LatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीति

आतंक पर NIA की कार्यवाही, दाऊद इब्राहिम के गुर्गो के खिलाफ एक्शन

नई दिल्ली. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया है। दाऊद के गुर्गो पर भी जांच एजेंसी ने इनाम रखा है। NIA ने इसी वर्ष 3 फरवरी को एक FIR  दर्ज की थी। इसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को टेररिज्म, अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल सिंडिकेट, मनी लॉड्रिंग के अलावा गलत तरीके के अलावा गलत तरीके से जमीन हड़पने का आरोप है।
दाऊद के गुर्गो पर इनाम
इसके अलावा जैश और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ जुड़े होने का भी FIR  में जिक्र है। अब एनआईए ने इसी मामले में इनत माम कुख्यात आतंकवादियों पर इनाम घोषित किया है। दाऊद इब्राहिम के ऊपर 25 लाख रूपये, छोटा शकील पर 20 लाख रूपये, जबकि अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
दाऊद का अड्डा करांची में है
दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान के करांची को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। 1993 के मुंबई बम धमाके के अलावा भारत में कई आतंकी गतिविधियों के पीछे दाऊद इब्राहिम का ही हाथ है। वर्ष 2003 में यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल ने उसके ऊपर 25 मिलियन डॉलर का नाम घोषित किया था। हाफिज सईद, मौलाना समूद अजहर, सैयद सलाउद्दीन, अब्दुनल रऊफ असगर के साथ-साथ दाऊद भारत के मॉस्ट वॉटेंड आतंकियों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *