राष्ट्रीय

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

महंगाई पर लगाम के लिए ‘मेगा प्लान’ हो रहा तैयार, केंद्र सरकार ने मंत्रालयों से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, वाणिज्य, कृषि और वित्त मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार सभी मंत्रालयों के साथ एक संयुक्त बजट बनाकर आम जनता को राहत देने की तैयारी कर रही है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई से राहत के लिए कई अहम कदमों की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भी महंगाई पर चिंता व्यक्त की थी।

मंत्रालयों से मांगी गई रिपोर्ट
बता दें कि लाल किले से चिंता जाहिर करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से सीधे जुड़े मंत्रालयों से रिपोर्ट मांगी है। केंद्र सरकार दाल, चावल, तेल, चीनी, मसाले, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी समेत कई अन्य कमोडिटी पर जनता को राहत दे सकती है।

वित्त मंत्री ने दिया था आश्वासन
इससे पहले संसद के मानसून सत्र में भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार जल्द ही बड़े कदम उठाने वाली है। जनता को राहत देने के लिए सरकार गेंहू पर इम्पोर्ट और ड्यूटी छूट पर फैसला जल्द कर सकती है। इसके साथ ही OMSS स्कीम की समीक्षा भी कर सकती है।

सरकार जल्द उठाएगी बड़ा कदम
महंगाई सरकार के लिए बड़ी चुनौती है और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को राहत देने के लिए सरकार का ये एक बड़ा कदम हो सकता है। आम जनता को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। लाले किले से पीएम मोदी ने कहा था कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए भरसक कोशिश की। पिछले कालखंड से तुलना करें तो हमें कुछ सफलता भी मिली है, पर इतने से संतोष नहीं मान सकते। विश्व से हमारी स्थिति अच्छी है। मेरे भारतवासियों पर महंगाई का भार कम से कम हो, मुझे तो इस दिशा में और भी कदम उठाने हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

चुनाव से पहले गुंडों की घेराबंदी में लगी पुलिस

ग्वालियर. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस और प्रशासन के लिए होती है शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाना। क्योंकि इस दौरान गुंडे भी सक्रिय हो जाते हैं। अवैध शराब से लेकर अवैध हथियार की तस्करी भी बढ़ती है। यही वजह है, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लएि अब पुलिस गुंडों की घेराबंदी में लग गई है। अब गुंडों के मकानों पर बुलडोजर गरजेगा और इन पर नकेल कसने के लिए रासुका भी लगेगी। इसकी तैयारी पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी है। बीते रोज गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले गुंडे शिवम राजावत पर रासुका लगाकर उसे जेल भेज दिया गया। उपनगर ग्वालियर के भी गुंडे पर इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी है।
– गुंडों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के गुंडों की सूची थानावार तैयार की गई है। थानों से सूची बनकर एसएसपी के पास पहुंचाई गई। अब इनकी निगरानी हो रही है। पुलिस इन पर निगाह रख रही है कि आखिर इनकी बैठक किन लोगों के साथ है।
– अपराध करने वाले गुंडों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। पूर्व में अक्षया यादव हत्याकांड में शामिल आरोपित सुमित रावत के मकान पर बुलडोजर चला था। इस तरह के अपराध में जो अपराधी शामिल होंगे, उन पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
– शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले ऐसे गुंडों को चिन्हित किया गया है, जो गैंग चलाते हैं और इन लोगों की वजह से आम लोग त्रस्त हैं। ऐसे गुंडों पर रासुका लगाने और इन्हें जिलाबदर करने की तैयारी है।

बार्डर मीटिंग
जल्द ही शुरू होगी इंटरस्टेट चेकिंग: राजस्थान पुलिस के साथ ग्वालियर और चंबल अंचल के जिलों के पुलिस अधिकारियों की बार्डर मीटिंग होने जा रही है। इसमें जोन के आइजी और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। यह लोग नशे की तस्करी रोकने, अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में शामिल अपराधियों से जुड़ा डाटा साझा करेंगे।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

खंडवा. पुनासा के निकट सनावद मार्ग पर दौलतपुरा फ़ाटे के पास रात्री करीब दो बजे ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इसमें पांच युवकों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं। व्यवसायिक कार्य के सिलसिले में गुरुवार को पुनासा आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना में कार बुरी तरह पिचकने से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फाटे पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्लूजी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे। इनमें 40 वर्षीय भारत पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई है।

दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह युवकों के स्वजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है। पुनासा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

GeneralNewsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जयविलास पैलेस क्यों है खास-चांदी की ट्रेन से परोसा जाता है पेय

ग्वालियर. ऐतिहासिक जयविलास पैलेस का यह एरियल व्यू अपने आप में बेहद अहम है। इसकी खासियत यह है कि ड्रोन से 125 मीटर की ऊंचाई से खींचा गया है। यह फोटो आपके सामने पहली पेश किया जा रहा है।
क्यों खास है जयविलास पैलेस
जयविलास महल ग्वालियर में सिंधिया राजपरिवार का वर्तमान निवास स्थल ही नहीं एक भव्य संग्रहालय भी है। इस महल के 35 कमरों को संग्रहालय बना दिया गया है। इस महल का ज्यादातर हिस्सा इटेलियन स्थापत्य से प्रभावित है। इस महल का प्रसिद्ध दरबार हॉल इस महल के भव्य अतीत का गवाह है, यहां लगा हुए दो फानूसों का भार 2-2 टन का है, कहते हैं इन्हें तब टांगा गया जब 10 हाथियों को छत पर चढा कर छत की मजबूती मापी गई। इस संग्रहालय की एक और प्रसिद्ध चीज है, चांदी की रेल जिसकी पटरियां डाइनिंग टेबल पर लगी हैं और विशिष्ट दावतों में यह रेल पेय परोसती चलती है। इटली, फ्रांस, चीन तथा अन्य कई देशों की दुर्लभ कलाकृतियां यहाँ मौजूद हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

भितरवार के पलायछा घाट पर से जब्त की एलएनटी मशीन, पनडुब्बी को किया नष्ट

डबरा. रेत के अवैध उत्खनन पर माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक एलएनटी मशीन को जब्त किया है। पनडुब्बी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई भितरवार के पलायछा घाट पर की गई। इस समय एनजीटी की रोक लगी हुई है। जिस कारण रेत का कारोबार पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी डबरा एवं भितरवार अनुविभाग में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

माइनिंग विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि भितरवार के पलायछा घाट पर बड़े पैमाने पर मशीनों के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिसके चलते आज खनिज निरीक्षक राजेश कुमार गंगेले के साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी खनिज गार्ड मुनेंद्र राणा, राधे श्रीवास, सुरजीत राणा आदि पलायछा जा पहुंचे। जहां उन्हें अवैध उत्खनन करती एक एलएनटी मशीन मिली। वहीं पनडुब्बी के माध्यम से भी उत्खनन होता दिखा। तत्काल एलएनटी मशीन की सहायता से पनडुब्बी को पूरी तरह से नष्ट किया गया। एलएनटी मशीन को भितरवार थाना की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

CM शिवराज 21 अगस्त को शिक्षकों को देंगे नियुक्ति-पत्र

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अगस्त को भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसी दिन शिवपुरी जिले के पिछोर में महिला सम्मेलन होगा। साथ ही दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार के भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा।

सेवढा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अगस्त को दतिया जिले के सेवढा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शिवपुरी जिले के पोहरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। भोपाल में 22 अगस्त की शाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा।

कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा
मुख्यमंत्री चौहान ने आगामी सप्ताह भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे लोकार्पण/ शिलान्यास कार्यक्रम, लाड़ली बहना सम्मेलन और जनदर्शन के संबंध में कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संबंधित जिलों के कलेक्टरों से इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री 23 अगस्त को शहडोल जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी दिन दमोह में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

Chandrayaan-3 Lander Module Separated-प्रोपल्शन मॉडयूल से अलग हुआ विक्रम लैंडर, अब स्वयं पूरी करेगा लैंडिंग का सफर

अब लैंडर की रफ्तार धीमी की जाएगी, 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा|देश,National - Dainik Bhaskar

बाएं है विक्रम लैंडर जो अपने प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो चुका है. 

Chandrayaan-3 Lander Separation

प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होने के बाद विक्रम लैंडर गोलाकार ऑर्बिट में नहीं घूमेगा. वह 30 km x 100 km की अंडाकार ऑर्बिट में चक्कर लगाने के लिए दो बार डीऑर्बिटिंग करेगा. यानी अपनी ऊंचाई कम करेगा. साथ ही गति धीमी करेगा. इसके लिए उसके इंजनों की रेट्रोफायरिंग की जाएगी. यानी उलटी दिशा में घुमाया जाएगा.

नई दिल्ली. चन्द्रयान-3 के विक्रम लैंडर को चांद की सतह पर उतरने की अंतिम 100 किमी की यात्रा स्वयं करनी है। उसे अपने इंजनों यानी थ्रस्टर्स का उपयोग करके अपनी गति धीमी करनी है और साथ ही ऊंचाई भी कम करनी है। 17 अगस्त 2013 की दोपहर विक्रम लैंडर अपने प्रोपल्शन मॉडयूल से अलग हो गया।
अभी 18 और 20 अगस्त को होने वाले डी ऑर्बिटिंग के माध्यम से विक्रम लैंडर को 30 किमी वाले पेरील्यून और 100 किमी वाले एपोल्यून ऑर्बिट में डाला जायेगा। पेरील्यून यानी चांद की सतह से कम दूरी एपोल्यून यानी चांद की सतह से अधिक दूरी। अब तक की यात्रा प्रोपल्शन मॉड्यूल ने पूरी कराई है और इसके बाद विक्रम को बाकी दूरी स्वयं तय करनी है।

 

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

MP की 35 विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे दिग्विजय सिंह

बरखेड़ी मंदिर में गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण जी और बाबा रामदेव जी के तीर्थ क्षेत्र की 11 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा की। - Dainik Bhaskar

एमपी की 35 विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे दिग्विजय सिंह
भोपाल. सागर में पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एमपी की 35 एससी(अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित) सीटों का दौरा करेंगे। दिग्गी ने बुधवार को भोपाल जिले की बैरसिया विधानसभा से इसकी शुरूआत की। वह बैरसिया विधानसभा के बरखेड़ी देवगांव में नंगे पैर 11 किलोमीटर चले।
2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हारी हुई 66 सीटों पर दिग्विजय सिंह दौरा कर चुके हैं। इन सीटों पर कांग्रेस की ओर से दमदार और जिताऊ उम्मीदवारों के नाम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को दे चुके है। जल्द ही इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जा सकते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कार्यकर्त्ताओं को साधन और दावेदारों को एकसूत्र में बांधने का काम दिग्विजय सिंह के जिम्मे सौंपा गया है।
एससी सीटों पर निर्णायक जातियों पर फोकस
दिग्विजय सिंह ने मप्र की जिन 35 एससी सीटों पर दौरे शुरू किए हैं, उनकी जानकारी पहले से मंगा ली गई है। जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस समाज के लोगों की बहुलता है, उनको साधने के लिए भी इस दौरे में दिग्विजय खास ख्याल रखेंगे। एससी के लिए रिजर्व सीटों पर जातिवार वोटर्स की जानकारी मंगाई गई है। ओबीसी और सामान्य वर्ग के प्रभाव वाली जातियों के देवस्थानों पर दिग्विजय सिंह पूजा-अर्चना व परिक्रमा करेंगे।
अब जानिए दलितों के लिए रिजर्व सीटों पर किस दल की क्या स्थिति
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में से 2018 के चुनाव में 18 कांग्रेस और 17 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। डेढ़ दशक पहले दलित वोटर्स मूल रूप से कांग्रेस का माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह वोटर शिफ्ट होता गया और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा। अब एमपी की सत्ता में वापस लौटने के लिए कांग्रेस फिर से दलित वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को जीतने की रणनीति बनाने में जुट गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

100 शहरों में दौड़ेगी पीएम ई-बस विश्वकर्मा योजना को मिली मंजूरी-मोदी कैबिनेट का फैसला

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। कैबिनेट ने पीएम ई-बस सेवा और विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है। 57 हजार 613 करोड़ रूपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेगी। इन बसों का ट्रायल देश के 100 शहरों में होगा। कैबिनेट की बैठक में लिये इन फैसलों के बारे में बताते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गयी है। इस योजना 57 हजार 613 करोड़ रूपये की है।
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत लोगों के पारंपरिक कौशल को आर्थिक मदद दी जायेगी। इस योजना के तहत तय शर्तो के तहत एक लाख रूपये तक का कर्ज मुहैया कराया जायेगा।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न, विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर मंथन हुआ

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे। इस दौरान आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और खास तौर मध्य प्रदेश चुनाव पर चर्चा हुई। सीईसी के सदस्यों ने इस बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

इन श्रेणी में बांटी गईं सीटें

एक श्रेणी =जहां जीत मिली
बी श्रेणी =  एक या दो बार हार मिली
सी श्रेणी = लगातार दो हार मिली
डी श्रेणी = कभी जीत नहीं मिली

चुनावी रणनीति पर चर्चा
बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (केंद्रीय चुनाव समिति) चुनावी रणनीति और फैसले लेने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है। आम तौर पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होती है, लेकिन इस साल पार्टी ने काफी पहले से ही तैयारी शुरु कर दी है। खास तौर पर कर्नाटक में मिली हार के बाद बीजेपी, मध्य प्रदेश में कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

साल के अंत में चुनाव
ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस साल के अंत तक यानी नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने की उम्मीद है। इनमें से छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विपक्ष शासित राज्य हैं और बीजेपी यहां जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी। उधर, मध्य प्रदेश में भी जीत आसान नहीं दिख रही। इसके कुछ ही महीनों बाद लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में अगर विधानसभा चुनावों में विपक्ष को जीत मिली, तो इसका असर लोकसभा चुनावों पर भी इसका असर दिख सकता है।