LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

कारम बांध लीकेज-एएनएस कंपनी का रजिस्ट्रेशन निरस्त और ब्लैक लिस्टेड, जिम्मेदार इंजीनियरों और निर्माणकर्त्ता कंपनी पर होगी कार्यवाही, 18 अगस्त को सरकार को रिपोर्ट देगा जांच दल

जिम्मेदार इंजीनियरों और निर्माणकर्त्ता कंपनी पर होगी कार्यवाही, 18 अगस्त को सरकार को रिपोर्ट देगा जांच दल
धार. कारम बांध के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही शिवराज सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। बांध निर्माण में लापरवाही पाये जाने पर डैम निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से गठित किये गये जांच दल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके बार सरकार की ओर से और भी कुछ बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
बुधवार की शाम पहुंचा जांचदल
कारम नदी पर बने बांध से पानी निकलने के बाद बुधवार की शाम 5.30 बजे सरकार द्वारा गठित एक दल बांध स्थल पर पहुंचा। जांच दल में अध्यक्ष के रूप में आशीषकुमार शामिल हुए। जो जल संसाधन विभाग में अपर सचिव है। इसके अलावा डॉ. राहुल जयसवाल, दीपक सातपुते और अनिल सिंह भी शामिल हुए। अधिकारियों ने बंाध का निरीक्षण किया है। इस बीच पत्रकारों और अन्य लोगों को दूर रखा गया है।
50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टला खतरा
कारम डैम से लीकेज होने के बाद जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो डेम के कभी भी टूटने की आशंका बनी हुई थी। ऐसे में प्रशासन की टीम ने तुरंत मोेर्चा संभालते हुए डैम का पानी का खाली करने के लिये एक वैकलपिक रास्ता बनाने के काम शुरू कर दिया। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं था। ऐसे में पूरी टीम ने लगभग 50 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डैम की दीवार को तोड़कर पानी बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया।
जांच दल 20 अगस्त को देगा सरकार को रिपोर्ट
जांच दल ने गंभीरता से जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट आगामी 20 अगस्त तक मप्र शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके आधार पर इंजीनियर से लेकर सभी जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में 12 अगस्त को ही यह कहा गया था कि 3 दिन में जांच होगी। ऑपरेशन को सफल करने में विभाग के अधिकारी और जिम्मेदार व्यस्त रहे। ऐसे में जांच के आदेश 15 अगस्त को जारी हो गये और 18 अगस्त बुधवार को आज जांच दल मौके पर पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *