जलमग्न ललियापुरा में जलस्तर घटने लगा पानी पर घर लौटने लगे परिवार, बीमारी फैलने का खतरा

ग्वालियर. अलापुर बांध के गेट नहीं खोलने की वजह से ललियापुर जलमग्न हा गया था इस कारण रहवासी पलायन कर गये थे। जैसे ललियापुर में पानी उतारना शुरू हो लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। जनजीवचन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। इलाके में पानी लगातार काम हो रहा है। वह घर का सामान धूप में सुखा रहे है। नगरनिगम ब्लीचिंग पावडर डाल रहे है। हालांकि कीचड और सीलन की बद्बू से जल्दी राहतनहीं मिलेगी।
वर्षा और जलभराव की वजह से 5 दिन पहले ललियापुरा से 85 परिवारों से अधिक परिवारों ने पलायन किया था। इनके घरों में पानी घुस गया था। इनमें से कई को बचावदल ने बाहर निकाला। इन परिवारों ने सिथौली के पास पुलि के दूसरी ओर कुछ समय पहले मकान बना लये है। यहां कुछ भूखंड अभी भी खाली है। इसके बगल से मुरार नदी निकलती है। इसी नदी पर आगे अलापुर बांध बना है।

अलापुर बांध के गेट नहीं खुलने वजह से भरा ललियापुरा में पानी
तेज वर्षा की वजह अलापुर बांध का जलस्तर एकदम बढ़ता चला गया। इस जल संसाधन विभाग ने बांध के गेट नहीं खोले। इस वजह से ललियापुरा में पानी भर गया। वैसे आपकी जानकारी के लिये बताना उचित होगा यह अवैध बस्ती है और कई मकान तो सरकारी जगह में बनाये गये है। लेकन ललियाुपरा में पानी भरने से घरों में पानी भर गया जिससे लोगों को पलायन करना पड़ा। हालांकि इन हालातों को देखते हुए बाद मे ंबोध के गेट खोले गये। आपको बता दें कि कारण हबीपुरा समेत आसपास के इलाके में महिनेभर पहले जल भराव शुरू हो गया था।

