अपहृत बच्ची 232 किमी दूर कासगंज में मिली, 2 दिन में 2000 CCTV खंगाले तब मिली कामयाबी, आरोपी महिला बोली बेटी के बच्चे नहीं
ग्वालियर. 16 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 के रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) से अपहृत 3 वर्षीय की बच्ची को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्वालियर से 232 किमी दूर कासगंज यूपी से ग्वालियर जीआरपी ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे बच्ची को बरामद कर सकुषल उसकी मां के पास पहुंचा दिया है। इस बीच पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बच्ची को तलाश में ग्वालियर से आगरा और ग्वालियर से झांसी के बीच लगभग 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये हैं।
पुलिस लोकेशन ट्रैस करते हुए पहुंची कासगंज
पुलिस को कामयाबी सबसे पहले मिले ग्वालियर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से मिली है। फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जाने वाले युवक की पहचान होते ही पुलिस उसकी साइट पर पहुंची तो पता लगा िकवह अपनी एक उम्रदराज महिला साथी के साथ गायब है। इसके बाद महिला का पता लगा और जीआरपी की टीम लोकेशन ट्रैस करते हुए सिरोली कासगंज पहुंच गयी और मामले का खुलासा किया। महिला आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसकी बेटी की शादी को 10 साल हो गये है। इसके बाद भी उसके कोई बच्चा नहीं है। बेटी के बच्चे के लालच में अपहरण किया।
दो हजार से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले
ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, डबरा, दतिया व झांसी जीआरपी पुलिस की मदद से ग्वालियर जीआरपी की 7 सदस्य की टीम ने 2000 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाल लिए। इन CCTV कैमरे के फुटेज से बहुत राहत मिली है।पुलिस को यह तो पता लगा था कि बच्ची को आगरा-मथुरा की ओर ले जाया गया था। इसके बाद पुलिस ने इसी दिशा में काम किया और कामयाबी मिली।