Gwalior सराफाबाजार में महिला और बर्तन व्यापारी के बीच हाथापाई
ग्वालियर. सराफाबाजार स्थित बर्तन की दुकान में बर्तन व्यापारी और एक महिला ग्राहक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। जहां बर्तन व्यापारी ने ग्राहक महिला से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। जिससे महिला नाराज हो गयी और बर्तन की दुकान के बाहर रखे बर्तनों को लात मारकर गिरा दिया और इतना ही नहीं महिला ग्राहक ने हाथों से बर्तन फेंकना शुरू कर दिया। वहीं महिला और दुकानदार के बीच हो रहे विवाद का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह है पूरा मामला
महिला और दुकानदार में हुए विवाद का यह वायरल वीडियो Gwalior के कोतवाली थाना क्षेत्र के पारस जी के बाड़े में स्थित बर्तन की दुकान के मालिक टाउरामचंद्र गिदवान और महिला ग्राहक के बीच का बताया जा रहा है। पता चला है कि महिला ग्राहक बर्तन की दुकान से कुछ बर्तन खरीद कर ले गई थी। लेकिन पसंद ना आने पर वह उन्हें वापस करने आई थी लेकिन दुकानदार बर्तन वापस करने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर महिला व दुकानदार के बीच विवाद हो गया। छोटी सी बहस से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने महिला ग्राहक से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। हाथापाई करने से महिला इतनी आक्रोशित हो गई कि उसने दुकान के बाहर रख के बर्तनों में लात मारकर बर्तन फेंकना शुरू कर दिए। वही आसपास के दुकानदारों ने नाराज महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया इसके बाद महिला वहां से चली गई। यह वाइरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है।

