बैजाताल पर BSF और SAF के बैंड की शानदार धुनों पर थिरके लोग

ग्वालियर “आजादी के अमृत महोत्सव” के दौरान मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का आज मोतीमहल स्थित बैजाताल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समापन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि ADGP ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा, तथा SSP अमित सांघी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस समापन समारोह में बीएसएफ एवं एसएएफ के बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनों पर अपनी प्रस्तुति दी गई, ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों ने भी देशभक्ति के गीत गा कर माहौल को उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के दौरान हर घर तिंरगा अभियान के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों की सराहना की और कार्यक्रम के अंत में एसपी ग्वालियर ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की। समापन समारोह में ग्वालियर पुलिस के समस्त एएसपी, राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवम् पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

