मप्र छत्तीसगढ़अंतरराष्ट्रीय

नेपाल की कमान संभालेगी सुशीला कार्की , जेन-जेड के फेवरेट बालेन शाह ने नहीं दिखायी दिलचस्पी

काठमांडू. नेपाल की राजनीति में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। हिंसा और सत्ता संकट के बीच अब देश की कमान कौन संभालेगा। इसे लेकर जेन-जेड आन्दोलनकारियों ने वर्चुअल बैठक बुलाई गयी। इस ऑनलाइन सभा में 5 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया और सबसे अधिक समर्थन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को मिला है।
सही जवाब नहीं दिया बालेन शाह ने
काठमांडू के मेयर बालेन शाह जिन्हें अभी तक जेन-जेड का पोस्टर लीडर माना जाता रहा है। उन्होंने युवाओं की अपील का कोई जवाब नहीं दिया। एक प्रतिनिधि ने कहा है कि उन्होंने हमारी कॉल नहीं उठाई। चर्चा फिर दूसरे नामों की ओर चली गयी। सबसे ज्यादा समर्थन सुशीला कार्की को मिला है।
कौन हैं सुशीला कार्की
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश है। जिन्होंने 2016 में पद संभाला था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत शिक्षक के रूप में की और बाद सुप्रीम कोर्ट की जज बनी। कार्की भ्रष्टाचार मामलों में बेखौफ और सख्त रूख के लिये जानी जाती है। वह 2006 में संवैधानिक मसौदा समिति की सदस्य भी रह चुकी है। 2009 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट की एड-हॉक जज नियुक्त किया गया और 2010 में स्थाई जज बना दिया गया। 2016 में उन्होंनें पहले कार्यवाहक और फिर स्थाई मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद संभाला। उन्होंने बीएचयू, वाराणसी से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। उनकी नियुक्ति नेपाल में महिलाओं के लिये समानता और संवैधानिक अधिकारी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *