तुर्की टीबी-2 ड्रोन से अधिक ऊंचाई पर आराम से कंट्रोल किया जा सकता है। दोनों की किलो है और यह 130 से 180 एचपी पॉवर तक जनरेट कर सकता है।
41800 वहीं तापस की टॉप स्पीड की बात करें तो तापस 224 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। इसके साथ ही तापस 35 हजार फीट की ऊंचाई पर 24 घंटे टिक सकता है। वहीं लगभग 1000 किमी की इसकी रेंज हैं। दूसरी ओर तुर्की के किलर बायक्तर टीबी ड्रोन को कंट्रोल करने की रंेज 4 हजार किमी हैं। इसकउा 105एचपी कां इंजन हैं। टेक आफ के 27 घंटे बाद तक यह हवा में टिका रहा सकता है। रफ्तार की बात करें तो यह 130 किमी प्रति घंटा से लेकर 222 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। वहीं, समुद्री स्तर से यह ड्रोन 18 हजार से 25 हजार फीट की ऊेचाई फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता हैं।

 

LatestNewsराज्यव्यापार

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने 63वां जन्मदिन मनाया

ग्वालियर इंडियन आयल कारपोरेशन ने अपना 63 वां जन्मदिन पूरे  देश भर में मनाया। इसी अवसर पर ग्वालियर शहर में भी कृष्ण आनंद फिलिंग स्टेशन पर हुए आयोजन में केक काट कर ग्राहकों को गिफ्ट और मिढ़ाई बाँट के इस दिन को मनाया गया । पूरे  दिवस पंप द्वारा ग्राहकों में मिठाई एवं गिफ्ट बांटे गए एवं ग्राहकों में इंडियन आयल दिवस के बारे में जानकारी दी गयी। इस दिवस और कंपनी के प्रयासों को ग्राहकों द्वारा भी खूब सराहा गया ।
इस अवसर पर इंडियन आयल के ग्वालियर बिक्री कार्यालय अधिकारी मनीष कुमार कंपनी के अन्य अधिकारी  एवं पेट्रोल पंप के डीलर गिर्राज यादव उपस्थित रहे।

LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

LCA Mk2 फायटर जेट को मिली सरकार की हरी झंडी, फायटर से बढ़ेगी देश की ताकत

LCA Mark 2 Fighter Jet
नई दिल्ली. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) ने 1 सितम्बर 2022 का एलसीए मार्क-2 फायटर जेट  (LCA Mk2 Fighter Jet)  के विकास का हर झंडी दे दी है। एयरोनॉटिकल डवलपमेंट एजेंसी के प्रमुख गिरीश देवरधरे ने बताया है कि का एलसीए मार्क-2 के डवलपमेंट प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गयी है। यह ए क अत्याधुनिक 17.5 टन का सिंगल इंजन वाला सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट है। वायुसेना में इसके आने से पुराने मिराज 2000(Mirage 2000) जगुआर (Jaguar) और मिग (MiG-29) कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को हटाने में मदद मिलेगी।

LCA Mark 2 Fighter Jet
गिरीश देवरधरे ने बताया है कि इस फायटर जेट की पहली उड़ान वर्ष 2024 में संभव है। हालांकि इसे पूरी तरह से विकसित होकर तैयार होने में 5 वर्ष साल और लगेंगे। वर्ष 2027 से उसका पूरा उत्पादन शुरू हो जायेगा। इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने का मतलब है कि एलसीए मार्क-1ए (LCA Mk 1a Fighter Jet)  प्रोग्राम को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही 5वीं पीढ़ी के अत्याधुनिक मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट को डवलप करने में मदद मिलेगी।

LCA Mark 2 Fighter Jet
गिरीश देवरधरे ने बताया है कि एलसीए मार्क2 फायटर जेट (LCA Mk2 Fighter Jet) के प्रोटोटाइप का विकास एक साल में हो जायेगा। उसकी उड़ान भी साल या 2 साल में संभव है। 2027 तक डवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। इसी बची हम इसके ट्रायल्स और अन्य विकासात्मक कार्य पूरा कर लेंगे।

LCA Mark 2 Fighter Jet
DRDO  को लगता है कि अगर एवियोनिक्स और अन्य क्षमताओं की बात करें तो इसे राफेल क्लास एयरक्राफ्ट की श्रेणी में रखा जा सकता है। जबकि इसका वजन कम है। भारत सरकार ने यह भी कहा है कि इस विमान का इंजन भी भारत में ही बनना चाहिये। लेकिन प्राथमिक प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद। DRDO फिलहाल एलसीए मार्क2 फायटर जेट LCA Mk2 Fighter Jet के GE-404s का एडवांस वर्जन होगा। यह इंजन फिलहाल 83 LCA-1a में लगे हुए हैं। अगले दो वर्षो के भीतर ही मार्क 1ए को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जायेगा। फिलहाल भारतीय वायुसेना के 30 LCA तेजस विमान मौजूद है। 2 विमानों का उपयोग HAL कर रहा है। ताकि वह LCA-1a डवलपमेंट कर सके।

LCA Mark 2 Fighter Jet
आइए अब जानते हैं कि एलसीए मार्क 2 फायटर जेट (LCA Mk2 Fighter Jet) की खासियत क्या-क्या होगी। एलसीए मार्क 2 फायटर जेट LCA Mk2 Fighter Jet) में एक या दो क्रू बैठ सकेंगे। लम्बाई 47.11 फीट होगी। विंगस्पैन 27.11 फीट और ऊंचाई 15.11 फीट होगी। अधिकतम टेक ऑफ वजन 17500 किलोग्राम होगा। यह अपने साथ 6500 किलोग्राम वजन के हथियार उठाकर उड़ सकेगा।

LCA Mark 2 Fighter Jet

LCA Mark 2 फाइटर जेट की सबसे बड़ी ताकत होगी उसकी गति. यह अधिकतम 2385 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ेगा. यानी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट्स की गति को टक्कर देगा. इसके उड़ान की कुल रेंज 2500 किलोमीटर है जबकि कॉम्बैट रेंज 1500 किलोमीटर होगी. यह अधिकतम 56,758 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकेगा. इसमें 13 हार्ड प्वाइंट्स होंगे यानी 13 अलग-अलग प्रकार के हथियार या फिर उनका मिश्रण लगाया जा सकता है.

LCA Mark 2 Fighter Jet

LCA Mark 2 फाइटर जेट में हवा से हवा में मार करने वाली MICA, ASRAAM, Meteor, Astra, NG-CCM, हवा से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस-NG ALCM, LRLACM, स्टॉर्म शैडो, क्रिस्टल मेज लगाने की योजना है. इसके अलावा एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम 1/2/3 लगाया जाएगा. इसके अलावा इसमें प्रेसिशन गाइडेड म्यूनिशन यानी बम भी लगाए जाएंगे.

LCA Mark 2 Fighter Jet

इन प्रेसिशन गाइडेड म्यूनिशन में शामिल हैं स्पाइस, HSLD-100/250/450/500, DRDO Glide Bombs, DRDO SAAW. लेजर गाइडेड बमों में सुदर्शन बम लगाया जाएगा. इसके अलावा क्लस्टर म्यूनिशन, लॉयटरिंग म्यूनिशन कैट्स अल्फा और अनगाइडेड बम लगाए जा सकते हैं.

LCA Mark 2 Fighter Jet

LCA Mark 2 फाइटर जेट में जो एवियोनिक्स लगे हैं वो उसे दुश्मन का पता लगाने. हमलों से बचने में मदद करेंगे. इसमें LRDE Uttam AESA Radar, DARE Unified Electronic Warfare Suite (UEWS), DARE Dual Colour Missile Approach Warning System (DCMAWS) और DARE Targeting pod लगे होंगे.

LatestNewsराज्यव्यापार

Gwalior सराफाबाजार में महिला और बर्तन व्यापारी के बीच हाथापाई

ग्वालियर. सराफाबाजार स्थित बर्तन की दुकान में बर्तन व्यापारी और एक महिला ग्राहक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। जहां बर्तन व्यापारी ने ग्राहक महिला से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। जिससे महिला नाराज हो गयी और बर्तन की दुकान के बाहर रखे बर्तनों को लात मारकर गिरा दिया और इतना ही नहीं महिला ग्राहक ने हाथों से बर्तन फेंकना शुरू कर दिया। वहीं महिला और दुकानदार के बीच हो रहे विवाद का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह है पूरा मामला

महिला और दुकानदार में हुए विवाद का यह वायरल वीडियो Gwalior  के कोतवाली थाना क्षेत्र के पारस जी के बाड़े में स्थित बर्तन की दुकान के मालिक टाउरामचंद्र गिदवान और महिला ग्राहक के बीच का बताया जा रहा है। पता चला है कि महिला ग्राहक बर्तन की दुकान से कुछ बर्तन खरीद कर ले गई थी। लेकिन पसंद ना आने पर वह उन्हें वापस करने आई थी लेकिन दुकानदार बर्तन वापस करने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर महिला व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। छोटी सी बहस से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने महिला ग्राहक से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। हाथापाई करने से महिला इतनी आक्रोशित हो गई कि उसने दुकान के बाहर रख के बर्तनों में लात मारकर बर्तन फेंकना शुरू कर दिए। वही आसपास के दुकानदारों ने नाराज महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया इसके बाद महिला वहां से चली गई। यह वाइरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

कारम बांध लीकेज-एएनएस कंपनी का रजिस्ट्रेशन निरस्त और ब्लैक लिस्टेड, जिम्मेदार इंजीनियरों और निर्माणकर्त्ता कंपनी पर होगी कार्यवाही, 18 अगस्त को सरकार को रिपोर्ट देगा जांच दल

जिम्मेदार इंजीनियरों और निर्माणकर्त्ता कंपनी पर होगी कार्यवाही, 18 अगस्त को सरकार को रिपोर्ट देगा जांच दल
धार. कारम बांध के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही शिवराज सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। बांध निर्माण में लापरवाही पाये जाने पर डैम निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से गठित किये गये जांच दल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके बार सरकार की ओर से और भी कुछ बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
बुधवार की शाम पहुंचा जांचदल
कारम नदी पर बने बांध से पानी निकलने के बाद बुधवार की शाम 5.30 बजे सरकार द्वारा गठित एक दल बांध स्थल पर पहुंचा। जांच दल में अध्यक्ष के रूप में आशीषकुमार शामिल हुए। जो जल संसाधन विभाग में अपर सचिव है। इसके अलावा डॉ. राहुल जयसवाल, दीपक सातपुते और अनिल सिंह भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बंाध का निरीक्षण किया है। इस बीच पत्रकारों और अन्य लोगों को दूर रखा गया है।
50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टला खतरा
कारम डैम से लीकेज होने के बाद जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो डेम के कभी भी टूटने की आशंका बनी हुई थी। ऐसे में प्रशासन की टीम ने तुरंत मोेर्चा संभालते हुए डैम का पानी का खाली करने के लिये एक वैकलपिक रास्ता बनाने के काम शुरू कर दिया। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं था। ऐसे में पूरी टीम ने लगभग 50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डैम की दीवार को तोड़कर पानी बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया।
जांच दल 20 अगस्त को देगा सरकार को रिपोर्ट
जांच दल ने गंभीरता से जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट आगामी 20 अगस्त तक मप्र शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके आधार पर इंजीनियर से लेकर सभी जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में 12 अगस्त को ही यह कहा गया था कि 3 दिन में जांच होगी। ऑपरेशन को सफल करने में विभाग के अधिकारी और जिम्मेदार व्यस्त रहे। ऐसे में जांच के आदेश 15 अगस्त को जारी हो गये और 18 अगस्त बुधवार को आज जांच दल मौके पर पहुंचा है।

Generalराष्ट्रीयव्यापार

ग्वालियर में रक्षा पर्व पर रोशन बाजार, कारोबार गुलजार

ग्वालियर. बीते दो साल कोरोना के प्रकोप से रक्षाबंधन का त्योहार फीका पड़ गया था। इस बार रक्षाबंधन पर कोरोना को लेकर लोग खौफ में नहीं है, लोग बेफिक्र होकर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह है कि बाजार सुबह से रात तक रौनक हो रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को है, इसके चलते बुधवार को बाजार में जमकर भीड़ हुई। बुधवार सुबह 11 बजे से बाजारों में लोग पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर में गर्मी थी, इसके बाद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। शाम होने पर तो बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। सबसे ज्यादा भीड़ महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा बाजार, मुरार के सदर बाजार, थाटीपुर चौराहा और उपनगर ग्वालियर के हजीरा चौराहा से किला गेट पर रही। इसके अलावा मॉल में भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। भीड़ बढ़ते ही सड़कों पर जाम के हालात बने। दिन में जगह-जगह कई बार जाम लगा, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई। व्यापारियों का कहना है- इस बार रक्षाबंधन पर कारोबार पिछले साल की तुलना में बेहतर हो रहा है।

मिठाई के साथ ड्रायफ्रूट और चाकलेट की भी बढ़ी मांग
रक्षाबंधन पर मिठाई का कारोबार भी खूब होता है, लेकिन इस बार अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है। मिलावटी मावे से बनी मिठाईयों की शिकायत के चलते अब लोग ड्रायफ्रूट और चाकलेट खरीदना पसंद कर रहे हैं, इसलिए इस बार ड्रायफ्रूट और चाकलेट की भी मांग बाजार में बढ़ी है।

बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी
रक्षाबंधन पर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुधवार को सुबह से ही बाजारों में फोर्स तैनात था। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है, रात तक बाजारों में भ्रमण करेंगे। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया है, क्योंकि रक्षाबंधन पर महिलाएं ही अधिक खरीदारी करने पहुंचती हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व है, लेकिन दिन में राखी नहीं बंधेगी इसके चलते गुरुवार को दिन में भी लोग खरीदारी करने पहुंचेंगे। इसके चलते गुरुवार को भी पूरे दिन सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रहेगी।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

शादीशुदा प्रेमी ने बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी, घर किया रेप

ग्वालियर. शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लीलफोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और कुछ साल पहले युवती और प्रेमी की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया था। लेकिन 6 माह पूर्व युवती के प्रेमी ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी का पता चलते ही युवती ने प्रेमी से सारे संबंध तोड़ दिये थे। पिछले दिनों पहले प्रेमी ने उसके फोटो-वीडियो वायर करने की धमकी देकर अपने पास बुलाया और दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो प्रेमी ने शादी का वादा किया। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकर गया। इसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की। पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि साल 2020 में उसकी मुलाकात शहर में रहने वाले आयुष सोनी से हुई थी। कुछ महीनों बाद इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती और फिर प्यार हो गया था। इसी दौरान प्रेमी ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाकर टप्क्म्व् भी बना लिए। दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा थाए लेकिन 6 महीने पहले युवती को पता चला कि उसके प्रेमी ने किसी और लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद उसने अपने प्रेमी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे । 2 दिन पहले उसके पुराने प्रेमी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने कमरे पर बुलाया है । उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । जब उसने इसका विरोध किया तो प्रेमी ने उससे शादी का वादा कर दिया। युवती ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

LatestNewsराजनीतिराज्यव्यापार

जेसीआई सुरभी संस्था द्वारा ओरेंटेशन ट्रेनिंग ” GATEWAY About JCI ” का आयोजन

ग्वालियर जेसीआई सुरभि संस्था द्वारा आनलाइन जूम के माध्यम से *ट्रेनिंग Gateway About JCI का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच में जोन प्रेसिडेंट जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता उपस्थित रहे। ट्रेनर के रूप में नेशनल ट्रेनर जेसीआई सीनेटर रितिका गुप्ता उपस्थित रही। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग साधना सीजरिया द्वारा आयोजित किया गया। ट्रेनिंग में रीतिका द्वारा जेसीआई के बारे में बताया गया। सभी पोर्टफोलियो का विस्तार रूप से विवरण दिया गया। साथ ही बताया कि किस तरह से हम जेसीआई में आगे बढकर अपने व्यक्तिव का विकास कर सकते है। सभी मेंबर्स को मोटिवेट किया गया की ओर बेहतर कार्य करें अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।
कार्यक्रम संयोजिका रिचा नागरिया रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता एचजीएफ वंशिका राजवाड़े ने की एवम आभार सचिव पिंकी गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीपी नील , जेएफडी शीतल गर्ग, राखी सिजारिया, नीतू गुप्ता, आभा, आशा, दीपा, बरखा, माधुरी, रीता, रेणु जाजू, प्रिया, पूर्णिमा, सुनीता सोनी, सुषमा, हेमा , पूनम, नीतू गर्ग, प्रतिभा गुप्ता, प्रतिभा जाजू, प्रियल , ममता गुप्ता आदि।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

अवैध उत्खनन को लेकर मप्र की गरमाई राजनीति

ग्वालियर. अवैध उत्खनन के मामले पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गयी है। दरअसल शिवराज सरकार के मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन करीब पूरी तरह बन्द हो गया है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने तंज कसा और पूछा है कि मंत्री कौन से नम्बर का चश्मा पहनते हैं।

क्या है मामला
ग्वालियर चंबल का इलाका अवैध उत्खनन के लिए बदनाम हैं।  अब भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि अब ग्वालियर चंबल संभाग में अवैध उत्खनन लगभग पूरी तरीके से बंद हो गया हैं। मंत्री ने कहा कि एक दो इलाके हैं जहां अवैध उत्खनन होता भी होगा तो वहां भी विधिवत टेंडर की प्रक्रिया चल रही हैं।  दूसरे टेंडर होने के बाद वह भी पूरी तरीके से बंद हो जाएगा ।
तंज कसा नेता प्रतिपक्ष ने
ग्वालियर-चम्बल का इलाका अवैध उत्खनन के लिये बदनाम है। अब भिण्ड के प्रभारी मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने अवैध उत्खनन को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि अब ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन लगभग पूरी तरीके से बंद हो गया है। मंत्री ने कहा है कि एक दो इलाके हैं जहां अवैध उत्खनन होता भी होगा तो वहां भी विधिवत टेण्डर की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे टेण्डर होने के बाद वह भी पूरी तरीके से बंद हो जायेगा। गोविंदसिंह राजपूत के दावेप र नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह ने तंज कसा है और कहा है कि गोविंद सिंह राजपूत कौन से नम्बर का चश्मा पहनते हैं जो उन्हें अवैध उत्खनन नजर नहीं आता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मैं उन्हें चश्मा भी दूंगा और अपने साथ लेकर भी जाऊंगा और उनको दिखाऊंगा कि किस तरीके से ग्वालियर चम्बल संभाग में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी है।
आपको बता दें कि ग्वालियर चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन रोकने के लिये प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हाल ही में ग्वालियर रेंज आईजी, चम्बल रेंज के प्रभारी आईजी, सहित दोनों संभागों के कलेक्टर, एसपी, वन और राजस्व विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई है। प्रशासन सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है।

LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

भारत में 5जी का परीक्षण कामयाब रहा, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया पहला 5जी कॉल

नई दिल्ली. भारत में 5जी कॉल का परीक्षण कामयाब हुआ। इसकी टेस्टिंग केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईआईटी मद्रास में वीडियो कॉल मिलाकर की। अश्विनी वैष्णव ने कू एप पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि आईआईटी मद्रास में 5जी कॉल का कामयाब तरीके से परीक्षण किया गया है। पूरा एंड टू एंड नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।
5जी का स्ट्रक्चर भारत में विकसित
आपको बता दें कि अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा भी था कि इस साल सितम्बर -अक्टूबरि तक भारत का स्वयं का 5जी स्ट्रक्चर तैयार हो जायेगा। ऐसे में आज इसका कामयाब परीक्षण होना भारत के लिये गर्व का विषय है।