Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में सावन मेले की पार्किंग में दोपहिया वाहन चालकाें से 10 की जगह ले रहे 40 रुपये

ग्वालियर. फूलबाग मैदान में चल रहे सावन मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसका पर्दाफाश स्वतंत्रता दिवस पर तब हुआ, जब काफी संख्या में सैलानी मेला देखने पहुंचे। यहां जो लोग अपनी गाड़ियों से पहुंचे, उनसे मनमाने दाम पार्किंग में गाड़ियां लगवा रहे कर्मचारियों ने वसूले। दोपहिया वाहन रखने के एवज में 20 रुपये से लेकर 40 रुपये तक वसूले गए और चार पहिया वाहन चालकों से 40 से लेकर 60 रुपये तक वसूले गए। इसे लेकर कई वाहन चालकों ने यहां आपत्ति भी की, लेकिन पार्किंग में तैनात कर्मचारी बोले कि पार्किंग के लिए यही शुल्क निर्धारित है, अगर आपत्ति है तो यहां गाड़ी न रखें। जब कुछ लोगों ने सड़क पर गाड़ी लगाने की कोशिश की तो यहां ट्रैफिक बाधित हुआ, यहां मेले में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही गाड़ी नहीं लगाने दी, जबकि यहां संचालकों ने दोपहिया वाहन की पार्किंग के लिए शुल्क 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 30 रुपये निर्धारित किए हैं। अवैध वसूली का मामला सामने आने पर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

फूलबाग मैदान को नगर निगम से किराए पर लेकर कुछ लोगों ने सावन मेला लगाया है। सावन मेले में चाट की दुकानों से लेकर झूले व अन्य दुकानें तक लगी हैं। आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार के बाएं ओर पार्किंग स्थल बनाया है। स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश था, इसके चलते यहां लोग परिवार के साथ घूमने पहुंचे। जैसे ही यहां भीड़ बढ़ी तो पार्किंग में तैनात कर्मचारियों ने मनमाने दाम वसूलना शुरू कर दिए। यहां किसी दोपहिया वाहन चालक से 20 तो किसी से 30 और किसी से 40 रुपये तक वसूले। यहां लोगों ने पार्किंग शुल्क को लेकर आपत्ति भी की तो कर्मचारी बोले- संचालकों से बात करो, उन्हीं ने यह शुल्क तय किया है।

पूरी सड़क पर बिगड़ रहा ट्रैफिक
सावन मेले की वजह से पूरी सड़क पर ट्रैफिक बिगड़ रहा है। मेले के अंदर तो दुकाने लगी ही हैं, मेले के बाहर भी सड़क किनारे अवैध रूप से ठेले लग गए हैं। शाम के समय तो यहां से गाड़ियां रेंग-रेंगकर निकलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *