LatestNewsराजनीतिराज्यव्यापार

जेसीआई सुरभी संस्था द्वारा ओरेंटेशन ट्रेनिंग ” GATEWAY About JCI ” का आयोजन

ग्वालियर जेसीआई सुरभि संस्था द्वारा आनलाइन जूम के माध्यम से *ट्रेनिंग Gateway About JCI का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच में जोन प्रेसिडेंट जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता उपस्थित रहे। ट्रेनर के रूप में नेशनल ट्रेनर जेसीआई सीनेटर रितिका गुप्ता उपस्थित रही। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग साधना सीजरिया द्वारा आयोजित किया गया। ट्रेनिंग में रीतिका द्वारा जेसीआई के बारे में बताया गया। सभी पोर्टफोलियो का विस्तार रूप से विवरण दिया गया। साथ ही बताया कि किस तरह से हम जेसीआई में आगे बढकर अपने व्यक्तिव का विकास कर सकते है। सभी मेंबर्स को मोटिवेट किया गया की ओर बेहतर कार्य करें अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।
कार्यक्रम संयोजिका रिचा नागरिया रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता एचजीएफ वंशिका राजवाड़े ने की एवम आभार सचिव पिंकी गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीपी नील , जेएफडी शीतल गर्ग, राखी सिजारिया, नीतू गुप्ता, आभा, आशा, दीपा, बरखा, माधुरी, रीता, रेणु जाजू, प्रिया, पूर्णिमा, सुनीता सोनी, सुषमा, हेमा , पूनम, नीतू गर्ग, प्रतिभा गुप्ता, प्रतिभा जाजू, प्रियल , ममता गुप्ता आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *