Latestराज्यराष्ट्रीय

मुरैना में मिलेगा सबसे सस्ता पेट्रोल, पुलिस तक जाता है इसका पैसा

मुरैना. आप सड़क के रास्ते भोपाल से दिल्ली जाते हैं तो मुरैना-धौलपुर (राजस्थान) की सीमा पर सस्ता डीजल खरीद सकते हैं। यहां सड़क किनारे गुमटियों पर डीजल-पेट्रोल बिकता है। यहां पेट्रोल पंपों के मुकाबले डीजल 10 रुपए प्रति लीटर कम दाम में मिलेगा। यही कारण है कि कई लोग यहीं से डीजल-पेट्रोल खरीदते हैं। ये खतरनाक भी है, क्योंकि सबसे ज्वलनशील पदार्थ को निकालने और खुलेआम बेचने पर आग लगने का डर रहता है। 10 दिन पहले ही यहां एक दुकान में आग लगी थी। गुमटी वालों का दावा है कि इस अवैध धंधे का पैसा पुलिस तक को जाता है।

चोरी का होता है डीजल
इस रास्ते से बड़ी संख्या में ट्रक और टैंकर गुजरते हैं। इन वाहनों में जिन कंपनियों का सामान लोड रहता है, वो अपने ड्राइवर को साढ़े चार रुपए किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान करती हैं। वैसे तो इन वाहनों का एवरेज चार से पांच किलोमीटर प्रति लीटर ही रहता है, लेकिन इन वाहनों के ड्राइवर रास्ते की दुकानों पर रुकते हैं। वाहन की टंकी से डीजल निकालकर कम कीमत पर इन गुमटियों पर बेच देते हैं। इसके बाद वाहन की टंकी में सफेद केरोसिन मिलाकर निकाले गए डीजल की भरपाई कर लेते हैं।

एक ड्राइवर 200 लीटर तक डीजल बेचता है
यह बड़े वाहन हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं। एक ड्राइवर को एक चक्कर में 200 लीटर तक का डीजल इन गुमटियों पर बेच देते हैं। यहां के दुकानदार बाजार के मुकाबले 8 से 10 रुपए प्रति लीटर कम कीमत पर खरीदते हैं। पेट्रोल पंप पर डीजल 93.78 रुपए में बिकता है तो यहां के दुकानदार 80 से 85 रुपए प्रति लीटर की दर पर खरीदते हैं। गुमटी के एक दुकानदार ने बताया कि यह कारोबार सिविल लाइन और सरायछोला थाने की पुलिस के संरक्षण में चलता है।

पुलिस ले जाती है डीजल
अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेचने वाले एक दुकानदार ने खुलासा किया कि उन्हें इस अवैध व्यापार के लिए पुलिस को पेट्रोल-डीजल से लेकर रुपए तक देने पड़ते हैं। सबसे छोटी दुकान से हर महीने 10-10 लीटर पेट्रोल-डीजल और बड़ी दुकानों से 200 से 300 लीटर डीजल पुलिस को देना पड़ता है। इसके अलावा हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक पुलिस को देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *