VISM ग्रुप में शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षको का हुआ सम्मान
शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो राष्ट्र की आत्मा को आकार देती है – प्रो. राज कुमार आचार्य
ग्वालियर। भारतीय परंपरा में गुरु को सदैव ईश्वर के तुल्य माना गया है। “गुरुब्र्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः” के इस शाश्वत सत्य को आत्मसात करते हुए VISM ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में शिक्षक सम्मान समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राज कुमार आचार्य, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार सगर, कमांडेंट 2Bn बटालियन और निरंजन शर्मा, एसपी. लोकायुक्त उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती सरस्वती के पूजन से हुआ। इस समारोह में ग्वालियर, डबरा, भितरवार, पिछोर, शिवपुरी एवं ग्वालियर चम्बल संभाग के विद्यालयों के 50 से अधिक प्राचार्य एवं शिक्षकों को शाॅल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि “शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो राष्ट्र के नव निर्माण एवं नवचार में सहयोग करतेे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम न होकर जीवन-मूल्य, संस्कृति और कर्तव्यनिष्ठा का सफर है। आज के युग में आवश्यक है कि हम शिक्षा को शोध, नवाचार और नैतिक आदर्शों से जोड़ें।” तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार सगर ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु को सदैव उच्चतम स्थान दिया गया है। गुरु ही वह प्रकाशस्तंभ है जो अंधकार से ज्ञान के आलोक की ओर मार्गदर्शन करता है। मा सिर्फ बच्चे को जन्म देती है, पर शिक्षक ही मात्र एक ऐसा व्यक्ति है जो बच्चें के जीवन को सार्थक बनाता है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि निरंजन शर्मा, एस.पी. लोकायुक्त ने व्हीआईएसएम ग्रुप की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि व्हीआईएसएम वर्तमान पीढी को भारत की शक्ति बनाने की दशा में उत्कर्ष कार्य कर रहा है । उन्होंने विद्यार्थियों से सायबर क्राईम, नशा मुक्त भारत और अपराध से दूर रहने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने शिक्षको के महत्व को रेखाकिंत किया और कहा कि उनके कंधे पर देश के विकास का जो भार है उसका निर्वाहन वो अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारी से करें। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने विद्यार्थियों को बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके ही अपने परिवार, समाज और देश का विकास कर सकते है। उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से देश के नव निर्माण में सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।