Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न, विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर मंथन हुआ

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे। इस दौरान आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और खास तौर मध्य प्रदेश चुनाव पर चर्चा हुई। सीईसी के सदस्यों ने इस बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

इन श्रेणी में बांटी गईं सीटें

एक श्रेणी =जहां जीत मिली
बी श्रेणी =  एक या दो बार हार मिली
सी श्रेणी = लगातार दो हार मिली
डी श्रेणी = कभी जीत नहीं मिली

चुनावी रणनीति पर चर्चा
बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (केंद्रीय चुनाव समिति) चुनावी रणनीति और फैसले लेने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है। आम तौर पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होती है, लेकिन इस साल पार्टी ने काफी पहले से ही तैयारी शुरु कर दी है। खास तौर पर कर्नाटक में मिली हार के बाद बीजेपी, मध्य प्रदेश में कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

साल के अंत में चुनाव
ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस साल के अंत तक यानी नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने की उम्मीद है। इनमें से छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विपक्ष शासित राज्य हैं और बीजेपी यहां जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी। उधर, मध्य प्रदेश में भी जीत आसान नहीं दिख रही। इसके कुछ ही महीनों बाद लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में अगर विधानसभा चुनावों में विपक्ष को जीत मिली, तो इसका असर लोकसभा चुनावों पर भी इसका असर दिख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *